वैसी तो सिनेमा के इतिहास में देखा जाए तो कई सारी फिल्मे और वेबसीरीज आ चुकी है जिनमे ज़ोंबीस के द्वारा देश, दुनिया को खत्म होते दिखाया गया है. जैसे की : WorldwarZ, Shaun Of The Dead, Train To Bussan, Walking Dead जैसी सीरीज या फिल्मे शामिल है. मगर इस बार HBO ott प्लेटफार्म लाये है एक ऐसी ज़ोंबी वेबसीरीज जिसमे कुछ अलग दिखाया गया है. जिसको बाकी सारी ज़ोंबी फिल्मो और वेबसीरीज से कुछ अलग तरह से पेश किया गया है. उस HBO series का नाम है The Last Of Us.
तो आखिर यह सीरीज कैसे अन्य ज़ोंबी फिल्मों और वेबसीरीज से अलग है ?…आइये जानते है इस Review में.
The Last of us Review
कहानी
The Last Of Us सीरीज की कहानी बाकी अन्य ज़ोंबी फिल्मों और वेबसीरीज की कहानियों से थोड़ी अलग है. सीरीज में पूरी दुनिया Zombies के हमले का शिकार हो चुकी है. कुछ लोग मर चुके है तो कई सारे ज़ोंबी बन चुके है. जिस तरह अन्य फिल्मों, वेबसीरीज में इंसानों के ज़ोंबी बनने के पीछे का कारण किसी घातक वायरस को बताया गया था मगर The Last Of Us में इंसानों के ज़ोंबी बनने का कारण कोई वायरस नहीं बल्कि एक प्रकार के फंगस को बताया गया है.
यह जीवित फंगस लोगो के दिमाग में सबसे पहले वार करता है और फिर उनके दिमाग पर हावी होकर उनके पुरे शरीर को काबू में कर लेता है. और The Last Of Us की कहानी यही से शुरू होती है की पूरी दुनिया इस प्रकार के फंगस के चंगुल में आकर ज़ोंबी बन चुकी है और कुछ लोग बचे है वो Survival कर रहे है. इन्हीं में से एक Joel होता है जो Ellie नाम की लड़की को किसी सुरक्षित जगह पहुचाना चाहता है क्योकि Ellie के शरीर में कुछ ऐसा है की ज़ोंबी के काटने से उसे कुछ नही होता .
बस The Last Of Us सीरीज की पूरी कहानी यही है की कैसे Joel कई सारे रास्तो, परेशानियों को पार करते हुए उस लड़की को उसकी सही जगह पहुचाता है या फिर पंहुचा पाता भी है या नही ? यह तो आपको सीरीज देखकर ही पता चलेगा.

ट्रीटमेंट
The Last Of Us सीरीज होने को तो एक पूरी तरह ज़ोंबी सीरीज हो सकती थी. मगर इस सीरीज को ज़ोंबीस के सहारे ना चलाते हुए सीरीज को चलाया गया है इसकी कहानी के ऊपर. दुनिया बर्बाद होने के बाद कैसी होती है, जो लोग बच जाते है वो Survival के लिए किस हद तक जा सकते है, लोग किस तरह Survive करने की कोशिश करते है और हाँ आखिर में Zombies तो है ही.
The Last Of Us का तीसरा एपिसोड इस सीरीज की लेखनी का बहुत ही धांसू example है. जहाँ सिर्फ दो लोग है. जो एक घर में रह रहे है. बाहर दुनिया जोम्बीस से घिर चुकी है. दोनों कई साल गुजार देते है उस एक जगह. वो वहाँ खेती करते है, आम जीवन की तरह खाना बनाते है, खाना खाने से पहले प्राथना करते है, वाइन पीते है, और शादी भी करते है. बिना किसी फ़ालतू के शोर शराबे, ज़ोंबीस के हमले को दिखाए किस तरह एक खुबसूरत एपिसोड लिखा जा सकता है वो इस फिल्म के लेखको से सीखना चाहिए.

