10 Best indian Movies of 2022 – Ekarwaan

साल 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ ठीक कुछ खराब रहा. मगर दक्षिण भारतीय सिनेमा के लिए स्वर्णिम साल रहा. KFG: Chapter2, Vikram और RRR जैसी फिल्मो ने भारतीय बॉक्स ऑफिस खिड़की पर जोरदार धमाका किया. मगर बॉलीवुड सिनेमा कुछ गिरता कुछ उठता सा दिखाई दिया. जहां एक ओर रणबीर कपूर की ” ब्रह्मास्त्र ” जैसी फिल्मो ने बॉलीवुड की लाज बचाए रखी, वहीँ दूसरी ओर आमिर खान की ” लाल सिंह चड्ढा ” जैसी अच्छी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर फ्लॉप साबित हुई.

इन बॉक्स ऑफिस के आकड़ो के इतर अगर हम देखे तो पिछले साल कई सारी ऐसी फिल्मे भी थी जो कलेक्शन में कम रही मगर क्रिटिक्स और दर्शको ने उन्हें सराहा. वही कई फिल्मे ऐसी भी थी जो सिनेमाहाल में रिलीज़ ना होकर अलग अलग ott प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई. तो दोस्तों आज ekarwaan लाया है आपके लिए 2022 की 10 Best Bollywood Movies की लिस्ट. जिसमे फिल्मो को उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से नही बल्कि उनकी कवालीटी के बदोलत इस श्रेणी में रखा है.

10 Best indian Movies of 2022

10. An Action Hero

आयुष्मान खुर्राना की फिल्म ” An Action Hero ” भले ही दर्शको को सिनेमाहाल तक लाने में नाकामयाब रही. मगर चंद लोगो ने यह फिल्म देखी. उन्होंने इसकी तारीफ ही की. एक अलग तरह की एक्शन फिल्म. जिसमे हीरो ( आयुष्मान खुर्राना ) भाग रहा है और एक विलन ( जयदीप अहलावत ) उसका पीछा कर रहा है. इसी बीच कई सारे जोक्स आ रहे है, बॉलीवुड फिल्मो पर कटाक्ष किया जा रहा है, एक्शन हो रहा है और कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग दिख रही है. इस फिल्म के नहीं चलने का कारण शायद इसकी पुअर मार्केटिंग है. शायद फिल्म के मेकर्स को भरोसा ही नही था की यह लोगो को पसंद आएगी भी या नही. मगर जब लोगो ने इसे देखा ” मुख्यत Netflix पर आने के बाद ” तो लोगो के इसकी खूब तारीफ की.

आयुष्मान खुर्राना की फिल्म ” An Action Hero ” फिल्म का रिव्यु यहाँ पढ़ सकते है – An Action Hero Movie ( 2022 ) Review In Hindi 

09. vikram Vedha

विक्रम वेधा भी पिछले साल आई उन बेहतरीन फिल्मो में से एक है जो अच्छी होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नही कर सकी. ऋतिक रोशन का चार्म, सैफ अली खान की एक्टिंग, शानदार एक्शन, जबर बैकग्राउंड म्यूजिक, बेहतरीन कहानी सब कुछ था इस फिल्म में. मगर फिर भी यह फिल्म फ्लॉप हो गयी. और इसका सबसे बड़ा कारण था इसका ओरिजिनल ना होना. जिन फिल्म मेकर्स ने तमिल में सबसे पहले विक्रम वेधा बनाई थी, जिसमे मुख्य किरदार R.माधवन और विजय सेथुपत्ति ने निभाया था, उन्होंने ने ही इस फिल्म का बॉलीवुड रीमेक वर्शन बनाया. फिल्म रिलीज़ होने के बावजूद क्रिटिक्स और दर्शको ने इसकी तारीफ की मगर इसकी ओरिजिनल फिल्म लगभग सभी लोग देख चुके थे, इस कारण लोगो ने इस फिल्म को सिनेमाहाल में जाकर देखना उच्चित नही समझा. और शायद एक सुपरहिट फिल्म का रीमेक बनाना ही इसके मेकर्स की सबसे बड़ी गलती थी. बाकी फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग शानदार थी, एक्शन जबरदस्त था, कहानी हमेशा की तरह धांसू थी और तो और कई लोगो ने इसे ओरिजिनल से भी ज्यादा अच्छी बताया था.

