8 Best Zombie Movies of All Time | टॉप 8 बेस्ट ज़ोंबी मूवीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए .

8 Best Zombie Movies of All Time – दोस्तो आज मैं लाया हूं टॉप 8 बेस्ट ज़ोंबी फिल्मों की लिस्ट. वैसे तो ज़ोंबी मूवीज कैटेगरी हमेशा से ही दर्शकों और सिनेमा क्रिएटर्स के लिए पसंदीदा विषय रही है. इसी कारण ज़ोंबी कैटेगरी में कई फिल्में बनी है. जिनमे कई फिल्मे अच्छी है तो कई बुरी है.

इसी कारण मैं टॉप 8 बेस्ट ज़ोंबी मूवीज लिस्ट के माध्यम से आपको उन 8 बेस्ट ज़ोंबी फिल्मों के बारे में बता रहा हूं जिन्हे आप देख सकते है. जिन्हे देखकर आप निराश नहीं होएंगे. बल्कि आपको इन्हे देखकर खूब मजा और रोमांच मिलेगा. क्योंकि आज के दौर में समय की उपलब्धता कम है. और आप किसी भी फिल्म को बिना उसके बारे में जाने की वो देखने लायक है भी या नहीं, उसे नही देख सकते. इसी कारण मैंने यह लिस्ट बनाई है. जिससे की आप अगर जोंबी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हो और कन्फ्यूज हो तो आप इस लिस्ट के माध्यम से ज़ोंबी मूवी चुन सकते हो.

तो दोस्तो आइए जानते है इस लिस्ट में बताई गई इन 8 बेस्ट ज़ोंबी फिल्मों के बारे में. उनकी खासियत के बारे में.

8 Best Zombie Movies of All Time

8 Best Zombie Movies of All Time

8. Resident Evil ( 2002-2016 )

Resident evil फिल्म सीरीज की पहली फिल्म साल 2002 में आई थी. और अब तक इस सीरीज में पांच फिल्में आ चुकी है. यह एक थ्रिलर मूवी से ज्यादा एक ज़ोंबी एक्शन मूवी मानी जानी चाहिए. तेज गति से दौड़ते ज़ोंबी और उनको मार गिरती फिल्म की हीरोइन.

इस फिल्म सीरीज की शुरूआती तीन फिल्में अच्छी थी. मगर जैसे जैसे ये आगे और बनती गई इनकी क्वालिटी ( Quality ) गिरती गई. इसी कारण मैंने इस लिस्ट में रेजिडेंट इविल फिल्म सीरीज को 8 नंबर पर रखा है.

रेजिडेंट इविल फिल्म सीरीज की फिल्मों को आप एमजॉन प्राइम  ( Amazon Prime ) ओटीटी प्लेटफार्म के द्वारा रेंट पर खरीदकर देख सकते है.

रेजिडेंट ईविल फिल्म का एक सीन

07. Dawn of the dead ( 1978 )

डॉन ऑफ द डेड ज़ोंबी फिल्मों की शुरुआती फिल्मों में से एक है. यह उन फिल्मों में से एक है जिसे हमने केबल टीवी पर देखा है. इस फिल्म को ज़ोंबी फिल्मों में कल्ट का दर्जा दिया जाता है.

मगर आज के दौर के हिसाब से यह फिल्म शायद लोगो को उतनी पसंद ना आए. मगर फिर भी एक रोमांचक जोंबी मूवी के लिए इसे आप एक बार देख सकते है.

06. Dawn of the Dead ( 2004 )

2004 में रिलीज हुई डॉन ऑफ द डेड को बनाया था जेक स्नाइडर ने. जेक स्नाइडर हॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक है. जिन्होंने सुपरमैन जैसे सुपरहीरो के लिए मैन ऑफ़ स्टील नाम की बेस्ट सुपरमैन फिल्म बनाई थी.इसके अलावा इन्होंने ” 300 “जैसी शानदार फिल्म बनाई थी.

डॉन ऑफ दी डेड 2004 की कहानी भी बाकी ज़ोंबी मूवीज से अलग नहीं है. लोगो का एक मॉल में फस जाना. बाहर चारो ओर जोंबी खाने को तैयार है. जीवन बचाने की लड़ाई के बीच कैसे लोग रिएक्ट करते है यह इस फिल्म में बखूबी दिखाया है.

05. World WarZ ( 2013 )

ब्रेड पिट की एक्शन थ्रिलर फिल्म वर्ल्ड वॉर Z आपको जरूर देखनी चाहिए. शुरुआती कुछ मिनटों बाद ही इस फिल्म में आपको बेहतरीन थ्रिल देखने को मिलता है. इस फिल्म में जॉम्बीज की महामारी को पूरे संसार में फैलते दिखाया गया है. तेज गति से दौड़ते ज़ोंबीस का आतंक आपको दाँतों तले उंगलिया दबाने पर मजबूर कर देगा. साथ ही इसका शानदार क्लाइमेक्स आपको थ्रिल प्रदान करेगा. इस फिल्म की कुछ बेहतरीन एक्शन सीन्स आपको अपने दातों तले उंगलियां चबाने पर मजबूर कर देंगे.

