7 Best Movies For Valentine Week Special | 7 से 14 फरवरी इस वेलेंटाइन सप्ताह देखिए 7 खूबसूरती रोमांटिक फ़िल्में अपने पसंदीदा के साथ.

7 Best Movies For Valentine Week Special : दोस्तों आप सभी को पता ही है की 7 से 14 फरवरी हम वैलेंटाइन वीक मनाते है. जिसमे हम हमारे पसंदीदा लोगो से प्यार का इजेहार करते है. ये 7 दिन सिर्फ खूब सारा प्रेम बरसता है. इन सात दिनों में प्यार का 7  अलग अलग तरीको से इजेहार किया जाता है. जो शुरू होता है रोज डे से और ख़तम होता है वैलेंटाइन डे पर. तो दोस्तों आपके इस वैलेंटाइन डे को खुबसूरत बनाने के लिए मैं लाया हूँ ऐसी 7 रोमांटिक फिल्में जो आपको जरुर देखनी चाहिए और अपने लविंग पार्टनर को भी दिखानी चाहिए.

तो दोस्तों इस वैलेंटाइन वीक आप इन 7 दिनों में ( 7-14 February Valentine Week Special ) अपने पसंदीदा के साथ इन 7 रोमांटिक फिल्मों को देखकर अपने प्रेम को और बढ़ा सकते हो.

7 Best Movies For Valentine Week Special

96 ( Amazon Prime )

इस 7 फरवरी जिस दिन रोज डे मनाया जाता है, आप अपने लविंग पार्टनर के साथ विजय सेतुपत्ति और तृषा कृष्णा की बेहद खूबसूरती फ़िल्म ” 96 ”  देख सकते है. जो की कहानी बताती है एक ऐसे इश्क़ के बारे में जो अधूरा रह गया है.

स्कूल के समय शुरू हुआ एक ऐसा प्रेम जो पूरा नहीं होता. और जब कई सालो बाद राम और जानू उसी बचपन के स्कूल में मिलते है तो उनका पुराना प्रेम फिर से जीवंत हो उठता है. प्रेम अधूरा होता है मगर मरता नहीं.

96 Movie

Premalu ( 2024 ) – disney+hotstar

मैं कई बार अपने ब्लॉग में आर्टिकल के माध्यम से बता चुका हूँ की साल 2024 मलयालम सिनेमा के लिए बहुत गजब रहा है. आवेशम, मंजुमल बॉयज, गॉट लाइफ जैसी बेहतरीन फ़िल्म आई. इन्ही फिल्मों के बीच आयी है छोटी सी, प्यारी सी, मासूम सी रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म ” प्रेमालू “.

जो सचिन नाम के लड़के की कहानी है. सचिन जो कॉलेज से ग्रेजुएट हो चुके है. मगर कंफ्यूज है की आगे जीवन में क्या करना है. खुद की और नौकरी की खोज में उसकी मुलाक़ात रीनू से होती है. जिसे वो प्यार करता है, या नहीं. अगर करता है तो इजेहार करता है या नहीं. इसी कन्फूज़न में सचिन और रीनू की लव स्टोरी हसती, मुस्कुराती आपको एक जॉय फुल राइड दे जाती है.

Before Trilogy ( 1995-2013 ) – Netflix

बिफोर त्रिलॉजी तीन फिल्मों की श्रँखला है. जिसकी पहली फ़िल्म बिफोर सनराइज ( 1995 ) में आई थी. जिसमे फ़िल्म के हीरो और हीरोइन पहली बार एक ट्रैन सफर में मिलते है. दोनों के बीच खूब सारी बातें होती है. नजरे मिलती है.

धीरे धीरे उनका प्यार और ज्यादा बढ़ता जाता है. जो हमें आगे की दो फिल्मों बिफोर सनसेट और बिफोर मिडनाईट में देखने को मिलता है. रिचर्ड लिंकलेटर इन फिल्मों के निर्देशक है. और उनके द्वारा बनाई गयी बाको फ़िल्में भी इसी तरह बेहतरीन है.

