2006 TO 2016 Biggest Movie clash on diwali festival – इस साल दिवाली पर सलमान खान की फ़िल्म “टाइगर 3” रिलीज़ होने को है. टाइगर 3 के सामने कोई और फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो रही. इस कारण उम्मीद है की Tiger 3 बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नये कीर्तिमान रचेगी. वैसे भी टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग उम्मीद के अनुसार हो रही है.
Tiger 3 इस दिवाली पर रिलीज़ होने वाली अकेली फ़िल्म है. मगर अक्सर देखा जाता है की दिवाली पर कई फ़िल्में रिलीज़ होती है. क्योंकि दिवाली के त्यौहार के अवसर पर निर्माता को उम्मीद रहती है की उनकी फ़िल्में भयंकर कमाई करेंगी. इसी कारण हमेशा दिवाली पर फ़िल्म रिलीज़ करने के लिए कई फ़िल्में कतार में रहती है.
तो आइये दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की साल 2006 से 2016 तक दिवाली पर रिलीज़ हुई बड़ी फिल्मो की टकराव की यादें.

2006 TO 2016 Biggest Movie clash on diwali festival
2006 – Don Vs. Jaan E Mann
मुझे आज भी याद है शाहरुख़ खान की फ़िल्म DON और सलमान खान की फ़िल्म JAAN E MANN के बीच कड़ी टक्कर हुई थी. दोनों फिल्मों के लिए लोग उत्साहित थे. क्योंकि एक तरफ शाहरुख़ खान और दूसरी ओर सलमान खान.
साथ ही साथ दोनों फिल्मों के ट्रेलर और गाने अच्छा खासा बज बना चुके थे. क्रिटिक्स भी तैयार थे अपना ओपिनियन देने के लिए तैयार थे. और जब दोनों फ़िल्में रिलीज़ हुई तो फैसला तय हुआ की कौन सी फ़िल्म जीती और कौन सी पीटी.
तो साल 2006 में शाहरुख़ खान की फ़िल्म Don को क्रिटिक्स और जनता का भरपूर प्यार मिला. जान ऐ मन भी एक अच्छी फ़िल्म थी. मगर उस साल दिवाली का धमाका DON कर गयी.
शाहरुख़ का डॉन के रूप में चार्म और फ़िल्म को एंडिंग वाले सस्पेंस ने लोगो को ध्यान अपनी ओर खींचा.


2007 – Saawariya Vs. Om Shanti Om
एक तरफ शाहरुख़ खान फिर से तैयार थे दिवाली पर धमाका करने के लिए. दूसरी ओर सांवरिया फ़िल्म से ऋषि कपूर के सुपुत्र रणबीर कपूर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे थे.
इस बार माहौल ज्यादा गरम था. क्योंकि शाहरुख़ खान पहली बार अपने सिक्स पैक एब्स वाले हॉट लुक में आ रहे थे. वहीं रणबीर कपूर भी अपने डांस से लोगो का ध्यान खींची रहे थे.
एक ओर फरहा खान शाहरुख़ के साथ मैं हूँ ना फ़िल्म के बाद ओम शान्ति ओम फ़िल्म से निर्देशन की दुनिया में कमबेक कर रही थी. वही दूसरी ओर संजय लीला भंसाली जो बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन फिल्मोग्राफी से जाने जाते है, अपनी नई फ़िल्म सावरियां लेकर आ रहे थे.
साथ ही दोनों फिल्मों के म्यूजिक ने गजब की हाइप बना दी थी. बस फिर क्या साल 2007 में एक बार फिर पिछले साल की तरह दो बड़ी फिल्मों की टक्कर हुई.
और एक बार फिर शाहरुख़ खान ने जीत दर्ज की. उनकी फ़िल्म ओम शान्ति ओम ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन किया.
साँवरिया फ़िल्म के संगीत और रणबीर कपूर की एक्टिंग की तारीफ़ हुई. मगर निर्देशन में फ़िल्म असफल हो गयी. फ़िल्म फ्लॉप साबित हो गयी.
और ओम शांति ओम ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए.


