5 best Hollywood romantic movies on netflix Right Now which You Should watch with Your Loving

5 best Hollywood romantic movies on netflix Right Now तो दोस्तों आज मैं ekarwaan.com के इस ब्लॉग में बताने जा रहा हूँ नेट्फ्लिक्स पर उपलब्ध ऐसी 5 बेस्ट हॉलीवुड रोमांटिक फिल्में जिन्हें आप अपनी पत्नी या पति या अपने लविंग पार्टनर के साथ देख सकते है. जिससे की आपके प्यार भरे रिश्ते में खूबसूरती के चार चंद लग जाए.

5 best Hollywood romantic movies on netflix Right Now

Pride & Prejudice ( 2005 )

दरअसल साल 1813 में जेन ऑस्टिन का मशहूर नावेल ” प्राइड एंड प्रेज्यूडिस ” आया था. यह एक रोमांटिक नावेल था. जिसे आज भी खूब पढ़ा जाता है. जिसकी अपनी अलग पहचान है. इसी कारण इस नावेल पर कई फिल्में बनी. मगर उन सभी फिल्मों में से एक इसी नाम से आई 2005 की फिल्म सबसे ज्यादा मशहूर हुई. जिसे निर्देशित किया था जोए राइट ( Joe Wright ) नें.

अपनी खुबसूरत सिनेमेटोग्राफी, खुबसूरत म्यूजिक और खुबसूरत रोमांटिक कहानी की बदोलत ” प्राइड एंड प्रेज्यूडिस ” फिल्म लोगो को खूब पसंद आई. अगर आप अपने लविंग रिलेशनशिप को और ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहते हो तो अपने पार्टनर के साथ यह फिल्म जरुर देखे. एक खूबसूरत अनुभव मिलेगा.

marriage story ( 2019 )

स्कारलेट जॉनसन को उनके नाम से शायद ज्यादा लोग नही जानते होंगे मगर मार्वल की अवेंजेर्स की टीम की मुख्य महिला ” Black Widow ” को बहुत से भारतीय दर्शक जानते होंगे. क्योकि लगभग सभी ने अवेंजेर्स फिल्म तो देखी ही होगी. और उसमे स्कारलेट जॉनसन को एक्शन करते भी देखा होगा. उसी स्कारलेट जॉनसन की साल 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म ” मैरिज स्टोरी ” को जरुर देखना चाहिए.

जी हाँ, यह शादी के बाद कम होते प्यार को दिखाती है. शादी के बाद के जीवन में चल रहे है मतभेदों को दिखाती है. एक पति पत्नी के रिश्ते में टकराव को तलाक के लेवल तक जाते दिखाती है यह फिल्म. मगर सबसे जरुरी यह फिल्म बताती है की एक खूबसूरत रिलेशनशिप किस तरह बरकरार रखा जा सकता है. किस तरह हमें एक हेल्थी रिलेशनशिप को बनाये रखने के लिए कौन सी गलतियाँ नहीं करनी चाहिए.

कई जगह इमोशनल कर देने वाली ” मैरिज स्टोरी ” फिल्म को आपको अपने पार्टनर के साथ जरुर देखना चाहिए. जिससे की दोनों को अपने रिलेशन की अहमियत पता चले. जिससे की दोनों को पता चले की वो कौन सी गलतियां है जो एक अच्छे रिलेशनशिप को बिगाड़ सकती है.

Love at First Sight ( 2023 )

लव एट फर्स्ट साईट फिल्म साल 2023 में रिलीज़ हुई एक रोमांटिक फिल्म है. इस फिल्म की थीम है सेकंड चांस और पॉवर ऑफ़ कनेक्शन. एक लड़की जो कई बार असफल रिलेशनशिप में रह चुकी है. और जब उसकी कई बार एक अच्छा रिलेशनशिप रखने की सभी उम्मीदे टूट जाती है तब उसकी मुलाकात होती है एक लड़के से. जिसके साथ उसका एक खूबसूरत रिलेशन बनता है.

लव एट फर्स्ट साईट फिल्म हमें सेकंड चांस जैसे कांसेप्ट के बारे में बताती है. और इसलिए इस लिस्ट में यह फिल्म है. क्योकि अगर आपको लग रहा है की आपका रिलेशनशिप सही नहीं चल रहा. और अब एक अच्छे रिलेशनशिप के लिए कोई चांस नहीं है. तो दोस्त हर बात हमें हर बार दूसरा मौका देती है उसे ठीक करने का. आपको यह फिल्म अपने पार्टनर के साथ जरुर देखनी चाहिये. ताकि दोनों को एक खूबसूरत रिलेशन की वैल्यू पता चले.

Fifty Shades of grey ( 2015 )

फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे साल 2015 में रिलीज़ हुई एक इरोटिक रोमांटिक फिल्म है. इरोटिक रोमांटिक मतलब एक ऐसी फिल्म जिसमे एक अच्छे रिलेशन का मतलब जिसमे खूब मोहबत हो, जिसमे खूब अतरंगता हो. जिसमे अन्तर्वासना की चरम सीमा हो. भले ही यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म से ज्यादा एडल्ट फिल्म मानी जाए. मगर एक अच्छे रिलेशन में एक अच्छा सेक्स भी होना चाहिए. क्योकि अंत में पूर्ण शरीर की संतुष्टि भी जरुरी होती है.

तो आप अपने पार्टनर के साथ यह फिल्म जरुर देखे. अपने पार्टनर के साथ करीबियां और बढाइये.

Love Again ( 2023 )

लव अगेन साल 2023 आई एक रोमांटिक फिल्म खूबूसरत है. जिसमे मुख्य भूमिका निभाई है बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा नें. लव अगेन फिल्म में मैसेजिंग के द्वारा एक प्यार को पनपते दिखाया है. यह फिल्म आपको अपने लोविंग पार्टनर के साथ जरुर देखनी चाहिए. क्योकि यह आपको एहसास करवाती है की भले ही आप शादी के बाद प्यार में भरोसा नहीं करते हो या आपका प्यार में भरोसा कम हो गया है. मगर एक बार फिर अपने दिल के दरवाजे खोलकर अपने खूबसूरत रिलेशन को और ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहिए.

तो मेरे प्यारे दोस्तों ये थी वो 5 बेस्ट हॉलीवुड रोमांटिक फिल्में जो आपको अपने पार्टनर के साथ देखनी चाहिए. इन्हें आप Netflix पर देख सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.