5 upcoming Women Centric Web series in India | भारत में आने वाली 5 वेब सीरीज जिनमे महिलाओ के मुद्दों को दिखाया जाएगा.

हाल ही में amazon prime पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज ” Citadel ” काफी सुर्ख़ियों में है. क्योकि इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ” Priyanka Chopra ” ( प्रियंका चोपड़ा ) ने निभाया है. प्रियंका चोपड़ा की अदाकारी से बॉलीवुड तो पहले ही वाकिफ था मगर इस बार प्रियंका निक जोनास हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगो का दिल जीतने की तैयारी में है.

यह बदलाव सिर्फ हॉलीवुड में ही नही हो रहा जहां महिला अभिनेत्रियों को मुख्य किरदार दिया जा रहा है. अब बॉलीवुड में भी अभिनेत्रियों के एक्टिंग टैलेंट को सही सम्मान मिल रहा है. और इसी कड़ी में कई सारे filmmaker कई सारी फिल्म और वेब सीरीज पर काम कर रहे है जिनमे मुख्य किरदार में महिला अभिनेत्री है.

तो आइये देखते है वो कौन सी आने वाली वेब सीरीज है जो महिलाओ के मुद्दों पर बात करेगी.

भारत में आने वाली 5 वेब सीरीज जिनमे महिलाओ के मुद्दों को दिखाया जाएगा.

1.Heeramandi

हम सभी संजय लीला भंसाली के सिनेमा से वाकिफ है. वाकिफ है उनके बेहतरीन काबिले तारीफ काम से. अभी तक भंसाली ने फिल्मे बनाकर लोगो को अपने टैलेंट दिखाया . मगर इस बार संजय लीला भंसाली एक वेब सीरीज पर काम कर रहे है. जो की एक महिला प्रधान सीरीज होगी. जिसमे मुख्य किरदार में अदिति राव हेयदरी, ऋचा चढ़ा, मनीषा कोएराला जैसी बेहतरीन एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरेगी. यह सीरीज जल्द ही netflix पर रिलीज़ होगी.

2.Aarya season 3

सुष्मिता सेन के जीवन का सबसे बेहतरीन काम ” आर्या ” वेब सीरीज का जल्द ही तीसरा भाग disney+ hotstar पर रिलीज़ होने वाला है. इसकी वेब सीरीज की कहानी वही से आगे बढ़ेगी जहाँ आर्या सीजन 2 खत्म हुआ था. यह एक थ्रिलर वेब सीरीज है जिसमे Sushimita Sain एक्शन करते हुए दिखाई दी है. और उम्मीद है की आने वाले सीजन 3 में वो और ज्यादा एक्शन करते दिखाई देगी.

3. saas Bahu aur Flamingo

इस वेब सीरीज के निर्माता है दिनेश विजान और निर्देशक है होमी अदजानिया . Homi adajania वही फिल्म डायरेक्टर है जिन्होंने being cyrus, cocktail और Angreji Medium जैसी शानदार फिल्मे बनाई है. और इस बार वो ला रहे है सास बहु और फ्लेमिंगो नामक डिजनी प्लस हॉटस्टार की आने वाली वेब सीरीज . जिसकी कहानी तीन महिलाओं के इर्द गिर्द है जिसमे सास है, बहु है और उनका ड्रग्स का कारोबार है. ट्रेलर शानदार है. इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार में डिम्पल कपाडिया, राधिका मदान जैसी शानदार एक्ट्रेस दिखाई देगी.

4.The Good wife

Disney+ Hotstar पहले भी सुष्मिता सेन को लेकर ” aarya ” नाम की महिला प्रधान वेब सीरीज बना चुके है. और एक बार फिर इसी ott प्लेटफार्म पर आ रही है एक और महिला प्रधान सीरीज ” द गुड वाइफ “. जिसमे मुख्य भूमिका में है काजोल. यह अमेरिकन वेब सीरीज का रीमेक है, जिसका भी नाम ” The Good Wife ” ही है.

5. dahaad

सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली नई वेब सीरीज ” दहाड़ ” रिलीज़ होगी अमेज़न प्राइम पर. जिसके क्रिएटर है रीमा कागती और जोया अख्तर. और हम सभी जानते है की दोनों की जोड़ी ने जब जब सिनेमा को कुछ परोसा है शानदार ही परोसा है. हाल ही में इसका टीज़र लांच हुआ था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.