2008 – Golmaal Return Vs. Fashion
रोहित शेट्टी के निर्देशन और अजय देवगन की कॉमेडी टाइमिंग ने साल 2006 में गोलमाल फ़िल्म से लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसी सफलता को दोहराने के लिए एक बार फिर रोहित शेट्टी और गोलमाल की टीम आ रही थी गोलमाल रिटर्न्स के साथ 2008 वाली दिवाली पर.
गोलमाल रिटर्न्स के गाने और ट्रेलर से साफ दिखाई पड़ रहा था की गोलमाल रिटर्न्स पहली गोलमाल से बजट में ज़्यादा और कॉमेडी में भी ज़्यादा रहेगी.
मगर जब फ़िल्म रिलीज़ हुई तो. गोलमाल रिटर्न्स बजट में तो ज़्यादा रही. मगर कमजोर कहानी, ओवरएक्टिंग की वजह से इसे क्रिटिक्स ने सिरे से नकार दिया. मगर दर्शकों का प्यार इसे मिला और यह फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई.
वहीं दूसरी ओर गोलमाल रिटर्न्स जैसी बड़ी फ़िल्म के सामने महिला प्रधान फ़िल्म “Fashion” रिलीज़ हुई थी. जिसके सफल होने की उम्मीद बहुत कम थी. फ़िल्म की हाइप भी ज़्यादा कुछ नहीं थी. मगर जब यह दिवाली पर रिलीज़ हुई. तो शुरुआत में दर्शक कम थे. मगर जिन लोगो ने फैशन फ़िल्म देखी. उन सभी ने फ़िल्म की भरपूर तारीफ़ की. साथ ही क्रिटिक्स ने भी फ़िल्म को सराहा. और इसी प्रशंसा के कारण फ़िल्म को देखने के लिए दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई.
फैशन फ़िल्म Out of the blue moon ( मीनिंग- पूरी तरह से उम्मीद के विपरीत ) एक सफल फ़िल्म साबित हुई. कारण फ़िल्म की बेहतरीन स्टोरी, एक्ट्रेस की शानदार एक्टिंग और संगीत. इन सब ने मिलकर इस फ़िल्म को एक बेहतरीन फ़िल्म बनाया.
अगर देखा जाए तो गोलमाल रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सुपरहिट थी. मगर आलोचना भी हो रही थी. वहीं दूसरी ओर फैशन फ़िल्म को तारीफ भी मिल रही थी और दर्शकों भी. साथ ही फ़िल्म को उस साल कई अवार्ड मिले. साथ ही इस फ़िल्म के कँगना रंनौत को बेस्ट फीमेल लीड का नेशनल अवार्ड दिया गया.


