5 Best Horror Films On Hotstar which Can Gives You Chill

5 Best Horror Films On Hotstar : सिनेमा जगत मे कई सारी हॉरर फ़िल्में बनी है. जिनमे कई अच्छी है. और बहुत सारी बुरी फ़िल्में भी है. तो अक्सर हम जब भी हॉरर फ़िल्में देखने का प्लान बनाते है तो यही दुविधा रहती है की यह फ़िल्म अच्छी होंगी या नहीं.

साथ ही दोस्तों मैं बता दूँ की हॉरर फ़िल्म सिर्फ वही नहीं होती जिसमे भूत हो या आत्मा हो. हॉरर फ़िल्में वो सभी फ़िल्में होती है जो आपको डराये. डर के मारे आप काँप जाए. चाहे वो भूत की फ़िल्म हो, चाहे वो किसी खूखार जानवर की फ़िल्म हो या चाहे ऐसी फ़िल्म जिसमे मौत का डर सताये.

तो दोस्तों आज मैं लाया हूँ उन 5 Best Horror Film की लिस्ट जो की आप हॉटस्टार पर देख सकते हो. जिन्हे देखकर  आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. जिनमे तगड़े जम्प स्कैर्स है. तो आइये जानते है उन फिल्मों के बारे में.

5 Best Horror Films On Hotstar | Photo Credit : IMDB

5 Best Horror Films On Hotstar

The First Omen ( 2024 )

फर्स्ट ओमेन कहानी है साल 1971 के रोम की. जहाँ एक तरफ प्रोटेस्ट चल रहे है. दूसरी ओर धार्मिक सदभावना को ठीक रखने के लिए ईसाई समुदाय से जुड़े धार्मिक लोग कुछ अजीब का काम कर रहे है. और इनके बीच फस जाती है चर्च मे आई नयी लड़की मार्गरेता.

दोस्तों फर्स्ट ओमेन साधारण हॉरर फ़िल्म नहीं है. इसमें हॉरर दर्शय भी कम है. मगर फ़िल्म की मजबूत कहानी, अच्छा बैकग्राउंड म्यूजिक और किरदारों की एक्टिंग इस फ़िल्म को एक अच्छी हॉरर फ़िल्म बनाते है. ध्यान रखने योग्य बात यह है की इसमें कुछ दर्शय ऐसे है जो आपको विचलित कर सकते है. दरअसल द फर्स्ट ओमेन साल 1976 में आई ओमेन फ्रेंचाइस की पहली फिल्म से पहले की कहानी है. कई क्रिटिक्स और दर्शको ने इस फिल्म की सराहना की है. इसी कारण इसे 2024 की बेस्ट हॉरर फिल्म ( Best Horror Film of 2024 ) भी माना जा रहा है.

Photo Source : IMDB

EMPTY MAN ( 2020 )

एम्पटी मैन 2020 में रिलीज़ हुई सुपर नेचुरल हॉरर फ़िल्म है. एक गजब की शुरुआत से शुरू होने वाली फ़िल्म एम्प्टी मैन मे कई सारे जम्प स्कैर्स है. मगर इसकी कहानी थोड़ी कंन्फुसिंग है. इसकी कहानी मे एक बच्ची खो जाती है. और उसे ढूढने के दौरान पुलिस अफसर को एक सेक्रेट ग्रुप का पता चलता है. जो अन-नेचुरल चीज़ो से जुड़ा हुआ है. इस दौरान उस पुलिस अफसर के साथ कई घटनाये घटती है.

एम्प्टी मैन एक अच्छी हॉरर फ़िल्म है जिसे आप हॉटस्टार पर देख सकते है. भले ही यह थोड़ी स्लो फिल्म है. मगर फिल्म में हर पल ऐसा लगता है जैसे कुछ ना कुछ होने वाला है. कुछ ना कुछ बुरा घटने वाला है.

