All Movies Ranking of Late Shushant Singh Rajput | सुशांत सिंह राजपूत की सभी फिल्मों की रैंकिंग की लिस्ट

हम सभी जानते है की सुशांत सिंह राजपूत एक बेहतरीन एक्टर थे. वो बेहतरीन कला प्रतिभा के धनी थे. चाहे एक्टिंग करनी हो, डांस करना हो और तो और उनकी फिजिक्स में दिलचस्पी ही बताती थी की वो किस लेवल के एक्टर थे. इस साल 14 जून को उनकी मृत्यु को 4 साल हो जायेंगे. पटना, बिहार में जन्मे सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड सिनेमा में 2013 में आई फिल्म ” काई पो छे ” से डेब्यू किया था.

2013 से लेकर 2020 तक के आठ साल के सफ़र में उन्होंने कई सारी बेहतरीन फिल्मों में काम किया. कई प्रकार के अलग अलग किरदार निभाकर उन्होंने यह तो साबित कर ही दिया था की वो एक अच्छे एक्टर है. और शायद आज जिंदा होते तो उनकी और भी कई सारी फिल्मे और भी कई उनके किरदार देखने को मिलते. मगर अफ़सोस आज वो हमारे बीच नही है.

तो दोस्तों उनकी याद में इस ब्लॉग पर मैं यह पोस्ट सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मो को रैंकिंग में रखकर उन्हें ट्रिब्यूट देना चाहता हूँ. तो आइये नजर डालते है उनकी बॉलीवुड की जर्नी पर.

All Movies Ranking of Late Shushant Singh Rajput

1. सोनचिड़िया

निर्देशक अभिषेक चौबे, लेखक सुदीप शर्मा और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, मनोज वाजपेई, आशुतोष राणा, रणवीर शोरी जैसे धांसू लोग एक फिल्म में एक साथ हो तो सोचो वो फिल्म क्या कमाल की होगी. यही कारण है की सोनचिड़िया सुशांत सिंह राजपूत की सभी फिल्मों में से सबसे धांसू और अव्वल दर्जे की फिल्म है.

चम्बल के डकेतो की कहानी बयान करती यह फिल्म में आपको एक्टर्स की गजब की एक्टिंग, धांसू डायलॉग, एक्शन और फिल्म आपको Bandit queen की याद दिलाती है. अगर आपने यह फिल्म नही देखी तो मैं जोर देकर कहना चाहूँगा की यह फिल्म आपको देखनी चाहिए. अभिषेक चौबे जिन्होंने उड़ता पंजाब, इश्कियां जैसी गजब डार्क फ़िल्में बनाई है, उनके गजब के निर्देशन के लिय, सुशांत सिंह राजपूत और मनोज वाजपेयी की गजब की एक्टिंग के लिए, चम्बल के डकेतो की कहानी किस तरह कहनी चाहिए उसके लिए आपको यह फिल्म जरुर देखनी चाहिए.

2. डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी

कोलकाता का जासूस जिसे फुटबॉल खेलना पसंद है. जो निर्भीक है. जो कभी कभी खुद को ओवेर्स्मार्ट समझता है. भारत की आज़ादी से पहले का जासूस. आजादी से पहले के कोलकाता को बड़ी खूबसूरती से दिखाती फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी में है सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी ही शानदार एक्टिंग, गजब का बैकग्राउंड म्यूजिक, बेहतरीन सस्पेंस वाली कहानी और एक ऐसी बेहतरीन फिल्म जिसका हिट होना जरुरी था, मगर यह हिट नही हो पाई थी.

दिबाकर बेनर्जी बॉलीवुड के उन फिल्म निर्देशकों में से आते है जिनकी फिल्मो में वास्तविकता बहुत अच्छे तरीके से दिखाई जाती है. उनकी पिछली फिल्मे खोसला का घोसला, शांघाई जैसी धांसू फिल्मे क्रिटिक्स और दर्शको द्वारा खूब सराही गयी थी. और इस फिल्म में भी उन्होंने गजब का निर्देशन देकर फिल्म को इसके हाईएस्ट लेवल पर पंहुचा दिया.

