The 10 Best World war II movies of all time

The 10 Best World war II movies of all time – दोस्तों शायद आपको मालूम होगा की हाल ही में Russo-Ukraninan War को करीब करीब 1000 दिन बीत गए है. और यह वॉर ख़तम होने का नाम नही ले रहा है. बजाय के दोनों देशों की बीच लड़ाई और ज्यादा बढ़ रही है. जिस तरह हाल ही में युक्रेन ने NATO Alliance की मदद से रूस पर हमला कर दिया गया. जिससे रूस को काफी नुकसान हुआ है. इसके विरोध में Vladimir Putin – President of Russia नें चेतावनी दी है की युक्रेन अब परमाणु हमले के लिए तैयार रहे. इससे आने वाले समय में World War 3 के शुरू होने के कयास और ज्यादा बढ़ गए है. जिससे दुनियाभर में तनाव का माहोल है.

कुछ लोग सोचते है की रूस द्वारा पलटवार करना उचित है. मगर मैं बता दूं की पिछले दो वर्ल्ड वॉर में कई लोगो की जान गयी थी. कई देश बर्बाद हो गए थे. तो उम्मीद तो यही है की तीसरा विश्वयुद्ध नहीं होना चाहिए.

हम सब जानते है की वार एक प्रकार का नरक ही है. जिसमे चाहे जीत किसी की भी हो. मरते लोग दोनों तरफ से ही है. नुकसान उन सभी देशों, उन सभी लोगो को होता है जो उस वार से जुड़े रहते है. यही वार के नुकसान को कई सारी फिल्मो के द्वारा बताया गया है. जब वर्ल्ड वॉर 2 हुआ तब कई देश बर्बाद हुए. कई लोग मारे गए. कई घर बंजर हो गए. तो आइये दोस्तों मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको हॉलीवुड सिनेमा की उन 10 बेस्ट वर्ल्ड वॉर 2 मूवीज के बारे में बताता हूँ जो आपको अपने जीवन में एक बार जरुर देखनी चाहिए.

इन 10 वर्ल्ड वार 2 से जुडी फिल्मो को इसलिए भी देखना जरुरी है जिससे की आपको एहसास हो सके की युद्ध एक नरक है.

The 10 Best World War II Movies Of All Time
The 10 Best World War II Movies Of All Time

The 10 Best World war II movies of all time

Schindler’s List

हॉलीवुड सिनेमा के जाने माने फिल्म निर्देशक जिन्होंने इससे पहले Jaws, Jurrasic Park और इंडिआना जोंस जैसी एडवेंचर फिल्मे बनाई थी. मगर इस फिल्म से उन्होंने सीरियस वास्तविक सिनेमा में कदम रखा. Schindler’s List फिल्म कहानी है वर्ल्ड वार 2 के उस समय की जब हिटलर लगातार Jewish लोगो पर जुर्म ढा रहा था. उस समय Oskar Schindler नाम के जर्मन व्यापारी ने कई हजारो जेविश लोगो की जान बचाई थी. यह फिल्म एक तरफ हिटलर जैसे इंसान के बुरे कर्मो को बताती है तो दूसरी ओर यह शिनडलर जैसे जर्मन व्यक्ति के अच्छे कर्मो को भी बताती है.

इस घटना को स्टीवन स्पिएल्बेर्ग ने बड़े ही संजीदा तरीके से दिखाया था. उस काले समय को निर्देशक ने बड़े ही संजीदा तरह से ब्लैक एंड वाइट में दिखाया था. यह सिनेमा इतिहास की वार के परिणामो, उससे प्रभावित हुए लोगो के दुःख दर्द को बड़े ही भयानक रूप से दिखाती है. ऐसा की आपकी रूंह काप जाए.

Schindler’s List को वर्ल्ड वॉर 2 पर आधारित दुनिया की सबसे इमोशनल मूवी माना गया है.