04. Zombieland ( 2009 )

Zombieland नाम से ही पता चल रहा है को एक ज़ोंबी मूवी है. मगर यह इस लिस्ट में बताई गई ऊपर की ज़ोंबी मूवीज की तरह गंभीर फिल्म नही है. बल्कि यह एक कॉमेडी ज़ोंबी मूवी है. इस फिल्म में कॉमेडी प्लस रोमांच का मसाला है. इस फिल्म के हर एक दर्शय में कॉमेडी है. वुडी हारेलसन ( Woody Harrelson ) , जेसी एइसेंबेर्ग ( Jesse Eisenberg ) की शानदार कॉमेडी आपको ज़ोंबी के सीरियस टॉपिक में भी हसने को मजबूर कर देगी.

03. Train to Busan ( 2016 )

ट्रेन टू बुसान एक साउथ कोरियन ज़ोंबी थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में दिखाया है की कोरिया में जॉम्बीज फैल गए है. चारो तरफ लोग जोंबी बन रहे है. इसी बीच एक ट्रेन बुसान जा रही है. उसमे बैठे लोग इस वायरस से बचे हुए है. उनका मकसद होता है को इस ट्रेन को रुकने ना देना और बुसान पहुंचना.

बेहतरीन स्टोरीलाइन से कसी हुई इस फिल्म शानदार एक्शन और थ्रिल के साथ साथ इमोशंस है. यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए.

02. I Am Legend ( 2007 )

विल स्मिथ की फिल्म ” आई एम् लीजेंड ” साल 2007 में रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म बाकी की ज़ोंबी फिल्मों से अलग है. क्योकि फिल्म के शुरुआत में ही हमें देखने को मिलता है की दुनिया ज़ोंबीस के जाल में फस चुकी है. ऐसे ज़ोंबी जिन्हें धुप पसंद नहीं है. जो रात में ही बाहर निकलते है. इसी ज़ोंबीस की सुनसान दुनिया के बीच रोबर्ट नेविल्ले ( विल स्मिथ ) नाम का किरदार जिंदा बचा है. जो हर रोज दिन के समय में अपने डॉग के साथ शहर में घूमने निकलता है. इस सुनसान वीराने में वो एक जिंदा मनुष्य खुद को अलग अलग एक्टिविटीस करके व्यस्त रखता है.

निर्देशक फ्रांसिस लॉरेंस नें इस सुनसान वीराने और उसमे अकेले इंसान की कहानी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया है. इस फिल्म को देखते हुए हमें भी लगता है की कभी अगर हमारे साथ भी ऐसा हो तो हम ऐसी परिस्थिति में क्या करेंगे ?

01. Shaun of the dead ( 2004 )

मैंने इस फिल्म को पहले स्थान पर इसीलिए रखा की कैसे एक ज़ोंबी मूवी को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग और क्रिएटिव तरीके से बनाया जा सकता है वो हम इस फिल्म से सीख सकते है. शौन ऑफ़ द डेड में शौन और एड नाम के किरदार है . जिनकी लाइफ बहुत बोरिंग है. वो दोनों ना तो प्रोफेशनल दूनिया में और ना ही पर्सनल दूनिया में अच्छे है. दोनों आलसी है. अपने घर में दारुपीते रहते है. जब इन दोनों आलसी लोगो के सामने जोबी नाम की परेशानी आ जाती है तो फिर फिल्म में क्या होता है यह जानने के लिए आप यह फिल्म जरुर देखे.

एडगर राईट हॉलीवुड सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर है. जिनकी फिल्मो की स्टाइल की दूनिया तारीफ करती है. और यही सिनेमा स्टाइल उनकी इस फिल्म में भी दिखाई देती है. शानदार एडिटिंग, गजब की एक्टिंग, मस्त कॉमेडी से सजी यह फिल्म आपको जरुर देखनी चाहिए.

तो दोस्तों ये थी मेरे अनुसार सिनेमा की बेस्ट 8 ज़ोंबी फिल्मे. जिन्हें आप एक बार तो जरुर देखिए. और अपने अनुसार इन फिल्मों पर राय बनाइये. और अगर समय है तो अपनी राय इस आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में व्यक्त कीजिये.

यह भी पढ़े – 5 Best Hollywood Romantic Movies On Netflix Right Now Which You Should Watch With Your Loving

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.