7 Bollywood Movies Failed At Box office But Loved By Everyone | बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.

7 Bollywood Movies Failed At Box office But Loved By Everyone – हाल ही में ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) की एक्शन फिल्म फाइटर रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा प्यार मिल रहा है. मगर फिर भी फिल्म शुरुआती तीन दिन अच्छी कमाई करने के बाद बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाना शुरू हो गई.

देखा जाए तो पिछले साल गदर 2, पठान जैसी औसत फिल्मे आई जो को बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई करी. मगर फाइटर ( Fighter ) फिल्म को देखा जाए तो एक अच्छी फिल्म होने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है.

ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. जब फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने सराहा मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. जबकि हमने कई बार यह भी देखा है की फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने सिरे से नकार दिया मगर बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर गई. जैसे पिछले साल आई फिल्म गदर 2. जो एक बेहद खराब फिल्म होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा गई.

इसके कई कारण हो सकते है. खराब मार्केटिंग, देश का माहौल जब अनुकूल नहीं हो, किसी एक्टर या फिल्म को बॉयकॉट किया जाना हो या जनता का मूड या और भी अन्य कारण हो सकते है जो एक अच्छी फिल्म को बॉक्स ऑफिस के नजरिये में फ्लॉप बना देते है.

तो दोस्तो आइए हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से बॉलीवुड की उन 7 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो अच्छी फिल्म होने के बावजूद फ्लॉप हो गई.

7 Bollywood Movies Failed At Box office But Loved By Everyone

Mera naam Joker ( 1970 ) – Youtube

मेरा नाम जोकर

मेरा नाम जोकर राज कपूर की बनाई सबसे महंगी फिल्म थी. जिसमे उन्होंने अपना सारा पैसा लगा दिया था. फिल्म में राज नाम के व्यक्ति के जीवन के तीन फेस को दिखाया जाता है. जिसमे उसके जीवन के तीन फेस में तीन अलग अलग लड़कियां आती है. उनसे राज को इश्क होता है मगर तीनो ही उसे दुख देकर चली जाती है.

खूबसूरत डायरेक्शन, बेहतरीन म्यूजिक और राज कपूर साहब की शानदार एक्टिंग भी इस फिल्म को फ्लॉप होने से नही बचा पाई. फिल्म को भले ही प्रशंसा मिली हो मगर फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.

” मेरा नाम जोकर ” तीन घंटे लंबी फिल्म थी. और शायद यही मुख्य कारण था की इस फिल्म को लोगो ने सिनेमाघरों में देखना जरूरी नहीं समझा.

कारण जो भी हो मगर मेरा नाम जोकर जब आज भी देखी जाती है खूब सराही जाती है. इसके गाने खूब सुने जाते है. शायद आज के दौर में यह फिल्म सुपर हिट होती.

Andaz Andaz Apna ( 1994 ) – Youtube

अंदाज़ अपना अपना

आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी. साथ में परेश रावल और शक्ति कपूर जैसे कॉमेडी के दिग्गज. बेहतरीन कहानी. हसने को मजबूर कर देने वाले कॉमेडी के सीन्स मगर फिर भी अंदाज अपना अपना बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.

इसका कारण यह हो सकता है को यह फिल्म उस वक्त रिलीज हुई जब रोमांटिक और एक्शन फिल्में चल रही थी. साथ ही फिल्म में किरदारों का ओवर द टॉप एक्टिंग करना शायद उस वक्त लोगो को भाया नही.

कारण चाहे जो भी हो मगर आज के समय में अंदाज अंदाज अपना फिल्म को खूब देखा जाता है. इसके किरदार कल्ट बन चुके है. इस फिल्म के कई डायलॉग कल्ट बन चुके है. अंदाज अपना अपना आज के समय में ऐसी फिल्म बन चुकी है जिसे आजकल लोगो द्वारा खूब देखा जा रहा है.

Swades ( 2004 ) – Netflix

स्वदेश

शाहरुख खान की सबसे बेहतरीन फिल्म स्वदेश को आज के समय में एक cult film माना जाता है. क्योंकि फिल्म को कहानी एक ऐसे व्यक्ति को कहानी बताती है जिसमे एक युवा अमेरिका से भारत आता है तो वो देश के हाल और सुंदरता को देखकर यही रहने का निर्णय करता है.