2009 – Blue Vs. Mr & Mrs Khanna Vs. All the Best
साल 2009 में दिवाली पर तीन बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हुई थी. पहली फ़िल्म थी BLUE. जिसमे मुख्य किरदार अक्षय कुमार, संजय दत्त और जावेद खान निभा रहे थे. जिसके ट्रेलर ने लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा. क्योंकि ट्रेलर देखने से इस फ़िल्म में बहुत सारे एक्शन और पानी के अंदर वाले दर्शय नजर आ रहे थे. फ़िल्म के ट्रेलर ने अलग लेवल की हाइप बना दी थी. साथ ही फ़िल्म में Kylie Minogue ने भी गाना गाया था. तो फ़िल्म को अच्छा खासा बज मिल गया था.
वहीं दूसरी फ़िल्म थी Main and Mrs Khanna जिसमे सलमान और करीना की जोड़ी नजर आ रही थी. फ़िल्म एक रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म थी. जिसके गाने मधुर थे. फ़िल्म ने उस वक़्त ट्रेलर और गानो के द्वारा कोई ख़ास ध्यान तो नहीं खींचा था लोगो का. मगर फिर भी सलमान की फ़िल्म होने के नाते उम्मीद थी की फ़िल्म दिवाली पर अच्छी कमाई करेंगी.
उस साल दिवाली पर रोहित शेट्टी एक बार फिर तैयार थे अपनी एक और कॉमेडी फ़िल्म All the best के द्वारा बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने के लिए.
इन तीन फिल्मों की लड़ाई में सबसे ज़्यादा हाइप थी अक्षय कुमार की फ़िल्म BLUE की. जिसे लोगो को खासी उम्मीद थी सफल होने की. मगर हुआ बिलकुल उलट. फ़िल्म ने शुरुआत जबरदस्त करी. मगर ख़राब Review और खराब वर्ड ऑफ़ माउथ के कारण फ़िल्म को देखने से दर्शक रुक गए.
और दर्शकों ने आल द बेस्ट फ़िल्म को देखने का मन बनाया. क्योंकि आल द बेस्ट फ़िल्म को भले ही शुरुआत धीमी मिली. मगर फ़िल्म के शानदार प्रशंसा के कारण दर्शकों अब इस फ़िल्म को देखने के लिए सिनेमाहॉल में जा रहे थे. बेहतरीन कॉमेडी वाली इस फ़िल्म ने रोहित शेट्टी की पिछली फ़िल्म गोलमाल रिटर्न्स के बेकार फ़िल्म के दाग़ को मिटा दिया. और साबित कर दिया की रोहित शेट्टी कॉमेडी फ़िल्में बनाने वाले बेहतरीन निर्देशक है.



2010 – Golmaal 3 Vs. Action Replayy
Golmaal Return के बाद रोहित शेट्टी एक बार फिर से तैयार थे. अपनी गोलमाल फ्रेंचाइज़ी की अगली फ़िल्म गोलमाल 3 के साथ. और इस फ़िल्म के सामने टकरा रही थी Action Replayy फ़िल्म.
जैसा सबने सोचा था वैसा ही हुआ. गोलमाल 3 ने सफलता के झंडे गाड़े. फ़िल्म को क्रिटिक्स ने तो कुछ ख़ास नहीं सराहा. मगर फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया.
जबकि Action reply फ़िल्म के ट्रेलर से ही लोगो को एहसास हो चुका था की फ़िल्म फ्लॉप होंगी. वही हुआ. फ़िल्म बुरी तरह से पीटी. फ़िल्म की कमजोर कहानी. बेकार निर्देशन और संगीत ने फ़िल्म की नैया डूबा दी.


2012 – Jab Tak Hai Jaan Vs. Son of Sardar
पिछले साल 2011 में शाहरुख़ की फ़िल्म RA.ONE दिवाली पर अकेली रिलीज़ हुई थी. RA. ONE फ़िल्म से जितनी उम्मीद थी वो उतनी सफल नहीं रही. मगर इस बार शाहरुख़ की फ़िल्म ” जब तक है जान ” से बहुत उम्मीदें थी. क्योंकि निर्देशक यश चोपड़ा और शाहरुख़ खान की जोड़ी कई साल बाद बड़े परदे पर वापसी कर रहे थी.
वहीं दूसरी और अजय देवगन पिछली कई दिवाली से हिट फ़िल्में दिए जा रहे थे. तो अजय देवगन भी इस बार शाहरुख़ की फ़िल्म के सामने अपनी फ़िल्म सन ऑफ़ सरदार रिलीज़ करने से नहीं घबराये.
एक ओर SRK की रोमांटिक फ़िल्म थी. वहीं दूसरी ओर अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फ़िल्म थी. उस वक़्त यह भी खबरे आई थी की ” सन ऑफ़ सरदार ” को कम स्क्रीन दिए गए. जबकि फ़िल्म ” जब तक है जान ” के पास ज़्यादा सिनेमाहाल स्क्रीन गयी.
मगर फैसला होना था दिवाली पर. जब ये दोनों फ़िल्में आपस में भीड़ी. एक ओर जब तक है जान फिल्म को ठीक ठाक प्रशंसा मिल रही थी. वहीं दूसरी ओर सन ऑफ़ सरदार को भी क्रिटिक्स के द्वारा तो ठीक ठाक ही रिव्यु दिए जा रहे थे मगर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा था.
कम स्क्रीनस पर रिलीज़ होने के बावजूद Son of Sardar ने कहीं न कहीं ” जब तक है जान ” फ़िल्म को पछाड़ दिया. और ऐसा पहली बार था की शाहरुख़ खान की फ़िल्म दिवाली पर उसके सामने वाली फ़िल्म से हार गयी.


