Anurag Kashyap जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ” Kennedy ” से क्राइम की दुनिया की फिल्मों में एक बार फिर से धमाका करने को तैयार है. Anurag Kashyap की आने वाली इस फिल्म को हाल ही में Cannes film festival 2023 में दिखाया गया था . जिसे दर्शको द्वारा खूब सराहना मिली.
इससे पहले भी Anurag Kashyap की मूवीज ने हमें कई सारी धांसू क्राइम थ्रिलर फिल्मों से रूबरू करवाया है. जिनमे Black Friday, Gulaal, Gangs of Wasseypur जैसी फिल्मो का नाम लिया जाता है. तो आइये दोस्तों जाने है अनुराग कश्यप की फिल्मो के बारे में. साथ ही उनकी सभी फिल्मो की Ranking के बारे में.
Anurag Kashyap movies ranking list in hindi
Black Friday
Anurag Kashyap एक धांसू फिल्ममेकर है. उनकी सारी फिल्मे जितना बॉक्स ऑफिस पर कमाई नही कर सकी, उससे ज्यादा उनकी फिल्मो को दर्शको द्वारा सराहा गया. बहुत मुश्किल है उनकी फिल्मो को किसी रैंकिंग में बैठाना.किसी को उनकी Gangs of Wasseypur सबसे ज्यादा पसंद है , तो किसी को DevD . मगर Anurag Kashyap के द्वारा बनाई मेरी पसंदीदा फिल्म है Black Friday . क्यों ? ….इसके कई कारण है. जिसमे सबसे महत्पूर्ण है अनुराग कश्यप का बेहतरीन डायरेक्शन. यह फिल्म जिस तरीके से वास्तविकता के करीब बनाई गयी है वो काबिले तारीफ़ है.
दूसरा कारण फिल्म की कहानी. कहानी सत्य घटना पर आधारित है. 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट की सत्य घटना को बड़े ही बेहतरीन तरीके से बताती है. और सबसे ख़ास बात यह फिल्म पुलिस, क्रिमिनल दोनों की दुनिया को सटीक तरीके से बतलाती है. यही इस फिल्म की सबसे अच्छी बात है. यह फिल्म बतलाती है उन लोगो की कहानी जो मुंबई बम ब्लास्ट में शामिल थे. और क्यों शामिल थे. वो भी बखूबी बतलाती है. पुलिस के इन्वेस्टीगेशन को भी बड़े अच्छे तरीके से दिखाती है. इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी,बैकग्राउंड म्यूजिक सब टॉप लेवल पर है. इसी कारण मैंने इस फिल्म को Anurag Kashyap की सभी फिल्मो में से सबसे नंबर 1 पायदान पर रखा है.
Gangs of Wasseypur
यह फिल्म नही. यह एक तरीके का बवाल है. यह फिल्म नही यह बॉलीवुड सिनेमा का वो हिस्सा है जिसने बॉलीवुड को बाहरी देशों में बहुत ज्यादा पहचान दिलाई. लोगो को बताया की बॉलीवुड में टिपिकल मूवीज के अलावा भी और तरीके का बेहतरीन सिनेमा बनता है. दरअसल ऐसी फिल्मे पेसो से नही बनती, बनती है जज्बात से, बनती है सही नियत से, बनती पैशन से, बनती एक ऐसे माहौल से जिसमे सभी सही बैठता जाता है, जैसे फिल्म की कहानी, फिल्म का संगीत, फिल्म के कलाकार, फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, फिल्म के गायक और फिल्म के सभी पहलू. गैंग्स ऑफ़ वासेपुर फिल्म के साथ यही हुआ. फिल्म का हर एक पहलू बेस्ट है.
इस फिल्म से पहले Anurag Kashyap को कम लोग जानते थे मगर इस फिल्म के बाद Anurag Kashyap के सिनेमा के लोग फैन हो गए. बेशक यह अनुराग कश्यप की बेस्ट फिल्म है.मगर फिर भी मुझे Black Friday फिल्म से थोड़ी कमतर लगती है. क्यों लगती है ?…I Dont know….
