8 Best Bromance Movies in Bollywood Which You Should watch with Your Best Friend.

सबसे पहले तो बात करते है की आखिर ब्रोमांस ( Bromance ) क्या होता है ?

जिस तरह से एक लड़की और लड़के के बीच के प्यार में रोमांस होता है. उसी तरह तो दोस्तों के बीच के प्यार को ब्रोमांस का नाम दिया गया है. ब्रोमांस जिसमे दो दोस्तों की दोस्ती बहुत गहरी हो. जिसमे एक दूसरे के लिए जीने मरने का साथ हो.

तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे की बॉलीवुड की 8 बेस्ट ब्रोमांस मूवीज की. जिन्हें आपको अपने ख़ास दोस्त के साथ जरुर देखनी चाहिए.

8 Best Bromance Movies in Bollywood

Yaarana ( 1981 )

अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) और अमजद खान की मशहूर फिल्म ” याराना ” का आपने ” ये सारा जमाना हसीनों का दीवाना ” गाना जरूर देखा होगा . जिसमे अमिताभ बच्चन ने लाईटों से बनी ड्रेस पहनी थी.

जितना यह गाना मशहूर हुआ था उतनी ही यह फिल्म भी मशहूर हुई थी. दो दोस्तो की बेहतरीन कहानी, जिसमे एक दोस्त दूसरे दोस्त की सारी इच्छाएं पूरी करता है और उसके गायक बनने के सपने को पूरा करता है.

एक्शन, कॉमेडी, बेहतरीन संगीत और दो दोस्तो के बीच के ब्रोमांस ( Bromance ) को याराना फिल्म बहुत ही सही तरीके से दिखाती है.

Sholey ( 1975 )

अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र की साल 1975 में रिलीज़ हुई ” शोले ” बॉलीवुड की सबसे ज्यादा सफल फिल्मों में मानी जाती है. आज भी हम इस फिल्म के डायलॉग, एक्शन, गानों की बात करते है. साथ ही शोले फिल्म के किरदारों जैसे गब्बर, ठाकुर को आज भी याद करते है. मगर जो भाग शोले फिल्म में सबसे ज्यादा लोगो को दिल से अपना लगता है वो जय और वीरू की जोड़ी. दो दोस्तों की ऐसी जोड़ी जो भाईचारे से कम नही. ऐसा भाईचारा जिसमे एक दुसरे के लिए जीने से लेकर मरने को तैयार.

यह भी पढ़े – 10 बेस्ट हिंदी वेबसीरीज 2023 जिनमे फर्जी, कोहरा, ताज़ा खबर जैसी वेबसीरीज शामिल है.

gundey ( 2014 )

रणबीर सिंह और अर्जुन कपूर की जोड़ी जब बड़े परदे पर एक साथ आई तो दर्शको को बहुत पसंद आई उनकी फिल्म ” गुंडे ” में. दो दोस्त जो गरीबी से निकालकर अपना एक मुकाम हासिल करते है. और कोयला के बड़े माफिया बनते है. रणवीर सिंह और अर्जुन के बीच का ब्रोमांस ( Bromance ) इस फिल्म में बहुत बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. गुंडे फिल्म में एक्शन है, शानदार गाने है, अच्छी कहानी है और रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के बीच गहरी दोस्ती की केमिस्ट्री है.

Main Khiladi tu Anari ( 1994 )

1994 की मशहूर एक्शन कॉमेडी फिल्म. जिसमे मुख्य भूमिका में थे अक्षय कुमार और सैफ अली खान. जिसमे अक्षय ने एक्शन का तड़का लगाया तो सैफ अली खान ने अपनी कॉमेडी से दर्शको को खूब हसाया. और मैं खिलाडी तू अनारी का मशहूर गाना ” Main khiladi Tu anari ” आखिर हम कैसे भूल सकते है.

Style ( 2001 )

साल 2001 में आई शानदार कॉमेडी फिल्म ” स्टाइल ” को आखिर कौन भूल सकता है. यह फिल्म आज भी देखने का मौका मिले तो मैं जरुर देखू. तो कॉलेज के दोस्त चन्तु और बंटू जिनकी दोस्ती के चर्चे पुरे कॉलेज में है. चन्तु जो किरदार निभाया था साहिल खान ने और बंटू जो किरदार निभाया था शरमन जोशी नें. एक दोस्त को मस्कुलर है. जो दिमाग से ज्यादा हाथ पेरो को काम में लेता है. वहीँ दूसरा दोस्त जो दुबला पतला जो अपने दिमाग और चालाकियों से किसी को भी बेवकूफ बना सकता है.

उम्मीद तो है की अपने यह फिल्म देखी होगी. अगर नही देखी तो मैं कहना चाहूँगा की आपको यह फिल्म जरुर देखनी चाहिए. इसमें उस समय के कॉलेज के जीवन को बड़े ही शानदार तरीके से दिखाया है.

Xcuse Me ( 2003 )

Xcuse me साल 2001 में आई फिल्म स्टाइल का दूसरा भाग है. जहाँ पिछली फिल्म में दोनों दोस्त चन्तु और बंटू की कॉलेज लाइफ ज्यादा फोकस किया गया था. इस फिल्म में दोनों के कॉलेज के पास होने के बाद नौकरी ढूँढने और होटल managment की लाइफ पर फोकस किया गया है. स्टाइल जिस तरह लोगो को बहुत पसंद आती है. एक्स्कुस मी फिल्म भी उसी तरह अपनी शानदार कहानी, कॉमेडी और चन्तु बंटू के ब्रोमांस के कारण लोगो को बहुत पसंद आती है.

Sonu ke titu ki sweety ( 2018 )

सोनू के टिट्टू की स्वीटी ( 2018 ) फिल्म की कहानी है दो दोस्तो सोनू शर्मा ( कार्तिक आर्यन ) और टिट्टू शर्मा ( सनी सिंह ) की. दोनों जिगरी दोस्त है. दोस्ती ऐसी की एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार. मगर फिर स्वीटी शर्मा नाम की लड़की आ जाती है. जिस कारण से उनकी दोस्ती में दरार आने लगती है. इस फिल्म में अच्छी कॉमेडी है, गाने है और दो दोस्तों के बीच का ब्रोमांस है.

Munna Bhai M.B.B.s ( 2003 – 2006 )

मुन्ना और सर्किट की दोस्ती का ब्रोमांस हमने देखा मुन्ना भाई एम्.बी.बी.एस और लगे रहे मुन्ना भाई में देखा. राजकुमार हिरानी ने दो दोस्ते के बीच के भाईचारे को बड़े ही खुबसूरत से दिखाया. दोनों के बीच कई बेहतरीन दर्शय देखने को मिले हमें.

तो दोस्तों ये थी मेरे अनुसार बॉलीवुड की वो 8 बेस्ट ब्रोमांस फिल्में जो दो दोस्तों के बीच के भाईचारे को बड़े ही बेहतरीन तरीके से दिखाती है. अगर आपकी नजर में कोई और फिल्म हो इस तरह की तो कमेंट में लिखकर जरुर बताएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.