2016 – Ae Dil Hai Mushkil Vs. Shivaay
साल 2012 के बाद दिवाली पर सिर्फ अकेली फ़िल्में ही रिलीज़ हुई. साल 2013 में कृष 3 रिलीज़ हुई. जो तगडी हिट रही. वहीं साल 2014 में शाहरुख़ खान की फ़िल्म ” Happy New Year ” फ़िल्म ने फर्स्ट डे का रिकॉर्ड कलेक्शन बनाकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. और साल 2015 में सलमान भाईजान की फिल्म ” प्रेम रतन धन पायो ” रिलीज़ हुई . जिसके निर्देशक थे सूरज बडजात्या. जिनकी फिल्मे होती ही है परिवार के साथ देखने के लिए. तो ” प्रेम रतन धन पायो ” भी सुपरहिट फिल्म साबित हुई.
मगर पिछली तीन दिवाली के बाद साल 2016 वाली दिवाली पर दो फिल्मे रिलीज़ हो रही थी. जिनमे एक थी कारण जोहर के निर्देशन में ” ऐ दिल है मुश्किल ” . जो की एक रोमांटिक फिल्म थी. जिसमे मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय थे. फिल्म में प्रीतम का बेहतरीन म्यूजिक था. साथ ही इस बार कारण जोहर दोस्ती और प्यार के बीच के काम्प्लेक्स सम्बन्ध को बता रहे थे.
वहीँ इस फिल्म के सामने अजय देवगन की फिल्म ” शिवाय ” रिलीज़ हो रही थी. जिसमे अजय देवगन मुख्य भूमिका के साथ साथ निर्देशन का काम भी संभाल रखे थे. इस फिल्म के ट्रेलर ने लोगो में अलग उत्साह भर दिया था. साथ ही बादशाह के भगवान शिव के ऊपर बनाये रैप सांग ने भी लोगो का ध्यान अपनी ओर खिंचा था.
और जब दोनों फिल्मे साल 2016 वाली दिवाली पर रिलीज़ हुई तो एक तरह ऐ दिल है मुश्किल फिल्म की कुछ क्रिटिक्स प्रशंसा कर रहे थे. क्योकि इसमें कारण जोहर ने बड़े ही काम्प्लेक्स सम्बन्ध को दिखाया था. मगर कई क्रिटिक्स इसे नकार रहे थे. साथ ही कुछ दर्शक पसंद कर रहे थे. कुछ पसंद नही कर रहे थे.
वहीँ दूसरी ओर शिवाय फिल्म जिससे लोगो को बड़ी उम्मीद थी. उसे क्रिटिक्स और जनता ने पूरी तरह से नकार दिया. फिल्म की कमजोर कहानी, कमजोर निर्देशन की वजह से फिल्म लोगो को पसंद नही आ रही थी.
तो दरअसल साल 2016 में दोनों ही फिल्मो को मिला जुला रिएक्शन मिल रहा था. मगर फिर भी ओवरआल देखा जाए तो ऐ दिल है मुस्किल फिल्म शिवाय से आगे बढ़ चुकी थी.


तो यह थी दोस्तों उन फिल्मो की लिस्ट जो साल 2006 से 2016 के बीच रिलीज़ हुई थी. जिनके बीच बॉक्स ऑफिस खिड़की पर धमासान हुआ था. अगर आपकी भी कोई यादें है इन फिल्मो के साथ. तो प्लीज आप कमेंट करके हमें जरुर बताये.