एक्टिंग
Pedro Pascal को हमने इससे पहले Narcos और Game of Thrones जैसी बड़ी वेबसीरीज में देखा है. मगर इस सीरीज में उनको पूरा मौका मिला है अपनी एक्टिंग स्किल्स को लोगो को दिखाने का. और उन्होंने बहुत गजब का काम किया है इस सीरीज में. एक पिता जिसने अपनी बेटी को खो दिया है, एक ex-army officer, जो की एक्शन करना जानता है, जो की Survive करना जानता है, जिसे एली नाम की लड़की को सुरक्षित जगह पहुचाने का काम मिला है.
The Last Of Us में Ellie का किरदार छोटी बच्ची Bella Ramsey ने निभाया है. उनको इससे पहले हमने मशहूर वेबसीरीज Game Of Thrones में देखा था. एक बच्ची की चंचलता जिसे पता नही की दुनिया बर्बाद होने से पहले कैसी थी, जिसे रिश्तो की गहराइयाँ समझ नही आती, जिसे पता नही की कौन से शब्द इस्तेमाल करने है या नही. उन्होंने बड़े ही खुबसूरत तरीके से इस किरदार को हमारे सामने प्रस्तुत किया है.

| बॉलीवुड की एक अच्छी Horror-Comedy फिल्म का रिव्यु भी आप यहाँ पढ़ सकते है – Bhediya Review |
इमोशनल आस्पेक्ट
सीरीज के शुरूआती मिनट में ही हमें पता चल जाता है की यह फिल्म Emotional Level पर हमें क्या परोसने वाली है. जोएल एक डिप्रेस्ड पिता जिसकी बेटी दुर्घटना में मर चुकी है, Ellie एक teenager लड़की जो उस समय जन्मी जब दुनिया ज़ोंबीस के हमले का शिकार हो चुकी थी. जिसे पता नही की दुनिया बर्बाद होने से पहले कैसी थी. इन दोनों किरदारों के बीच बना एक खुबसूरत सा रिश्ता हमें बड़े ही खुबसूरत तरीके से दिखाया है.
इन दोनों के अलावा एपिसोड दर एपिसोड और भी कई सारे किरदार आते है. जैसे एपिसोड 3 में Perry ( Jeffrey Pierce ) और Bill ( Nick Offerman ) के बीच में प्यार भरे रिश्ते की दुनिया हमें ढेर सारी परेशानियों के बीच से भी एक Hope ( उम्मीद ) की किरण प्रदान करता है.

हॉरर आस्पेक्ट
Zombies के ऊपर फिल्म या वेब सीरीज बनाने में यह फायदा तो रहता है की हॉरर वाला भाग काम कर जाता है. ऐसा ही The Last Of Us सीरीज के साथ भी हुआ. सीरीज में हमेशा एक डर का माहौल बना रहता है की जाने कब क्या हो जाए. और इस बार वाले ज़ोंबीस पहले देखे गए सभी जोम्बीस से थोड़े अलग है जो की इसे बाकियों से अलग करता है.

ओवरआल रिव्यु
तो दोस्तों The Last Of Us एक अलग तरह की ज़ोंबी सीरीज है. जो थोड़ी स्लो है. जिसमे बार बार ज़ोंबी नही आते. यहाँ तक की ज़ोंबी गिनती के एक दो बार ही सीरीज में देखने को मिलेंगे. मगर सीरीज में जिस तरह ह्यूमन इमोशन को दिखाया है वो तारीफ के लायक है. और इसके लिए सीरीज के मेकर्स Craig Mazin और Neil Druckmann को उनके काम के लिए तारीफ करना चाहिए. यह वही क्रिएटर्स है जिन्होंने इससे पहले HBO के लिए ही एक दम धांसू Mini-Series Chernobyl बनाई थी.
अगर आप अच्छा सिनेमा देखते है. अगर आप एक बेहतरीन क्राफ्ट और लिखाई देखना चाहते हो तो आपको The Last Of Us जरुर देखना चाहिए.