4 Best Folklore Horror Movies Like Bramayugam – हाल ही में मलयालम सिनेमा की Folk Horror फिल्म ” Bramayugam” रिलीज हुई है. जिसे दर्शक और क्रिटिक्स के द्वारा खूब सराहना मिल रही है.
ब्रमायुगम एक पारंपरिक लोक कथावाचक फिल्म है. जिसे ब्लैक एंड व्हाइट में बनाया गया है. यह टिपिकल हॉरर फिल्म नही है. मगर यह एक थ्रिलर फिल्म है.
Bramayugam जैसी ही कई और फिल्में बनी है भारत में और भारत के बाहर भी. तो आइए दोस्तो बात करते है ऐसी 4 बेस्ट फोकलोर हॉरर फिल्मों की जो पुरानी कथाओं पर आधारित है.
4 Best Folklore Horror Movies Like Bramayugam
4 Best Folklore Horror Movies Like Bramayugam
Tumbaad ( 2018 ) – Amazon Prime
ब्रमयुगम फिल्म रिलीज के साथ ही लोगो को साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म तुम्बाड़ की याद आने लगी. जो की बॉलीवुड की बेहतरीन हॉरर फिल्मों में से एक मानी जाती है.
Tumbbad पौराणिक कथा पर आधारित हॉरर फिल्म है. जिसमे दैत्य, असुर, श्राप जैसे विषयों को बहुत ही धांसू तरीके से दिखाया है. अमेजन प्राइम पर उपलब्ध तुम्बाड़ अगर आपने अभी तक नही देखी तो आपको यह शानदार फिल्म जरूर देखनी चाहिए.
बेहतरीन पठकथा, विजुअल्स, थ्रिलर वाली तुम्बाड़ बॉलीवुड की एक कल्ट हॉरर फिल्म मानी जाती है.
Kantara ( 2022 ) – Netflix
कान्तारा गजब की फिल्म है. यह एक वाक्य इस पूरी फिल्म की खासियत बता रहा है. जंगल की रक्षा करने वाले पूर्वजों की आत्माओं, दैत्य और भूत कोला, जो को कर्नाटक का एक मशहूर पारंपरिक नृत्य है, के बारे में बताती कान्तारा अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.
दरअसल कान्तारा एक हॉरर फिल्म है. मगर इसमें कॉमेडी भी है. ड्रामा भी है. रोमांटिक गीत भी है. और एक जबरदस्त क्लाइमैक्स है. अगर आपको फिल्म देखते वक्त यह लगे की जैसा सोचा था वैसी यह फिल्म नही है तो मैं कहना चाहूंगा आप इस फिल्म के क्लाइमैक्स का इंतजार करिए.
Bulbbul ( 2020 ) – Netflix
तृप्ति ढिमरी जिन्हे शायद आप उनकी पिछली फिल्म एनिमल फिल्म में निभाए छोटे से रोल से जानते होंगे. मगर उन्होंने लैला मजनू, बुलबुल जैसी अच्छी, संजीदा फिल्में भी की है.
तृप्ति ढिमरी की फिल्म बुलबुल साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. भारत में प्रचलित चुड़ेल की कहानियों पर आधारित यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए.
तृप्ति ढिमरी की बढ़िया एक्टिंग, शानदार विजुअल्स से सजी यह फिल्म महिलाओं के शोषण के मुद्दो को चुडेल की कथाओं में पिरोते हुए आपको एक अच्छी फिल्म का अनुभव करवाएगी.
The Witch ( 2015 ) – Amazon Prime
The Witch जिसे VVITCH करके लिखा जाता है, फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. यह एक इंग्लैंड फोकटेल फिल्म है. मतलब की यह पुराने इंग्लैंड में कही जाने वाली चुड़ेलो की कथाओं पर आधारित है.
इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते है. शायद यह फिल्म आपको बोरिंग लगे. मगर अनभिज्ञ का डर जो इस फिल्म में दिखाया है वो बहुत जबर है. रात में चुडेलो के रोने की आवाज़ों से उनकी मौजूदगी हो या जंगल के अंधेरे में कुछ अंजान होने का डर इसमें बहुत शानदार तरीके से दिखाया है.
तो दोस्तो ये थी वो 4 बेस्ट फोकलोर फिल्मे जिनमे पुरानी हॉरर कथाओं को दिखाया गया. ये फिल्मे साधारण हॉरर फिल्में नहीं है. थोड़ा सब्र, थोड़ा अच्छा सिनेमा देखने की इच्छा हो तो यह फिल्में आपको अच्छी लगेगी.