- निर्देशक : रोहित धवन
- लेखक : हुसैन दलाल और रोहित धवन
- कास्ट : कार्तिक आर्यन, कीर्ति सेनोन , परेश रावल, सनी हिंदुजा, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर.
- संगीत : प्रीतम
- रेटिंग : छोड़ो यार
यह फिल्म बहुत फनी है. मतलब इतनी फनी की आप फिल्म के इंटरवेल में बाथरूम में मूतने के बाद नल में हाथ धोते समय सामने आईने में खुद को देखकर हस रहे होते हो की चूतिये इन्होने तो बना ली और तू इसे देखने भी आ गया.
वाह रे गजब आदमी.
यह फिल्म इतनी फनी है की आपको हँसी आ रही होती है कार्तिक आर्यन की ओवरएक्टिंग देखते हुए. आपको हसी आ रही होती है कीर्ति सेनोन के करियर की सबसे बकवास फिल्म आपके सामने घटते हुए देखकर. आपको खुद पर हसी आ रही होती है की जब तुझे पता था की इस फिल्म को बनाने वाला ” रोहित धवन ” है.तो काहे यह फिल्म देखने की ज़हमत उठाये.
रोहित धवन वही महान फिल्म निर्देशक है जिन्होंने इससे पहले “देसी बॉयज” ” और “डिशूम ” जेसी महान फ़िल्में बनाई थी. वो भी बहुत फनी फिल्मे थी. Unintentionally.
मेरी समझ में यह नही आता की आखिर ऐसी क्या जरुरत आन पड़ी थी जो यह फिल्म बनानी पड़ी. यह फिल्म तेलगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता “अल्लू अर्जुन” की 2020 में आई फिल्म “Ala Vaikunthapurramuloo ” का रीमेक है. जो पहले से ही बहुत सारे दर्शको के द्वारा देखी जा चुकी है.
समझ नही आता बेहनचो इतनी क्या मज़बूरी होती है की बॉलीवुड वालो को साउथ सिनेमा की फिल्मो की रीमेक बनाने की जरुरत पड़ती है. इससे पहले रितिक और सैफ अली खान की फिल्म “विक्रम वेधा” भी आई जो पहले से ही बहुत सारे लोगो के द्वारा देखी जा चुकी थी. इसी कारण वो फिल्म फ्लॉप रही.
कई ऐसे बेहतरीन लेखक मुंबई में स्ट्रगल कर रहे है. उनको मौका देने में इनकी मौत आती है और अगर मौका दे भी देते है तो उनकी गांड में ऊँगली कर करके उनकी लेखनी की आज़ादी छीन कर वही टट्टी लिखवा देते है.
आज जहाँ एक और दक्षिणी सिनेमा , जिसमे मलयालम सिनेमा तो कंटेंट के नाम पर मचा रहा है , पूरे भारत में उनकी फिल्मो के लिए ख़ासा नाम कमा रहे है.वही दूसरी ओर बॉलीवुड एक फिल्म हिट लायेंगे तो दूसरी फ्लॉप फिल्म तैयार रखते है.
Shehzada फिल्म के संवाद लेखक है हुसैन दलाल. जिन्होंने “ब्रह्मास्त्र” फिल्म में डायलॉग के नाम पर जो हगा था वो कलंक उन्होंने साफ़ किया भुवन बाम की hotstar सीरीज “ताज़ा खबर” और अमेज़न प्राइम की सीरीज “फर्जी ” में डायलॉग लिखकर. मगर फिर हग दिए शहजादा में.
बाकी फिल्म की अच्छी बातो में इसके एक्शन दर्शय और सोनू निगम का गाया गाना ” शहजादा ” है.
बाकी अगर ज्यादा समय हो और पैसा ज्यादा है तो देख आओ. मैं तो मना ही करूँगा.