08. Gangubai Kathiawadi

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक ” संजय लीला भंसाली ” कोई फिल्म बनाई और उसमे बेहतरीन गाने, बेहतरीन सेट डिजाईन, खुबसूरत डांस, जानदार डायलॉग न हो, सवाल ही खड़ा नही होता. अलिया भट्ट अभिनीत ” गंगुबाई काठीआवडी ” पिछले साल आई बॉलीवुड की उन चंद फिल्मो में से एक है जिसने बॉक्स ऑफिस खिड़की पर बेहतरीन काम किया. फिल्म को क्रिटिक्स ने तो सराहा ही साथ ही दर्शको ने भी इसे पसंद किया. इस फिल्म का बेहतरीन म्यूजिक, अलिया भट्ट की शानदार एक्टिंग और निर्देशक का बेहतरीन विज़न इस फिल्म को सफल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु थे. मगर जैसा की संजय लीला भंसाली की करीब करीब सभी फिल्मो में होता है की वो अपने किरदार, परिस्थिथितो को इतना ज्यादा ड्रामेटिक बना देते है की वो थोड़े नीरस से लगने लगते है.

07. Laal Singh Chaddha

इस फिल्म के फ्लॉप होने का सबसे बड़ा कारण था इस फिल्म के विरुद्ध बहुत ज्यादा नेगेटिविटी होना. फिल्म के रिलीज़ होने से पहले यहाँ तक की फिल्म के आने की खबरों से ही कुछ झूठे दल्ले लोगो द्वारा इस फिल्म को नीचा दिखाया गया. और शायद वो इसमें कामयाब भी रहे. ” लाल सिंह चड्ढा ” टिकट खिड़की पर सूनी रही. भले ही फिल्म में बहुत ही ज्यादा खुबसूरत म्यूजिक हो, भले ही फिल्म में अच्छी कहानी हो, भले ही फिल्म में दिल से जुड़ जाने वाले इमोशन हो मगर फिर भी यह फिल्म फ्लॉप रही. शायद इस फिल्म के फ्लॉप होने का एक कारण यह भी था जो विक्रम वेधा का था. रीमेक होना. क्योकि लाल सिंह चड्ढा जिस फिल्म ” Forrest Gump ” का रीमेक थी वो फिल्म सिनेमा इतिहास की कल्ट फिल्म मानी जाती है और बहुत सारे लोगो ने वो फिल्म देखी थी. शायद एक कारण फिल्म का स्लो होना भी हो सकता है. मगर मैं यह जरुर कहना चाहूँगा की अगर आपने यह फिल्म अभी तक नही देखी तो एक बार जरुर देखे. आराम से. सुकून से. लाल सिंह चड्ढा की जर्नी में खो जाए. बहुत ही खुबसूरत अनुभव होगा.

06. Gehraiyaan

” गहराइयाँ ” मेरे लिए बहुत ज्यादा असरदार फिल्म थी. इस फिल्म की कहानी इसकी सबसे बड़ी विशेषता थी. फिल्म में फिडेलिटी, चाइल्ड ट्रौमा पर बात की गयी है. की आखिर लोगो के रिश्ते कभी कभी क्यों सही नही रह पाते. शायद जो रिश्ते बहार से अच्छे संभले हुए दिख रहे हो वो ऐसे ना हो. ” गहराइयां ” एक बहुत ही अच्छी फिल्म है. इसके गाने अच्छे है, कहानी शानदार है, दीपिका पादुकोण की तारीफ के काबिल एक्टिंग है और शकुन बत्रा का बेहतरीन निर्देशन इस फिल्म को साल 2022 की बेहतरीन फिल्मो में शामिल करता है. इस फिल्म की एक्टिंग वाला दर्शय मुझे बहुत ज्यादा पसंद है.

05. Jalsa

” जलसा “. ओ माई गॉड. कितनी बेहतरीन फिल्म थी. बहुत ज्यादा सीरियस फिल्म. उससे भी धांसू विद्या बालन और शेफाली शाह की एक्टिंग. उससे भी बेहतरीन इस फिल्म की स्टोरी. जलसा पिछले साल अमेज़न प्राइम पर आई थी. इंसान के अच्छे बुरे के बीच के महीन से धागे को यह बड़ी ही गहराई से फिल्म में बताती है. की एक ही इंसान अलग अलग परिस्थिति में कैसे अलग अलग व्यवहार करने लगता है. शायद यह फिल्म बताती है की इंसान द्वारा लिए गए कुछ एक्शन मज़बूरी में भी लिए जा सकते है. इन एक्शन से उनकी पर्सनालिटी को नापा नही जाना चाहिए. यह एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है जिसे आपको जरुर देखना चाहिए.

04. Kantara

कन्नड़ सिनेमा की वो फिल्म जो पहले सिर्फ एक राज्य तक सिमित थी. मगर जैसे जैसे लोगो ने इसे देखा. इसकी खूब तारीफ हुई. और इसकी पहली रिलीज़ के बाद यह कई और राज्यों शहरो में रिलीज़ हुई. और खूब तारीफ बटोरी. इस फिल्म के क्लाइमेक्स को सिनेमा इतिहास के One of Best Climax के रूप में बताया गया. जिस तरह फिल्म में क्लाइमेक्स में पूरी फिल्म, जो कहीं सीरियस होती है, कहीं कॉमेडी है, अंत में जाकर जब अपने निष्कर्ष पर पहुचती है. वो इस फिल्म को एक महान फिल्म बना देता है. जंगल सरक्षण जैसे मुद्दे को बहुत ही उम्दा तरीके से इस फिल्म में दिखाया गया. इस फिल्म में हॉरर है, कॉमेडी है, ड्रामा है, एक्शन है, धांसू एक्टिंग है और बहुत सही कहानी है.

