12वी फेल फिल्म की वो छोटी छोटी तकनीकी विशेषताएं, बारीकियां जो इसे एक बेहतरीन फिल्म बनाती है। ( स्पॉयलर )

सबसे पहली बात है की अगर आपने अभी तक 12th Fail Movie नही देखी , तो आपको पहले वो फिल्म देखनी चाहिए। क्योंकि इस आर्टिकल में 12वी फेल फिल्म के बारे में विस्तार से बात की गई है। जिस कारण से इस फिल्म के कई स्पॉयलर्स आपको यहां पढ़ने को मिलेंगे।

और दूसरी बात यह की 12वी फेल फिल्म अगर आप देख चुके हो और आपको यह फिल्म पसंद आई है तो आपको जानना चाहिए की इस तरह की बेहतरीन फिल्म बनाने में किस तरह की छोटी छोटी बारीकियों पर काम किया जाता है।

किस तरह एक बेहतर फिल्म बनाने के लिए उसके कैमरा विभाग, म्यूजिक विभाग, एक्टिंग विभाग और निर्देशन विभाग जैसे अन्य विभागों पर बड़े ही अच्छे ढंग से ध्यान दिया जाता है।

12वी फेल इन्हीं विभागों के बेहतरीन संयोजन से बनी एक संजीदा फिल्म है । जिसकी तारीफ आज हर कोई कर रहा है। तो आइए बात करते है 12वी फेल फिल्म की छोटी छोटी बारीकियों और विशेषताओं पर जो इसे साल 2023 की बेस्ट फिल्म बनाते है।

12th fail movie poster

12वी फेल फिल्म की वो छोटी छोटी तकनीकी विशेषताएं जो आपको जानना जरूरी है।

फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा का विजन

होने को 12th Fail एक और अंडर डॉग मतलब की ऐसे इंसान की कहानी है । जो गरीब है। कमजोर है और अंत में सफल होता है। ऐसी कहानियां हम कई बार सुन चुके है, पढ़ चुके है और देख चुके है। खासकर हाल ही में आई टीवीएफ एस्पिरेंट्स की कहानी भी कुछ इसी तरह की थी।

मगर निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के विजन ने इस फिल्म को एक बेहतरीन फिल्म का रूप दिया। इस फिल्म की रूप रेखा सरल रखते हुए भी इसमें एक नयापन का एहसास करवाती है।

फिल्म में कई छोटी छोटी बारिकियों का खास ख्याल रखा गया है। जैसे फिल्म में जब मनोज पहली बार प्रीतम पांडे से मिलता है तो इस वक्त प्रीतम लाल चेक्स वाली शर्ट पहने हुए रहता है। और वहीं शर्ट मनोज फिल्म के बीच में एक दर्शाए में पहने रहता है जब मनोज, श्रद्धा, प्रीतम और उसकी गर्लफ्रेंड एक साथ एक चाय की दुकान पर बैठे रहते है।

इस तरह की छोटी छोटी बारिकियों का ख्याल रखते हुए ही निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने एक खूबसूरत ईमानदार फिल्म बना दी है।

12वी फेल फिल्म के एक दर्शय में विक्रांत और मेधा शंकर

संगीत

12वी फेल फिल्म में संगीत दिया है शांतनु मोइत्रा ने। फिल्म में दो गाने है। एक है Restart। जो की एक मोटिवेशनल गाने की तरह है। दूसरा गाना है बोलो ना। जो की अधिकतम जगह फिल्म में पार्श्व संगीत के रूप में सुनाई देता रहता है।

गानों के अलावा 12th Fail Film में संगीत के भाग में को सबसे खास है इसका बैकग्राउंड म्यूजिक। बेहद खूबसूरत तरीके से फिल्म में संगीत का इस्तेमाल हुआ है। जो दर्शयो को और भी मार्मिक बना देता है। मुख्यत फिल्म के अंत के कुछ दर्शयो में पार्श्व में बजता वीना, तबले का संगीत बेहद मधुर लगता है।

इस फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक में इतना बारीकी से काम किया है जिसका उदाहरण है इसके अंत के दर्श्यो में को म्यूजिक है वो सत्यजीत रे साहब की फिल्म पाथेर पांचाली से ऑफिशियली लिया गया है ।

साथ ही मुख्य रूप से इसके संगीत के लिए एक सितार, एक बांसुरी और एक सरोज नाम के संगीत यंत्र का इस्तेमाल किया है। यहां तक कि म्यूजिक के लिए पचास साल पुराना सितार काम में लिया गया है ।

इतनी मेहनत इतनी बारीकी से काम करने के कारण ही 12वी फेल में हमे बेहद मधुर और खूबसूरत संगीत सुनने को मिलता है। जो इसके दर्श्यों को और भी ज्यादा प्रभावी बनाता है।

साथ ही फिल्म में निर्देशक ने एक ऐसी नायिका को इस किरदार के लिए चुना जो गाना गा सकती थी। क्योंकि फिल्म में एक दर्शाए है जिसमे नायिका गाना गाती है। और वो गाना एक्ट्रेस ने खुद ही us लोकेशन पर रियल टाइम में गाना गाया था ।

इन छोटी छोटी बेहतरीन बारीकियों के कारण ही इस फिल्म का संगीत इतना मधुर बन कर उभरा है।

कैमरा मूवमेंट

कहते है फिल्म का वातावरण जैसा होता है एक बेहतरीन फिल्म में कैमरे का इस्तेमाल भी उसी तरह हुआ होता है। फिल्म में हैंड हैंडल कैमरे का कई जगह इस्तेमाल हुआ है। कई दर्शयो में कैमरा इधर उधर किरदारों के बीच घूमता रहता है| फिल्म में एक दर्शय है। जिसमे नायिका गाना गाती है। तो गाना गाने की रिक्वेस्ट करते समय कैमरा किरदारों के पीछे से घूमता हुआ नायिका की और तब बढ़ता है जब नायिका गाना गाने लगती है।

विक्रांत मेसी की मेहनत

फिल्म के निर्देशक ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में मनोज का किरदार निभाने वाले विक्रांत मेसी ने फिल्म में बिना किसी मेकअप के खुद को एक गांव के लड़के के रूप में परिवर्तित किया।

उन्होंने बताया की विक्रांत मेसी ने कई दिन उस गांव में गुजारे जहां असली व्यक्ति मनोज शर्मा का गांव है। साथ ही विक्रांत मेसी ने खुद को ग्रामीण दिखाने के लिए कोई मेकअप का सहारा नही लिया। की वो थोड़े सावले दिखे। बल्कि उन्होंने सच में धूप में रहकर, फिल्म में मनोज का किरदार जहां चक्की पीसता है, वहा रहकर अपनी तव्चा को जलाया। जिससे की उनके चेहरे पर वो सावला रंग वास्तविक हो।

विक्रांत मेसी को हम डेथ ऑफ गंज, मिर्जापुर जैसी फिल्मों और वेबसीरीज में देखा है। मगर यह फिल्म में उन्होंने अब तक का सबसे शानदार अभिनय किया है।

विक्रांत की बेहतरीन एक्टिंग

इन सभी खासियतों और विशेषताओं के बारे में हाल ही में विधु विनोद चोपड़ा ने एक youtube चैनल Galatta Plus के विडियो में इंटरव्यू के दौरान बताया. जिसमे फिल्म के निर्देशक के साथ साथ इंटरव्यू लेने वाले भारद्वाज रंगन ने भी बड़े ही बढ़िया तरीके से फिल्म की छोटी छोटी बारीकियों के बारे में बात करी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.