3. काई पो छे

सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी पहली फिल्म “ काई पो छे ” से ही अपनी एक्टिंग स्किल्स लोगो को दिखा दी थी. फिल्म को अच्छी खासी प्रशंसा मिली थी. ” काई पो छे ” फिल्म चेतन भगत के नावेल ” The Three Mistake Of My Life ” पर आधिरत है. फिल्मे में बेहतरीन म्यूजिक, स्क्रीनप्ले और एक्टर्स की बेहतरीन एक्टिंग का मेल है.

4. शुद्ध देसी रोमांस

बाहर से यह फिल्म जितनी सरल दिखाई पड़ती है उतनी ही यह अन्दर से उलझी हुई है. शुद्ध देसी रोमांस की कहानी आधारित है उन युवाओं पर जो निर्णय नही ले पाते. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत का किरदार रघु राम जयपुर में टूरिस्ट गाइड है जो अपनी शादी के मंडप से भाग चुका है. क्योकि वो कंफ्यूज रहता है की उसे शादी करनी चाहिए या नही. मगर फिर गायत्री के प्यार में पड़ जाता है. मगर गायत्री भी कंफ्यूज रहती है की शादी करनी चाहिए या नही तो वो शादी के मंडप से भाग जाती है.

एक बेहतरीन टॉपिक को कॉमेडी के तरीके जिस तरीके से इस फिल्म की कहानी को दिखाया है वो इसे एक अच्छी फिल्म बनाती है.

5. M.s Dhoni The Untold Story

मुझे याद है जब महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर फिल्म बनाई जा रही थी. तब कई लोग including Me, असमंजस में थे की क्या सुशांत सिंह राजपूत धोनी के किरदार में फिट बैठेंगे या नही. मगर सुशांत सिंह राजपूत की जी तोड़ मेहनत और निर्देशक नीरज पाण्डेय के बेहतरीन डायरेक्शन की बदोलत यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के फ़िल्मी करियर में एक मील का पत्थर साबित हुई थी. फिल्म उस साल बहुत बड़ी हिट रही थी.

सुशांत सिंह राजपूत की मेहनत ही थी की वो उनके चलने का स्टाइल, धोनी के हेलीकाप्टर शॉट मारने की स्टाइल बिलकुल असली M.S Dhoni की तरह ही लग रही थी.

M.s Dhoni The Untold Story एक बेहतरीन फिल्म थी और अगर आपने अभी तक यह फिल्म नही देखी तो इसे जरुर देखिए.

6. छिछोरे

छिछोरे सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म साल 2019 में आई थी. उनके मरने के एक साल पहले. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने अनिरुद्ध पाठक का किरदार निभाया था. जो अपने बेटे, जिसने कुछ असफलताओं के कारण उम्मीद छोड़ दी थी जीने की, उसे अपने कॉलेज के दिनों के स्ट्रगल बताकर उसे फिर से जीने की उम्मीद बताता है. ताज्जुब की बात तो यह थी की सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी आखिर फिल्म में हिम्मत ना हारने, जीने की इच्छा ना छोड़ने की बात बत्ताई थी. वही सुशांत सिंह राजपूत खुद को यह ज्ञान ना दे पाए और हमें छोड़कर चले गए .

आजकल कई लोग डिप्रेशन जैसी बीमारी से झूझ रहे है. इसी कारण कई लोग सुसाइड कर लेते है. मैंने अपने ब्लॉग में भी एक पोस्ट लिखा था जिसमे डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए कुछ फिल्मे suggest की थी. बेशक सिर्फ फिल्मे डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए काफी नही है. मगर कुछ हद तक कारगर है. तो आप मेरी उन फिल्मो की लिस्ट यहाँ पढ़ सकते है. – Depression से बाहर निकलने के लिए ये 6 फ़िल्में जरुर देखे. 

