10 BIGGEST BOLLYWOOD FLOP OF 2024 : साल 2024 क्या वाकई में बॉलीवुड के लिए सबसे खराब साल रहा ? …आइये जानते है.

10 BIGGEST BOLLYWOOD FLOP OF 2024 : दोस्तों क्या आपको भी लगता है की साल 2024 बॉलीवुड फिल्मों के लिए सबसे बुरा साल रहा है ? क्योकि इस साल कई सारी मतलब की ढेर सारी बुरी फिल्में आई जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई, साथ ही साथ इन फिल्मों ने बॉलीवुड के ख़राब चल रहे दिनों में आग में घी डालने जैसा काम किया है. कुछ फिल्में ऐसी भी थी जो अच्छी थी मगर लोगो का ध्यान नही खींच पाने के कारण ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई.

अलिया भट्ट की जिगरा, अजय देवगन की मैदान, विजय सेतुपति की मेरी क्रिसमस और ऋतिक रोशन की फाइटर जैसी कुछ ऐसी फिल्में थी जो अच्छी मगर फिर भी दर्शको को सिनेमाहाल तक खीचने में नाकाम रही. शायद कमजोर मार्केटिंग और दर्शको का साउथ की फिल्मों की तरह ज्यादा झुकाव होने के कारण बॉलीवुड कुछ अच्छी फ़िल्में भी नहीं चल पाई.

मगर यह साल इसलिए भी बॉलीवुड सिनेमा के लिए बुरा है क्योंकि इस साल जो कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. उन फिल्मों की Quality बहुत ही नीचे स्तर की थी. जिन्हे सिर्फ दर्शकों ने इसलिए देखा की या तो उनमे कोई बॉलीवुड के बड़े सितारे थे, या वो फ़िल्में फ्रेंचाइज़ी का भाग थी. इन फिल्मों में भूल भूलेयान 3 और सिंघम अगेन जैसी नीचे स्तर की फ़िल्में है जो सिर्फ उनकी मार्केटिंग के कारण चल गयी. इनके अलावा इस साल की सुपर ब्लाकबस्टर फिल्म स्त्री 2 के चलने का कारण था की इसका पहला भाग बहुत बढ़िया था. बाकी स्त्री 2 अपने आप में एक कमजोर फिल्म है.

तो दोस्तों इस साल की 10 ऐसी फ्लॉप फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिनकी या तो स्क्रिप्ट कमजोर थी, या उनकी मार्किर्टिंग इतनी कमजोर रही की दर्शकों को सिनेमाहाल तक नहीं खींच पाई.

तो आइये बात करते है 10 BIGGEST BOLLYWOOD FLOP OF 2024 के बारे में.

10 BIGGEST BOLLYWOOD FLOP OF 2024 by ekarwaan

10 BIGGEST BOLLYWOOD FLOP OF 2024

छोटे मियाँ बड़े मियाँ

इस फिल्म की बड़ी स्टारकास्ट जिसमे अक्षय कुमार, टाइगर श्रोफ, मिस यूनिवर्स मानुषी चिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फिल्म को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाए. साथ ही इस फिल्म का बड़ा बजट, फिल्म की ग्रैंड लोकेशनस, बड़े स्तर के एक्शन और बड़ी मार्केटिंग भी इस फिल्म को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाए. आखिर ऐसा क्यों ?

इस फिल्म के फ्लॉप होने के पीछे ही सबसे बड़ा कारण पैसा है. बॉलीवुड हमेशा से ही इस प्रकार की गलतियां करता आया है. जहाँ सिर्फ पैसा फेका जाता है. पैसे के लिए फिल्म बनाई जाती है. जिस कारण फिल्म के क्राफ्ट, उसकी कहानी पर काम नही किया जाता है. छोटे मियाँ बड़े मियाँ फिल्म के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक दम बकवास स्टोरी, एक्टर्स की बकवास एक्टिंग और बेहद नीचे स्टार की फिल्म मेकिंग की वजह से यह फिल्म फ्लॉप हुई.

तो इस फिल्म से बॉलीवुड के अन्य फिल्म प्रोडूसरस और निर्देशकों को लेनी चाहिए की सिनेमा एक कला है. जिसे अच्छे से तराशा जाना चाहिए तब एक बेहतर प्रोडक्ट निकलकर आता है.

350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 100 करोड़ की कमाई की.

जिगरा

एक अच्छी फिल्म. मगर फिर भी फ्लॉप हो गयी. अगर आप फिल्म को देखे बिना अनुमान लगाओगे की फिल्म फ्लॉप क्यों हुई तो आप सही नहीं रहोगे. फिल्म देखकर ही पता चल सकता है की फिल्म फ्लॉप क्यों हुई. क्योकि जिगरा एक ख़ास तरह की ऑडियंस के लिए है. इसकी धीमी गति, डार्कनेस , इसका सीरियस होना इसे बाकी फिल्मों से अलग बनाता है. जिसे शायद बहुत कम दर्शक ही देखना पसंद करते. या यूं कहे की अच्छे सिनेमा को देखने वाले दर्शक ही इसे देखना पसंद करते. और उन दर्शको की संख्या कम है. इस कारण यह फिल्म बाकी के दर्शको का ध्यान खीचने में असफल रही.