तो 9 फरवरी इस चॉक्लेट डे पर आप अपने पार्टनर के साथ बिफोर त्रिलॉजी जरूर देखे.

hit man ( 2023 )- netflix

रिचर्ड लिंकलेटर की ही साल 2023 में आई फ़िल्म हिटमैन एक बेहतरीन रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म है. यह एक मामूली इंसान के हिटमैन बनने और उस दौरान एक महिला से प्रेम होने तक की कहानी आपको दो घंटे में बड़े मजेदार तरीके से दिखाती है.

गलेन पोवेल की डेशिंग स्टाइल और एडरिया की खूबसूरती केमिस्ट्री बहुत ही शानदार है. इस टेडी डे पर यह हल्की फुलकी रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म जरूर देखे.

3 Of Us ( 2023 ) – netflix

3 ऑफ़ अस फ़िल्म में शेलजा नाम की एक महिला है जो भूलने की बीमारी से ग्रस्त है. इससे पहले की वो सब कुछ भूल जाए शेलजा अपने गाँव जाती है. वो वहां जाकर अपने बचपन को फिर से याद करना चाहती है. इसी सफर में उसकी मुलाक़ात प्रदीप से होती है. जो की शेलजा के साथ स्कूल में पढता था. शेलजा को अपनी बहुत सारी पुरानी यादों में से एक सबसे खूबसूरत याद फिर से उसकी आँखों के सामने नजर आ जाती है. शेलजा और प्रदीप के बचपन का प्रेम.

जो नादानी में शुरू हुआ था. मगर कहा जाता है की प्रेम अधूरा रह सकता है. मगर मर नहीं सकता. इसी मधुर फ़िल्म को आप नेटफ्लिक्स पर वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन जिसे प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है, के दिन देख सकते है.

VEER – ZAARA (2003) – Youtube

वैसे तो शाहरुख़ खान की कई सारी रोमांटिक फ़िल्में है जिन्हें आप वैलेंटाइन जैसे खूबसूरत माहौल में देख सकते हो. मगर वीर जारा शाहरुख़ खान की सबसे खूबसूरत रोमांटिक फ़िल्म है. चाहे इसके गाने हो, चाहे इसमें दिखाई गयी शाहरुख़ और प्रीति ज़िंटा के बीच की केमिस्ट्री हो, या फिर यश चोपड़ा साहब का खूबसूरती विज़न.

वीर जारा इस वेलेंटाइन वीक के HUG day पर देखने के लिए एक बेहतरीन फ़िल्म है. जिसे आपको अपने लविंग पार्टनर के साथ जरूर देखना चाहिए.

LA la Land (2016) – Amazon prime

जब कोई मुझसे एक अच्छी लव स्टोरी फ़िल्म का सुझाव मांगता है. उस सुझाव में ला ला लेंड जैसी प्यारु सी मगर इमोशनल फ़िल्म का नाम जरूर लेता हूँ. अगर कोई मुझसे पूछे की ला ला लेंड फ़िल्म को एक शब्द में बताओ. तो मैं जो शब्द इस फ़िल्म के लिए इस्तेमाल करूँगा वो है ” काश “.

क्योंकि जितने भी प्रेम अधूरे रह गए है उनमे काश शब्द का अपना स्थान है. काश इससे मेरी शादी हो जाती. काश शादी के बाद हम खूबसूरत जीवन जी रहे होते. काश हम साथ होते.

इसी काश वाली इच्छा को फ़िल्म में बहुत खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. मैं आपका कहना चाहूंगा की अगर आपने यह फ़िल्म नहीं देखी, तो जरूर देखे. इससे पहले की आपका प्यार भी अधूरा रह जाए. और काश शब्द आपके जीवन में जुड़ जाए.

तो दोस्तों आपको इनमे से कौन सी फिल्म सबसे अच्छी लगी कमेंट करके जरुर बताये. हर साल मैं यह वैलेंटाइन स्पेशल मूवीज की लिस्ट बनाता हूँ. साल 2024 की लिस्ट भी आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है.

यह भी पढ़े – top 8 Romantic movies to watch on valentine’s day

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.