स्वदेश एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म थी. इसमें जाता पात, देश भक्ति, गांव का कल्चर और देश को प्यार करने जैसे टॉपिक को बड़े ही खूबसूरत तरीके से दिखाया था.

स्वदेश के फ्लॉप होने का कारण शायद यह हो सकता है को उस समय लोग शाहरुख का यह नया और अलग प्रकार का सिनेमा देखना नही चाहते थे. एक और शाहरुख खान की मैं हूं ना और वीर जारा बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही थी. दो दूसरी और स्वदेश भी एक अच्छी फिल्म थी. मगर बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई.

खेर जो भी हो स्वदेश आज भी लोगो द्वारा खूब देखी जाती है. इसके गाने खूब सुने जाते है और स्वतंत्रता दिवस जैसे त्यौहार पर बजाए जाते है.

यह भी पढ़े – बॉलीवुड की 10 ऐसी धांसू फिल्मे जिनकी एंडिंग आपको अचंभित कर देगी.

Lakshay ( 2004 ) – Netflix

लक्ष्य

साल 2004 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्य उम्दा होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा फिल्म को खूब सराहा गया था. जो इस वक्त फिल्म को सिनेमाघरों में देखकर आ रहे थे सभी फिल्म को तारीफ कर रहे थे.

Lakshay एक बेहतरीन फिल्म थी. जिसमे बेहतरीन म्यूजिक था, ऋतिक रोशन की शानदार एक्टिंग थी, ऋतिक, अमिताभ और प्रीती जिंटा जैसी मजबूत स्टार कास्ट थी. मगर फिर भी लक्ष्य फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई.

Lakshay film के फ्लॉप होने का कारण फिल्म का स्लो होना बताया जाता है. क्योंकि इसके first half में एक कॉलेज का जीवन दिखाया गया तो दूसरे हाफ में फिल्म एक वार फिल्म बन गई.

मगर लक्ष्य में ऋतिक रोशन का शानदार डांस, उनकी शानदार एक्टिंग ने भले ही दर्शकों का दिल जीता मगर अफ़सोस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.

Guzaarish ( 2010 ) – Youtube

गुजारिश

मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ” गुजारिश ” साल 2010 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में मुख्य भूमिका में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय थे. गुजारिश फिल्म एक एथन नाम के जादूगर की ज़िन्दगी के बारे में है. एक ऐसा जादूगर जिसका मुख से नीचे का शरीर काम नहीं करता. जो लोगो को ज़िन्दगी से प्यार करने का मोटिवेशन देता है मगर एक वक़्त बाद वो खुद ही अपनी मौत की गुजारिश करने लगता है कानून व्यवस्था से.

शायद आज भी कई लोग है जिन्होंने गुजारिश फिल्म नहीं देखी. गुजारिश क्रिटिक्स और दर्शको को बहुत पसंद आई थी. संजय लीला भंसाली ने इसे निर्देशित करने के साथ साथ इस फिल्म की कहानी भी खुद लिखी है साथ ही इसमें संगीत भी दिया है. इसके गाने बहुत ही खुबसूरत थे. साथ ही ऋतिक और ऐश्वर्या की शानदार एक्टिंग इस फिल्म में थी.

मगर एक बेहतरीन फिल्म होने के बावजूद गुजारिश बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. शायद इसका सबसे कबड़ा कारण फिल्म का जोनर. यह एक डार्क फिल्म थी. साथ ही जिस ऋतिक रोशन को हमने हमेशा अपने पुरे शरीर को उम्दा तरीके से इस्तेमाल करते हुए डांस करते देखा था वो ऋतिक रोशन इस फिल्म में सिर्फ बिस्तर पर लेते रहते है. शायद उस वक़्त दर्शक ऋतिक रोशन के इस एक्सपेरिमेंट को देखने के लिए तैयार नहीं थे.