7. केदारनाथ

2013 में आये उत्तराखंड बाढ़ के ऊपर आधारित केदारनाथ फिल्म कहानी है मसूर खान और मन्दाकिनी के बीच के प्यार के बारे में. मंसूर एक मुस्लिम लड़का जो टूरिस्टस गाइड है उत्तराखंड में. जिसे प्यार हो जाता है मन्दाकिनी नाम की हिन्दू लड़की से. मगर उनके धर्म अलग होने के कारण उन्हें प्यार को अंजाम तक पहुचने में बड़ी दिक्कते आती है.

फिल्म की खासियत है सुशांत सिंह राजपूत की बेहतरीन एक्टिंग और फिल्म के बेहतरीन गाने. जितने मधुर इसके गाने है उतनी ही मधुर सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग.

8. राबता

2017 में आई राबता फिल्म तेलगु फिल्म मगाधीरा की हिंदी रीमेक थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नही कर पाई. मगर फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग बहतु शानदार थी. फिल्म का म्यूजिक भी बहुत शानदार था. मगर शायद ऐसी तेलगु फिल्म जो बहुत बड़ी हिट फिल्म रह चुकी है उस फिल्म को फिर से बनाना शायद मेकर्स का गलत डिसिशन था.

9. दिल बेचारा

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद उनकी यह आखिर फिल्म थी. बॉलीवुड के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा इस फिल्म से कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म डायरेक्टर भी बन गए. DIl Bechara फिल्म The Fault in Our Stars की हिंदी रीमेक थी. यह फिल्म Hotstar ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई थी. उस वक़्त इसे ott प्लेटफार्म पर बहुत देखा गया.

आज हमारे बीच सुशांत सिंह राजपूत नही है. मगर उनकी फिल्मे, उनके इंटरव्यूस और उनकी यादें रह गयी. देश के छोटे से राज्य बिहार से आये सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में अपने पैर जमा ही लिए थे. मगर ना जाने क्यों वो छोड़कर चले गये. हमें पता नही क्या हुआ था और क्यों हुआ था. मगर हमें जो पता है वो यह है की आज हमारे बीच सुशांत सिंह राजपूत जैसे बेहतरीन एक्टर और अच्छे इंसान नही रहे.

लोग दुनिया में आते है और चले जाते है. मगर आजकल जहां हमारी लाइफ इतनी व्यस्त हो चुकी है की हमें अपनों के साथ बैठने का समय नही है. हमारे पुराने दोस्तों से मिलने का समय नही है. कहीं ऐसा ना हो की हमारे अपने हमें छोड़कर चले जाए और हम सिर्फ उनको यादों के साथ ही जीने को मजबूर हो जाए.

2020 में ही मेरा एक ख़ास दोस्त भी दुनिया से चला गया. पिछले कुछ सालो से उसके साथ बैठने का समय नही मिल पा रहा था. मगर अब सिर्फ उसकी तस्वीरे और उसकी यादें ही मेरे पास है.

इसी बात पर मुझे कैफ़ी आज़मी साहब की वो कविता याद आ रही है.

रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई 
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई 

डरता हूँ कहीं ख़ुश्क न हो जाए समुंदर 
राख अपनी कभी आप बहाता नहीं कोई 

इक बार तो ख़ुद मौत भी घबरा गई होगी 
यूँ मौत को सीने से लगाता नहीं कोई 

माना कि उजालों ने तुम्हें दाग़ दिए थे 
बे-रात ढले शम्अ बुझाता नहीं कोई 

साक़ी से गिला था तुम्हें मय-ख़ाने से शिकवा 
अब ज़हर से भी प्यास बुझाता नहीं कोई 

हर सुब्ह हिला देता था ज़ंजीर ज़माना 
क्यूँ आज दिवाने को जगाता नहीं कोई 

अर्थी तो उठा लेते हैं सब अश्क बहा के 
नाज़-ए-दिल-ए-बेताब उठाता नहीं कोई 

#RemembringSSR

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.