Photo Credit : IMDB

यह भी पढ़े – 4 Best Folklore Horror Movies Like Bramayugam

Hills Have Eyes ( 2006 )

अगर आप हॉटस्टार पर एक तगडी हॉरर फ़िल्म देखना चाहते है जिसे देखकर आपकी रूँह काँप जाए. तो आप साल 2006 मे रिलीज़ हुई फ़िल्म ” हिल्स हेव आईज ” देख सकते है. यह भूत पिसाच वाली हॉरर फ़िल्म नहीं है. बल्कि यह एक खून खराबे वाली हॉरर फ़िल्म है. जिसमे दिखाया है की एक परिवार अमेरिका के सुनसान रेतीले पहाड़ो के बीच फस जाता है. जहाँ उनका सामना होता है ऐसे लोगो से जो उनको जान के पीछे पड़ जाते है.

कमजोर दिल वाले इस फ़िल्म को ना देखे. इसमें कुछ विचलित करने वाले दर्शय भी है. और अगर आप यह देखना चाहते है तो हॉटस्टार पर इसे देख सकते है.

Photo Source : IMDB

Alien ( 1979 )

रीडली स्कॉट की तगडी हॉरर थ्रीलर फ़िल्म ” एलियन ” आपने नहीं देखी तो आपने कुछ नहीं देखा. एक गजब की हॉरर फ़िल्म. जिसने दिखाया है की कुछ लोग स्पेस मे एयरक्राफ्ट से जाते है. तब उनका सामना एक कमजोर से दिखाने वाले अजीब से जीव से सामना होता है. शुरुआत मे यह एक कमजोर सा एलियन दिख रहा होता है. मगर यह एक खूखार एलियन है. जो बहुत खतरनाक है. और उस एयरक्राफ्ट मे मौजूद लोगो की जान लेने लगता है.

मैं आपको जोर देखकर कहूंगा की अगर आप हॉटस्टार पर एक शानदार हॉरर फ़िल्म देखना चाहते है तो बेशक़ एलियन एक अच्छी चॉइस है देखने के लिए.

Photo Source : IMDB

The Sixth Sense ( 1999 )

एम्. नाईट श्यामलन अक्सर अपनी हॉरर, थ्रिलर, End Twist वाली फिल्मों के लिए जाने जाते है. उन्होंने कई सारी इस प्रकार की फिल्में बनाई है. मगर जो फिल्म उनकी सबसे ज्यादा दर्शको द्वारा पसंद की जाती है वो है उनके द्वारा 1999 में बनाई फिल्म ” सिक्स्थ सेंस “. ब्रूस विल अभिनीत यह फिल्म एक बच्चे के बारे में है. जिसे मरे हुए लोग दिखाई देते है. उसकी इस मानसिक बीमारी को ठीक करने के लिए मानसिक रोगों के डॉक्टर को लाया जाता है. जो निभाया है ब्रूस विल नें.

कुछ दर्शय तो इस फिल्म इतने जबरदस्त और डरवाने है की अन्दर से कम्पन छूट जाता है. एक बेहतरीन स्टोरी वाली फिल्म जिसे अगर आपने नहीं देखा तो जल्द जल्द देख डालिए इससे पहले की इसे हॉटस्टार से हटा दिया जाए.

Picture Souce : IMDB

तो दोस्तों ये थी वो टॉप 5 हॉरर फिल्में हॉटस्टार पर जिन्हें आप देख सकते है. और आप कमेंट बॉक्स में भी बता सकते है की वो कौन सी फिल्म है जो आपकी सबसे पसंदीदा हॉरर फिल्म है. या आप इस लिस्ट में कौन सी फिल्म को जोड़ना चाहोगे जो हॉटस्टार पर उपलब्ध है. तब तक के लिए दोस्तों पढ़ते रहिये, मस्त रहिये, सिनेमा देखते रहिये. क्योकि हम है सिनेप्रेमी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.