5 inspiring movies on netflix you must watch | 5 बेस्ट मोटिवेशन वाली मूवीज जो आप देख सकते है नेट्फ्लिक्स पर.

5 inspiring movies on netflix you must watch – जब भी हमे किसी लक्ष्य पर पहुंचना होता है. किसी लक्ष्य को पाना होता है तो उसे प्राप्त करने की प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है मोटिवेटेड रहना. मोटिवेशन वो शक्ति है जो इंसान को उसका सबसे बेहतरीन वर्जन बनाकर उससे सभी लक्ष्य को प्राप्त करवा सकती है.

वैसे हम अक्सर मोटिवेशन के लिए किताबे पढ़ते है, मोटिवेशनल स्पीकर्स को सुनते है और इनके अलावा फिल्मे देखते है. फिल्मों का प्रभाव वैसे भी दर्शकों पर सबसे ज्यादा पड़ता है.जिस तरह एक गलत सन्देश वाली फिल्म लोगो के दिल और दिमाग पर गलत असर डाल सकती है. उसी तरह एक अच्छे सन्देश वाली फिल्म लोगो को अच्छा और सफल इन्सान बना सकती है. लोगो की ज़िन्दगी में सुधार ला सकती है. तो इसी कारण ekarwaan.com के इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहा हो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध 10 इंस्पायरिंग फिल्में जो आपको मोटिवेशन से भर देगी. जो आपको अपने जीवन में लक्ष्य को पाने के लिए मोटीवेट या इन्स्पाईर ( Inspirie ) करेगी.

5 बेस्ट मोटिवेशन वाली मूवीज जो आप देख सकते है नेट्फ्लिक्स पर

Pursuit of Happyness ( 2006 )

विल स्मिथ की वन ऑफ द बेस्ट फिल्मों में इस फिल्म को माना जाता है. परसूट ऑफ हैप्पीनेस कहानी है क्रिस गार्डनर के संघर्ष और सफलता की.

एक असफल सेल्स मैन से एक सफल ब्रोकर बनने तक को कहानी है Pursuit of Happyness. यह फिल्म कई जगह आपको रुलाती है. क्रिस और उसके बेटे का बेघर होना, बाथरूम में रात गुजरना जैसे कई दृश्य आपको रुला देंगे. साथ ही फिल्म के अंत में क्रिस गार्डनर का इंटरव्यू में सफल होना. और इमोशनल होना दर्शकों को भी इमोशनल कर देता है.

एक बेहद खूबसूरत और मोटिवेशनल फिल्म जो आपको अपने परिवार, दोस्तो के साथ जरूर देखनी चाहिए.

Good Will Haunting ( 1997 )

मेट डेमन, बैन एफ्लेक और रोबिन विलियम्स जैसे बड़े और शानदार कलाकारों से सजी फिल्म ” गुड विल हांटिंग ” कहानी है एक प्रोफेसर द्वारा एक जीनियस गणितज्ञ ( Mathematician ) को खोजने की. एक बेहतरीन फिल्म जिसमे कुछ बेहतरीन इमोशनल सीन्स है. जिसके किरदारों का स्ट्रगल आपको जीवन में कुछ बड़ा करने का मोटिवेशन प्रदान करती है.

साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ” गुड विल हैंटिंग ” दर्शकों और क्रिटिक्स के द्वारा खूब सराही गई थी. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.

Unbroken ( 2014 )

मशहूर अभिनेत्री एंजेलिना जोली द्वारा बनाई गई फिल्म ” अनब्रोकन ” एक सत्य घटना पर आधारित फ़िल्म है. दूसरे विश्वयुद्ध ( World War 2 ) के दौरान लुइस जेंपरिनी ( Louis Zamperini ) नाम के सैनिक के प्लेन क्रैश होने और सर्वाइव की कहानी है Unbroken.

Unbroken एक बेहतरीन फिल्म है. जो आपको विपरीत परिस्थितियों में मजबूत रहने और हमेशा एक उम्मीद रखने का संदेश देती है.

यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए.

Cast Away ( 2000 )

टॉम हैंक्स की मशहूर फिल्म कास्ट awaya एक ऐसी इंसान को कहानी है जो एक व्यापारी रहता है. जो दुनियादारी से घिरा है. मगर  एक प्लेन  एक्सीडेंट के कारण वो एक सुनसान टापू पर फस जाता है. विपरीत परिस्थितियों में खुद को जिंदा रखने को यह फिल्म हमें अपने सबसे ऊंचे स्तर तक पहुंचने का संदेश देती है.

Manjhi ( 2015 )

दशरथ मांझी वो व्यक्ति था जिसने सिर्फ एक हथौड़ी और चेनी के दम पर एक पहाड़ काटकर रास्ता बनाया था. इस तरह के काम के पीछे होता है मजबूत मोटिवेशन.

दशरथ मांझी के इस पहाड़ को तोड़ने का मोटिवेशन मिला जब उनकी पत्नी इस पहाड़ के कारण हॉस्पिटल जल्दी नही पहुंच सकी और उनकी मृत्यु हो गई.

हर रोज कई सालो अकेले खड़े रहकर, भरी गर्मी, भरी सर्दी, बारिश से सामना करते हुए मांझी ने इस पहाड़ को तोड़ दिया और रास्ते का निर्माण किया.

तो दोस्तो अगर जुनून हो तो हम कोई भी काम कर सकते है. फिर चाहे वो पहाड़ तोड़ने जैसा काम ही क्यों ना हो.

तो दोस्तों ये थी ऐसी 5 इन्स्पिरिंग मूवीज जो आपको netflix पर जरुर देखनी चाहिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.