अगर इस फिल्म की मार्केटिंग पर और ज्यादा ध्यान दिया जाता और साथ ही इस फिल्म को थोडा मासी बनाया जाता है तो शायद यह एक हिट फिल्म साबित होती. क्योकि इस फिल्म का ट्रेलर अच्छा था. जिसमे भाई बहन के प्यार और एक्शन को बखूबी दिखाया गया था. मगर फिल्म धीमी होने के कारण ये दोनों खूबियाँ धीमी गति से दिखाती है. जिस कारण यह कुछ दर्शको को बोरिंग लगी. इस कारण इस फिल्म की उतनी प्रशंसा नहीं हुई जितनी हो सकती थी. और यही कुछ कारण है इस फिल्म के फ्लॉप होने के.

अलिया भट्ट की जिगरा ने बॉक्सऑफिस पर सिर्फ 30 करोड़ की कमाई की.

क्रेक

क्रेक मिश्रण है स्क्विड गेम्स और मेड मेक्स फुरी रोड की. जिसमे बॉलीवुड के दो सेक्सी बॉयज विद्युत् जामवाल और अर्जुन रामपाल है. दोनों के मसल्स जितने पावरफुल है दोनों की एक्टिंग उतनी ही फिस्सड्डी है. और उससे भी ज्यादा इस फिल्म की स्टोरी और डायरेक्शन है. ठीक है आप सोच रहे है कुछ बड़ा. की एक ऐसी फिल्म बनाई जाई जिसमे चेस सीक्वेंस हो, जिसमे मेड मेक्स फुरी रोड की तरह एक्शन हो. मगर सोचने से ही फिल्म बनती तो बड़े मियाँ छोटे मियाँ इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म होती.

तो दोस्तों इस साल आई क्रेक एक फ्लॉप फिल्म रही. जिससे शायद बहुत लोगो को कुछ ख़ास उम्मीद भी नहीं थी.

भईया जी

मनोज वाजपेयी हम सबके पसंदीदा एक्टर जिनकी हमने गैंग्स ऑफ़ वासेयपुर, सत्या जैसी फिल्में खूब देखी है. मगर क्या आपने उनकी इस साल आई फिल्म ” भैया जी ” देखी.

नहीं ना. मैंने भी नहीं देखी. क्योकि इस फिल्म में देखने का कुछ ऐसा था ही नही की इस फिल्म को देखा जाए. यहाँ तक की मनोज वाजपेयी की एक्टिंग भी नही थी की चलो उसके लिए ही यह फिल्म देख ली जाए. गैंग्स ऑफ़ वासेयपुर, मिर्ज़ापुर जैसी सीरीज के किसी पात्र की चीप कहानी लगती है भईयां जी. इसी कारण ना तो यह फिल्म दर्शको को पसंद आई और ना ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल कर पाई.

मनोज वाजपेयी की 100वी फिल्म है यह

मैदान

अजय देवगन की मैदान को हिट होना चाहिए था. करीब 150 करोड़ में बनी मैदान भारत के फुटबाल के साथ कैसे रिश्ते है, पर बनी फिल्म है. जिसमे अजय देवगन ने फुटबाल कोच का किरदार निभाया है. फुटबाल के बेहतरीन दर्शयो, शानदार क्लाइमेक्स और अच्छा स्क्रीनप्ले होने के बावजूद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. अगर यह फिल्म हिट होती तो यह लापता लेडीज जैसी उन चुन्निदा फिल्मों में से एक होती जो अच्छी भी है और हिट भी.

मगर अफ़सोस ऐसा नहीं हुआ. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 50 करोड़ की ही कमाई है. शायद इस फिल्म की मार्केटिंग का कमजोर होना इस फिल्म के फ्लॉप होने के पीछे का कारण है.

मैदान को आप ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर देख सकते है.

योधा

सिद्धार्थ मल्होत्रा की योधा भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण इस फिल्म का टिपिकल होना. इसकी स्टोरी टिपिकल, इसके डायलॉग, इसका क्लाइमेक्स और इस फिल्म का क्राफ्ट टिपिकल होने के कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. सिद्धार्थ मल्होत्रा की 2021 में आई फिल्म ” शेरशाह ” के हिट होने के बाद इस फिल्म से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद थी.

मगर फिल्म में ऐसा लगता है जैसे फिल्म में देशभक्ति नहीं , बल्कि देशभक्ति में फिल्म हो. यही कारण है की मैंने इस फिल्म को टिपिकल एक्शन फिल्म कहा है. क्योकि इसके क्रिएटर्स को आईडिया ही नहीं आया की देशभक्ति को नए तरीके से कैसे दिखाया जा सकता है.