मगर जो भी हो गुजारिश एक बहुत बेहतरीन फिल्म है. जिसमे कई शानदार दर्शय है. ऋतिक रोशन ने भले ही इस फिल्म में डांस नहीं किया हो मगर इस फिल्म में उन्होंने ” What a wonderfull world ” नाम का गाना गाया था. अगर आपने अभी तक गुजारिश फिल्म नहीं देखी तो जरुर देखो. ऋतिक रोशन की शानदार एक्टिंग के लिए, संजय लीला भंसाली के बेहतरीन क्राफ्ट के लिए और सिनेमा के बेहतरीन नजरिये के लिए.

यह भी पढ़े – वर्ल्ड वार 2 पर आधारित 10 ऐसी बेहतरीन फ़िल्में जो आपको जरुर देखनी चाहिए.

Rocket Singh : Sales Man of the year ( 2009 ) – Amazon Prime

राकेट सिंह

राकेट सिंह एक छोटे बजट की मगर एक बेहतरीन फिल्म थी. यह साल 2009 में रिलीज़ हुई थी. राकेट सिंह फिल्म हरप्रीत सिंह बेदी नाम के एक फ्लॉप एम्प्लोयी के एक सफल बिजनिस मेन बनने की कहानी है. राकेट सिंह फिल्म में मुख्य भूमिका में रनबीर कपूर थे. जिन्होंने इस फिल्म में सरदारजी किरदार निभाया था. इस फिल्म को निर्देशित करने वाले शिमित अमिन ने इससे पहले शाहरुख़ की सफल फिल्म चक दे इंडिया भी बनाई है. साथ ही राकेट सिंह के लेखक जयदीप साहनी नें खोसला का घोसला जैसे शानदार फिल्म लिख चुके है.

एक बढ़िया होने के बावजूद आखिर राकेट सिंह फिल्म क्यों हुई ?

शायद इसलिए क्योकि यह रोमांटिक फिल्म नहीं थी. शायद इसलिए क्योकि फिल्म में धुँआ धार एक्शन नहीं था. शायद इसलिए क्योकि फिल्म में तड्कते भड़कते गाने नहीं थे. शायद इसलिए क्योकि यह एक कंटेंट ड्रिवेन फिल्म थी. जिसमे बेहतरीन स्टोरी थी. बेहतरीन एक्टिंग थी. बेहतरीन निर्देशन था. और उस वक़्त शायद दर्शक इस तरह की छोटी फिल्म को देखने में रूचि नहीं दिखा रहा था.

एक हलकी फुलकी बढ़िया स्टोरी वाली फिल्म देखनी हो तो राकेट सिंह : सेल्समेन ऑफ़ द ईयर जरुर देखे.

Tamasha ( 2015 ) – Netflix

तमाशा

रनबीर कपूर की एक और शानदार फिल्म. जो हिट होनी चाहिए थी. क्योकि तमाशा सपनो के पीछे भागने की कहानी बताती है. तमाशा एक ऐसे इन्सान की कहानी बताती है जो अपने सपनो और उनसे कोम्प्रोमाईज़ की हुई ज़िन्दगी के बीच झूझ रहा है. तमाशा हिट होनी चाहिए थी क्योकि इसके निर्देशक इम्तिआज़ अली थे. इसमें इम्तिआज़ अली के सिनेमा का जादू था. दर्शको और क्रिटिक्स द्वारा भरपूर प्यार मिलने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस खिड़की पर फ्लॉप रही.

कारण इस फिल्म की कमजोर मार्केटिंग. भले ही इस फिल्म के गाने लोगो की जुबान पर चढ़ गए थे मगर फिर भी फिल्म की मार्केटिंग कमजोर होने के कारण ही दर्शको ने सिनेमाघरो में आना प्रेफर नहीं किया.

मगर तमाशा एक जादू है. इसका हर एक दर्शय आपको आकर्षित करता है. आप इसके मुख्य किरदार के साथ इतना ज्यादा जुड़ जाते है की आपको उसके इमोशन अपने से लगने लगते है. और बात जब सपनो की हो तो दिल से दिल तक बात जुड़ ही जाती है.

तो ये थी उन फिल्मो की लिस्ट जो दर्शको द्वारा खूब पसंद की गयी मगर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. अगर आपको भी कोई ऐसी फिल्म पता है जो इस तरह फ्लॉप रही तो कमेंट करके जरुर बताये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.