03. Vikram

विक्रम फिल्म की खासियत है इस फिल्म की स्टार कास्ट. कमल हसन, विजय सेठुपत्ति, फहाद फ़ाज़िल. और in बड़े एक्टर्स को कहानी में इस कदर पिरोना की किसी का भी किरदार कम या ज्यादा नही लगे. साथ ही फिल्म में अनिरुद्ध का बहुत ही धांसू म्यूजिक फिल्म को बना देता है और भी धांसू. फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज इससे पहले कई और बेहतरीन एक्शन फिल्मे बना चुके. जैसे कैथी और मास्टर. उनकी फिल्मो में एक्शन होता है, अच्छी और ग्रिप्पिंग कहानी होती है, क्राइम ड्रामा होता है. विक्रम पिछले साल आई बेस्ट फिल्मो में से एक है. और काफी समय बाद मैंने कमल हसन की कोई फिल्म देखी.

02. Badhaai Do

” बधाई दो ” LGBTQ जैसे गंभीर विषय पर बहुत ही संजीदा मगर मजेदार तरीके से बात करती है. मजेदार इसीलिए की फिल्म कॉमेडी जोनर की फिल्म है. कुछ एडल्ट कॉमेडी है, कुछ नही. मगर कहीं भी कॉमेडी उबाऊ या ज्यादा गयी, ऐसा नही लगता. साथ ही फिल्म ऐसे विषय पर कहीं कहीं खुल कर अच्छे तरीके से बात करती है. इसका पूरा श्रेय इसके लेखको को देना चाहिए. फिल्म कहीं भी फूहड़ता को छूती नही है. बजाय की यह सिनेमा की विधा को दर्शाते हुए बहुत कह जाती है. साथ ही फिल्म में अच्छे गाने है जिनमे म्यूजिक दिया है अमित त्रिवेदी ने.

01. RRR

सही बात बताऊ तो आर.आर.आर. पहली बार मुझे बहुत ज्यादा नही मगर अच्छी लगी थी. क्योकि इसके सेकंड हाफ से मुझे कुछ शिकायते थी. मगर जब मैंने इसे दूसरी बार देखा, फिर तीसरी बार, फिर चोथी बार. तो शिकायते कम होने लगी और इसके लिए प्यार और ज्यादा बढ़ने लगा. दरअसल मेरा मानना है की फिल्मे लोगो को मनोरंजन प्रदान करने के लिए है. और अगर उनमे कुछ अच्छा मेसेज या समाज का दुनिया का कोई रूप दिखाया जाता है तो और भी ज्यादा बढ़िया. मगर कभी कभी कुछ फिल्मे मनोरंजन से ज्यादा और बाकी चीजों पर ध्यान देने लगती है जिस कारण वो बोरिंग हो जाती है. मगर राजामौली जानते है की किस तरह लोगो को एक फुल मॉस एक्शन मूवी के द्वारा मनोरंजित किया जाए और एक अच्छी कहानी भी बताई जाए.

RRR में वो सब कुछ है जो एक फिल्म को साल की बेस्ट फिल्म बनाये. इसमें एक्शन है, एक्टर्स के One of The Best Intro है, मेरी ज़िन्दगी का सबसे धांसू प्री इंटरवल सीन है, साथ ही शानदार म्यूजिक है, अच्छी कहानी है जिसमे भारत की पौराणिकता को भी बढ़िया तरीके से पिरोया गया है. यह फिल्म मैंने मेरे दोस्तों को दिखाई, उन्हें बहुत पसंद आई. मेरे माता-पिता को दिखाई, उन्हें बहुत पसंद आई, बाकी उ सभी लोगो को दिखाई जिन्होंने यह फिल्म नही देखी थी, उन सभी को बहुत मजा आया. तो दोस्तों RRR पिछले साल की सबसे बेस्ट फिल्म है मेरे अनुसार.

तो दोस्तों यह थी मेरी 2022 की पसंदीदा फिल्मो की लिस्ट. भले ही इस लिस्ट में कई और फिल्म नही है जो इस लिस्ट में आने लायक थी. क्योकि कई फिल्मे मैंने देखी नही. तो दोस्तों आप भी अपनी पसंदीदा फिल्मे कमेंट में लिखकर बता सकते है जो आपको 2022 में बहुत पसंद आई थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.