Most watched Indian Web series complete list : शाहिद कपूर की “फर्जी” बनी सबसे ज्यादा देखी जानी वाली सीरीज

हाल ही में आई amazon prime की सीरीज ” Farzi ” ने ” Mirzapur ” को पछाड़ते हुए देश में सबसे ज्यादा देखी जानी वाली वेब सीरीज का ख़िताब हासिल कर लिया है. “फर्जी ” ओटीटी सीरीज के निर्देशक ” Raj & DK ” ने अपने twitter हैंडल पर tweet करके यह सूचना लोगो के साथ साझा की.

इससे पहले ” मिर्ज़ापुर ” सबसे ज्यादा देखी जानी सीरीज थी. मगर vijay sethupathi और shahid kapoor की amazon prime series ” फर्जी ” ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

इसे भी पढ़ सकते है : Amazon Prime series ” Farzi ” Review in Hindi

तो आइये दोस्तों देखते है वो कौन कौन सी Indian web series है जो भारत में सबसे ज्यादा देखी गयी.

Most watched Indian Web series complete list

10. Special Ops ( hotstar )

स्पेशल ops कहानी है एक ऐसी टीम की जिसे एक जुट करने का काम करता है हिम्मत सिंह ( KK menon ), जो की RAW का सदस्य होता है . इस टीम को बनाने का कारण एक ऐसे आतंकवादी को पकड़ना है जो भारत में आतंकी धमाके करना चाहता है. इस सीरीज के क्रिएटर है ” नीरज पाण्डेय “. जिन्होंने इससे पहले फिल्म ” स्पेशल 26 ” और ” Baby ” जैसी शानदार फिल्मे बनाई है.

09. Family Man ( Amazon Prime )

family मन एक बहुत ही शानदार अमेज़न प्राइम सीरीज है. जिसमे मुख्य किरदार मशहूर एक्टर ” मनोज वाजपेयी ” ने निभाया है. यह कहानी है श्रीकांत तिवारी की. जो स्पेशल एजेंट है , जो देश की रक्षा करने में तत्पर है मगर उसके परिवार को उनके इस राज का पता नही है. इस फिल्म को बनाने वाले ” राज एंड डीके ” वही निर्देशक जोड़ी है जिन्होंने हाल ही में आई अमेज़न सीरीज ” Farzi ” बनाई है.

08. Asur ( Voot )

अरशद वारसी को अक्सर हमने कॉमेडी किरदारों में ही देखा है.मगर ” असुर ” सीरीज में उन्होंने ” धनंजय राजपूत ” नाम के पुलिस अफसर का किरदार निभाया है, जो एक सीरियस किरदार है. इस सीरीज के विलन की खूब तारीफ की गयी.यह सीरीज इंसान के अन्दर छुपे काले व्यक्तित्व पर बात करती है.

07. Sacred games ( netflix )

सेक्रेड गेम्स भारत की उन सीरीज में से एक है जिन्होंने दर्शको के बीच ott series देखने का चलन बढाया. इस सीरीज के दो पार्ट आ चुके है. इसमें मुख्य किरदार में नवाज़ुद्दीन सिद्दकी और सैफ अली खान है. इसका पहला सीजन दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया था.मगर दूसरा सीजन कुछ ख़ास पसंद नही आया दर्शको को. इस सीरीज की ख़ास बात यह है की इसमें नवाज़ुद्दीन की कहानी को अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया है और सैफ अली खान वाली कहानी को विक्रमादित्य मोटवानी ने.

06. paatal lok ( amazon prime )

यह भारत की सबसे ज्यादा देखी जानी वाली सीरीज की श्रेणी में तो है ही मगर यह भारत की सबसे बेहतरीन सीरीज में सबसे ऊपर है. इस सीरीज की गजब की कहानी इसे एक धांसू सीरीज बनाती है. यह क्राइम के पीछे होने वाली प्लानिंग, क्राइम करने वालो के जीवन और किसी भी क्राइम से कौन कौन लोग किस किस स्तर पर जुड़े होते है, ऐसे मुद्दों पर प्रकाश डालती है. इस सीरीज में मुख्य किरदार जयदीप अहलावत ने निभाया है.

05. Pitchers ( TVF )

Tvf की मशहूर और सबसे बेहतरीन सीरीज pitchers भारत के सबसे ज्यादा वेब सीरीज की श्रेंणी में जानी जाती है. इसकी कहानी है कुछ ऐसे युवा दोस्तों की जो अपनी नौकरी छोड़ startup शुरू करने की योजना बना रहे है. इसी दौरान उनके सामने कई तरह की परेशानियां आती है.कम बजट मगर बड़े होसले से बनी यह सीरीज दर्शको द्वारा खूब पसंद की गयी थी.

04. panchayat ( Tvf & amazon prime )

Panchayat एक ऐसी वेब सीरीज है जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते है. इसमें एक नौजवान युवा की कहानी बताई है जिसकी सरकारी नौकरी लगती है और फुलेरा ,एक छोटा सा गाँव, में उसकी नौकरी सचिव के पद पर पंचायत में लगती है. उसके सामने कई सारी परेशानियां आती है. यह सीरीज पुराने दिनों की मालगुडी डेज जैसे शानदार टीवी सीरियल की याद दिलाती है.

03. Scam 1992 ( Sony liv )

कुख्यात स्टॉक ब्रोकर,व्यापारी हर्षद मेहता की ज़िन्दगी पर आधारित वेब सीरीज scam 1992 एक बेहद शानदार वेब सीरीज है. जिसमे हर्षद मेहता की ज़िन्दगी पर प्रकाश डाला गया है और बताया की कैसे उन्होंने 1992 में सबसे बड़ा scam किया था.

02. Mirzapur

इस वेब सीरीज की जितनी बात की जाए उतनी कम है. क्योकि लोगो पहले ही इस सीरीज की इतनी बात कर चुके है की अब इस सीरीज के बारे में अधिकतर लोगो को पता है. यह सीरीज भारत में देखी जानी वाली सीरीज की श्रेणी में है. वेसे तो आपने इस सीरीज को देख लिया होगा और अगर अभी तक आपने यह सीरीज नही देखी तो जरुर देखना चाहिए इसे.

01. Farzi

Raj & Dk जिन्होंने ” Go Goa Gone”, ” 99″ और ” shor in the city ” जैसी शानदार फिल्मे बनाई है. और उनकी ही अमेज़न प्राइम सीरीज फैमिली मेन लोगो द्वारा खासी सराही गयी. शाहिद कपूर, विजय सेतुपत्ती और kk menon जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी ” फर्जी ” वेब सीरीज भारत में सबसे ज्यादा देखी जानी वाली सीरीज बन गयी. जिसकी पुष्टि हाल ही में इस सीरीज के क्रिएटर ने twitter पर एक tweet के द्वारा दी.

तो यह थी भारत की वो वेब सीरीज जो सबसे ज्यादा देखी गयी है. इनमे से आपकी कौन सी फेवरेट है नीचे कमेंट करके बताइए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.