मेरी क्रिसमस

यह एक बहुत ही खुबसूरत सी प्यारी सी फिल्म है. अगर आपने यह फिल्म नहीं देखी तो इसे आप जरुर देखे. क्रिसमस की खुबसूरत सी वाईब दिखाती हुई यह फिल्म होने को तो एक मर्डर मिस्ट्री है. मगर अधिकरत यह फिल्म क्रिसमस की शाम, रात को बड़े ही प्यारे तरीके से दिखाती है. जिसमे विजय सेतुपति और केटरीना के किरदार बाते करते हुए दिखाई देते है. इसकी कहानी धीमी है. यह फिल्म क्रिसमस पर देखने के लिए एक बेस्ट फिल्म है.

इस फिल्म के बेहतरीन गाने, एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग और श्रीराम राघवन साहब के बेहतरीन निर्देशन के होते हुए भी यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई. और कारण वही कमजोर मार्केटिंग और फिल्म खास क़िस्म के दर्शको के लिए बनी थी.

मेरी क्रिसमस फिल्म में केटरीना कैफ और विजय सेतुपति

मेरी क्रिसमस फिल्म का रिव्यु आप यहाँ पढ़ सकते है – Merry Christmas movie review in hindi 

मैं अटल हूँ

एक तो मुझे समझ नही आ रहा की बॉलीवुड में अच्छे राइटरस नहीं है या कोई भी नई कहानियो को महत्व ही नहीं देना चाहता. कोई देशभक्ति पर फिल्म बना रहे है, तो कोई बायोपिक बना रहे है. कोई साउथ रीमेक बना रहे है. ऐसा लगता है की भारत में अच्छे राइटरस ही नहीं है. और जब हम मलयालम और तमिल, तेलगु सिनेमा की तरफ की देखते है तो हमें महाराजा, अवेश्म जैसी शानदार स्टोरी वाली फिल्में देखने को मिलती है. यही कारण है की बॉलीवुड अब पिटता जा रहा है.

अगर कुछ नया नही ट्राय करोगे तो गेम में कैसे बने रहोगे. यही कारण है की मैं अटल हूँ फिल्म फ्लॉप साबित हुई. बेशक अटल बिहारी वाजपेयी साहब हमारे देश के महान नेता रहे है. मगर एक महान फिल्म बनाने के लिए हर पहलु को दिखाना जरुरी है. क्योकि जितना इस फिल्म में दिखाया हमने न्यूज़ के माध्यम से बहुत कुछ जाना है. यही कारण है की दर्शको की बिलकुल भी इच्छा नही थी की वो बायोपिक देखने सिनेमाहाल में जाए. और यही कारण है की यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई.

आई वांट टू टॉक

शूजित सरकार वही फिल्म निर्देशक है जिन्होंने उधम सिंह, पिकू, विक्की डोनर, मदरास कैफ़े और अक्टूबर जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई है. तो यह फिल्म भी कैसे ख़राब हो सकती थी. बेशक ऐसा ही हुआ. फिल्म अच्छी है. मगर जब जब हमने शूजित सरकार का सिनेमा देख ही लिया है तो मुझे इस फिल्म से ज्यादा की उम्मीद थी. मगर यह फिल्म एक ठीक ठाक फिल्म है. ना बुरी और ना बहुत अच्छी.

अगर इस फिल्म को सिनेमाहाल की जगह सीधे ओटीटी पर ही रिलीज़ किया जाता तो बेहतर होता. क्योकि इसके ट्रेलर से ही मालूम पड़ गया था की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने वाली है. और ऐसा ही हुआ. मगर अभिषेक बच्चन की अच्छी एक्टिंग और शूजित सरकार के इस अनोखे सिनेमा के लिए इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म पर जरुर देखे.

वेदा

जॉन अब्राहम की एक और फ्लॉप फिल्म. जिसमे फिर एक बार वो सीरियस एंग्री मेन बने है. ऐसा लगता है जॉन अपने फ़ोर्स फिल्म वाले जोन से बाहर ही नही आ पा रहे. वेदा फिल्म के निर्देशक है निखिल अडवानी. जिन्होंने इससे पहले ” कल हो ना हो ” , ” डी-डे ” जैसी उम्दा फिल्में बनाई है. मगर इस तरह की फिल्म की उम्मीद नही थी मुझे उनसे. तो देखा जाए तो वेदा एक साधारण सी एक्शन फिल्म है.

तो दोस्तों साल 2024 मेरे हिसाब से बॉलीवुड सिनेमा के बुरा बीता है. कुछ फिल्में जो हिट भी रही है तो सिर्फ उनकी मार्केटिंग की वजह से. वरना लापता लेडीज जैसी कुछ एक फिल्में है जो अच्छी सफतला के साथ साथ अच्छी फिल्में भी थी. तो दोस्तों उम्मीद तो यही है की साल 2025 बॉलीवुड के लिए एक अच्छा साल रहेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.