Dunkirk

द्वितीय विश्व युद्ध के समय जब ब्रिटिश सैनिक Dunkirk नाम के द्वीप पर जर्मन सैनिको से घिर गए थे. यह फिल्म वर्ल्ड वार 2 है की उसी भयानक घटना को दिखाती है. उनको चारो ओर से जर्मन सोल्जरस ने घेर लिया था. ब्रिटिश सैनिको के पास ना कोई सहायता मिल पा रही थी और ना ही वो वहां सी बचकर निकल पा रहे थे. उनके इसी डर को फिल्म निर्देशक Christopher Nolan ने बड़े ही बेहतरीन तरीके से दिखाया था. फिल्म में ना के बराबर डायलॉग थे. फिल्म में लगातार बजता बैकग्राउंड म्यूजिक, किरदारों के चेहरे पर डर का माहौल और बेहतरीन स्क्रीनप्ले की बदोलत यह फिल्म क्रिटिक्स और दर्शको द्वारा खूब सराही गई.

भले ही यह वर्ल्ड वार 2 पर आधारित थी मगर यह उन कई सारी फिल्मो से अलग थी क्योकि फिल्म के युद्ध पर आधारित होने के बावजूद इस फिल्म में एक भी दर्शय में खून ( ब्लड ) नही दिखाया था. ना ही जर्मन सोल्जर को दिखाया गया. दिखाया गया तो सिर्फ सैनिको के डर को. युद्ध के डर को. और यही खासियत है क्रिस्टओफेर नोलन की डनकिर्क की.

OPPENHEIMER Review In Hindi : क्या यह नोलान की Best फ़िल्म है ?

Saving Private Ryan

Saving Private Ryan फिल्म कहानी है जॉन मिलर ( टॉम हंक्स ) और उनकी Troops की. जिनको युद्ध के दौरान प्राइवेट जेम्स फ्रांसिस रयान ( मैट डेमोन ) को ढूंढने का मिशन दिया जाता है. सेविंग प्राइवेट रयान भले ही एक सैनिक को ढूँढने की कहानी मगर यह द्वितीय विश्व युद्ध की त्रासदी को और उसमे शहीद हुए सैनिको के पक्ष को बड़े ही बेहतरीन तरीके से बताती है. वर्ल्ड वार 2 को लेकर स्टीवन स्पिएल्बेर्ग की यह दूसरी फिल्म थी. इस फिल्म को कई सारे अवार्ड्स से नवाजा गया.

Saving Private Ryan फिल्म में शुरुआत में करीब 12 मिनट का एक वार सीन है. जो की सिनेमा के इतिहास का One of Best War Scene माना जाता है.

The Thin Red Line

जापान और अमेरिका के बीच के युद्ध को बड़े ही बेहतरीन तरीके से दिखाया था टेर्रेंस मालिक ने Thin Red Line में. उन्होंने इस फिल्म से करीब 20 साल बाद सिनेमा में वापसी की थी. धांसू एक्शन, Hans Zimmer का बैकग्राउंड म्यूजिक, जॉन टोल की सिनेमेटोग्राफी और फिल्म के निर्देशक Terrence Malick का सिनेमाई टच इस फिल्म को वर्ल्ड वार 2 पर बनी टॉप 10 फिल्मो की लिस्ट में शामिल करते है.

कई सारे बड़े फिल्म निर्देशकों की यह वर्ल्ड वॉर 2 पर बनी फिल्मो में सबसे पसंदीदा फिल्म बन गयी थी. उनमे से एक मार्टिन स्कोरसेसे भी टे.

Life is Beautiful

दुनिया में World War छिड़ा हुआ है. सब जगह अंधकार का माहौल है. हिटलर की तानाशाही चरम पर थी. जर्मन सैनाओ द्वारा जेविश लोगो पर जुर्म धाये जा रहे थे. चारो और दुख था. वेदना थी. इसी बीच एक छोटा सा जेविश परिवार, जिसे भी जेविश लोगो पर हो रहे अत्याचारों की श्रेणी में डाल दिया जाता है. उस परिवार पर भी जुल्म धाये जाते है. मगर उस परिवार का छोटा बच्चा इससे अनभिज्ञ है.

उसे लगता है की यह कोई खेल चल रहा है. क्योंकि उसे उसके पिता ने यह जो चल रहा है उसे एक खेल बताया है. बच्चे को लगता है की उसके सामने जो कुछ घट रहा है वो खेल है.