Ugly
मुझे यह लगता है की इस फिल्म की उतनी बात नही होती जितनी Anurag Kashyap की बाकी फिल्मो की होती है. Ugly अनुराग कश्यप की वो बेहतरीन फिल्म है जिसकी कहानी बहुत ही जानदार है. और उसके किरदार बड़े ही बारीक़ साइकोलॉजी के इर्द गिर्द गढ़े गए है. एक दुसरे के प्रति इर्ष्या, द्वेष, गुस्सा किस तरह लोगो की ज़िदगी में तूफ़ान ला सकता है यह इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है. फिल्म का महत्वपूर्ण बिंदु यह है की ” कलि ” छोटी बच्ची का अपहरण हो गया है. कलि को ढूँढने की प्रक्रिया में लोग किस तरह पुरानी दुश्मनी को बाहर लाते हुए खुद का बदला लेना चाहते है बजाय के कलि को ढूँढने के.और जब फिल्म के अंत में कलि को दूंढ लिया जाता है तो अन्दर से रूह काँप जाती है.
यह नमूना है एक बेहद शानदार सिनेमा का . और इसके लिए Anurag Kashyap को hats off
Gulaal
राजपूताना राजनीती को बतलाती फिल्म Gulaal साल 2009 में रिलीज़ हुई थी.और इस फिल्म को भी Anurag Kashyap की अन्य फिल्मो की तरह काफी समय लग गया बनने में. Kk मेनन, दीपक डोबरियाल और अभिमन्यु सिंह का जबरदस्त अभिनय इस फिल्म की जान है. फिल्म के गाने लिखे है पियूष मिश्रा ने. बेहद कम बजट में शानदार फिल्म कैसे बनाई जाती है इस फिल्म से सिखा जा सकता है. फिल्म का क्लाइमेक्स जयपुर की दिवाली के सेलिब्रेशन में शूट किया गया है.
DevD
DevD मॉडर्न एडाप्टेशन है सरत चन्द्र चट्टोपाध्याय के बंगाली उपन्यास ” Devdas ” का. फिल्म में मुख्य किरदार में है अभय देओल, माही गिल और कल्कि कोएच्लिन. और सबने बेहतरीन अभिनय किया है. इस फिल्म की सबसे अच्छी खासियत है फिल्म का संगीत. जो की अमित त्रिवेदी ने दिया है. फिल्म का गाने काबिले तारीफ है. इस फिल्म में जिस तरह लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है वो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है.
Paanch
5 Anurag Kashyap की वो फ़िल्म है जो कभी रिलीज़ ही हो हुई. मगर फिर भी हजारों लाखो दर्शकों के द्वारा देखी जा चुकी है. इस फ़िल्म के रिलीज़ नहीं होने का कारण सेंसर बोर्ड है जिसने इस फ़िल्म से एक शब्द को हटाने को लेकर विवाद किया था. जिस कारण यह फ़िल्म कई सालो अटकी रही. मगर फिर भी कई दर्शकों ने यह फ़िल्म Youtube पर देखी है. फिल्म की कहानी पाँच दोस्तों के इर्द गिर्द है जो मुंबई में रहते है.चरस गांझा पीते है. उनका अपना म्यूजिक बैंड है. मगर अक्सर गरीबी और तंगी में रहते है. तो पैसो के लिए अपने एक अमीर दोस्त को किडनैप करते है उसके कहने पर ही और उसके बाप से पैसे मांगते है. मगर किन्ही कारणों की वजह से उनका दोस्त मर जाता है. और कहानी वहीँ से एक ऐसा मोड़ लेती है की आपको Anurag Kashyap की इस फिल्म को देखते हुए दुःख होता है की क्यों इतनी शानदार फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ नही होने दिया.
Raman Raghav 2.0
“ इतना भी तू कर ना सके तो फिर काहे का गूदा, तेरी खाल मे रहंगे कीड़े तू सच्चा बेहूदा.” यह लाइन शायद अनुराग कश्यप के लिए ही लिखी है. जिसने हमेशा टिपिकल चीज़ो से हटकर काम किया है. जिन्होंने अपने सिनेमा से प्यार किया है. बॉलीवुड को अलग पहचान दिलाई है. नवाज़ुद्दीन जैसे धाँसू कलाकार को पहचान दिलाई है. इस फ़िल्म मे नवाज़ुद्दीन ने रमानना के किरदार मे बेहद डरावना और शानदार काम किया है.
Mukkabaaz
2017 मे आई ” mukkabaaz ” फ़िल्म मे मुख्य किरदार मे है विनीत कुमार, ज़ोया हुसैन और जिमी शेरगिल है. फ़िल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के ऊपर है जो बॉक्सिंग मे जाना चाहता है. मगर उसने पंगा ले लिया है भगवान मिश्रा ( जिमी शेरगिल ) से, उसकी भतीजी से प्यार करके.और जहां प्यार की बात आती है तो भाई बॉलीवुड फिल्मो का हीरो कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है. यही करता है स्वर्ण सिंह ( विनीत कुमार ) जो रस्ते में आने वाली हर अड़चन से भीड़ता है .
इस फिल्म की खासियत फिल्म के कई वास्तविक मुद्दों को बताया गया है. जैसे गौ रक्षा के नाम पर हत्या,जात पात आदि .
Manmarziyan
मन्मर्ज़ियाँ फिल्म से पहले Anurag Kashyap ने खून खराबे , लड़ाई झगडे वाली फिल्मे ही बनाई थी. मगर इस फिल्म से उन्होंने रोमांस वाले सिनेमा में घुसना चाहा. और काफी हद तक सफल रहे. क्योकि यह फिल्म अच्छी है मगर उतनी नही जितनी हो सकती थी. Love triangle पर आधारित यह फिल्म प्यार में आने वाली कई प्रकार की अडचनों, सही गलत के फैसलों पर बात करती है. फिल्म का संगीत बेहद उम्दा है.
No Smoking
Anurag Kashyap ने किसी इंटरव्यू में कहा था की वो जर्मनी के मशहूर लेखक रहे फ्रान्ज़ काफ्का के काम से बड़े प्रभावित है. Kafka का यही प्रभाव अनुराग कश्यप की फिल्म ” NO Smoking ” में साफ़ दिखाई पड़ता है. अगर आप इस काफ्का शब्द से अनजान है तो आपको जरुर काफका का काम पढना चाहिए. फिल्म में मुख्य किरदार में जॉन अब्राहम और परेश रावल है. एक समय था जब अनुराग कश्यप की लड़ाई सेंसर बोर्ड से इस बात को लेकर थी की जब जब फिल्म में कोई सिगरेट का दर्शय आता है तो स्क्रीन में नीचे की ओर ” warning line ” क्यों लिखी आती है. और इसी बात को उन्होंने कटाक्ष के रूप में चुटकी लेते है सेंसर बोर्ड पर तंज कसा इस फिल्म के द्वारा.
Choked
Choked फिल्म अनुराग कश्यप की पहली फिल्म है Netflix पर. इससे पहले उन्होंने Sacred Games नामक netflix सीरीज बनाई थी. इस फिल्म की कहानी है नोटबंदी पर. नोटबंदी की आड़ में कैसे काले पैसे को सफ़ेद किया गया था. इस फिल्म में बताया गया. फिल्म में मुख्य किरदार में सय्यामी खेर,अमृता शुभाष, राजश्री देशपांडे है. अनुराग कश्यप की यह फिल्म शायद अनुराग कश्यप के फ़िल्मी करीअर की ढीली फिल्म थी. फिल्म की ठीक ठाक सी तारीफ हुई. न फिल्म को ज्यादा लोगो ने देखा और ना ही इस फिल्म की कोई ज्यादा बात की जाती है.
That Girl In Yellow Boots
एक ब्रिटिश महिला जो दूंढ रही है भारत में अपने पिता को. जिसका ना उसके पास कोई पता है, ना कोई फोटो, ना कोई पहचान. फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है कल्कि कोच्लिन ने.
तो यह थी अनुराग कश्यप की सभी फिल्मो की लिस्ट. अनुराग कश्यप के फ़िल्मी करियर में बहुत उतार चड़ाव आये है फिर भी वो अपनी जगह खड़े रहे और यही खासियत उन्हें बाकी और दूसरे फिल्म मेकर्स से अलग बनाती है.
Anurag Kashyap की आने वाली फिल्म Kennedy का टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गया है.