Life is Beautiful एक इटालियन फ़िल्म है. जिसमे नजरिये के बारे में बताया गया है. की कैसे अलग अलग लोगो के लिए एक समान परिस्थिति के समक्ष अलग अलग नज़रिया हो सकता है.

बहुत ही खूबसूरत फ़िल्म. सोचा नहीं था की World War 2 के भयावह घटना को निर्देशक एक बच्चे की सोच के नजरिये से इस तरह भी दिखा सकता है. लाइफ इज़ ब्यूटीफुल फ़िल्म में दिखेगी आपको छोटे बच्चे की मासूमियत और एक पिता की दुख में सुखी रहने वाली सोच की झलक.

Grave of the Fireflies ( 1998 )

जापान के मशहूर anime Studio Ghibli द्वारा बनाई गयी फ़िल्म Grave of the Fireflies द्वितीय विश्व युद्ध को जापान के नजरिये से दिखाती है. अमेरिका द्वारा जापान पर एटम बम गिराने के बाद हुए नुकसान, लोगो की प्रभावित हुई ज़िन्दगी को यह फ़िल्म बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाती है.

भले ही यह एक कार्टून फ़िल्म है ( anime ) मगर इस फ़िल्म की कहानी इस कदर प्रभावशाली है की यह आपको अंदर से हिला कर रख देती है.

Inglourious Basterds

Quantin Tarantino की मशहूर फिल्मों में से एक Inglourious Basterds भी दूसरे विश्व युद्ध के समयकाल पर आधारित है. जहाँ दिखाया गया है की कुछ Jewish सैनिक नाज़ी सैना को मार गिराने की प्लानिंग करते है तो दूसरी ओर एक लड़की है जो जर्मन सैना से अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहती है.

फ़िल्म में खूब सारी हिंसा है, एक्शन है, Best थ्रीलिंग सीन्स है, कृषटोफर वाल्टज़ और ब्रेड पिट जैसे एक्टर्स की जबरदस्त एक्टिंग है और Quentin Tarantino का स्टाइलिश सिनेमा है.

The Pianist

The Pianist फ़िल्म है Wladyslaw Szpilm नाम के पोलिश पियानो वादक के जर्मन सैना द्वारा हमले से बचने और सुरवाइव करने के बारे में.

मशहूर फ़िल्म निर्देशक रोमन पोलैंसकी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म जर्मन्स के Jewish लोगो पर हुए अत्याचार को एक Pianist की नजर से दिखाती है.

Jojo Rabbit

Taiki Watiti द्वारा निर्देशित फ़िल्म JoJo Rabbit वर्ल्ड वार 2 को बेहद अलग और मजेदार तरीके से दिखाती है. फ़िल्म वर्ल्ड वार 2 के उस समायकाल को दिखाती है ज़ब हिटलर अपना प्रोपोगेंडा चला रहा था. लोगो को भड़का रहा था. उसी बीच एक जोजो नाम का बच्चा भी था. जो हिटलर को अपने तरीके से इमेजिन करता है.

फ़िल्म में दिखाया है एक बच्चे की इमेजिनशन के माध्यम से हिटलर को. यह एक कॉमेडी फ़िल्म है. मगर बहुत ही असरदार फ़िल्म है.इस फ़िल्म के निर्देशक ने ही इस फ़िल्म में Adolf Hitler का किरदार निभाया है. एक बच्चे को मुख भूमिका में लेकर इस फिल्म द्वारा कई सारी राजनेतिक बातों पर कटाक्ष किया गया है.

Pearl Harbor

जापान द्वारा अमेरिका के पर्ल हरबोर पर हमला करने वाली घटना को बयान करती फ़िल्म है Pearl Harbor. इस फ़िल्म को निर्देशित किया है Micheal Bay ने. माइकल बे वही निर्देशक है जिन्होंने ट्रांसफार्मर फिल्मे बनाई है.

जापान द्वारा पर्ल हरबोर पर हमला करने की घटना दूसरे वर्ल्ड वार में बहुत महत्वपूर्ण घटना है. इसके बाद से ही अमेरिका भी दूसरे वर्ल्ड वार में शामिल हुआ.

तो दोस्तों ये थी Top 10 Movies World war 2 के विषय पर. ये फिल्मे देखना इसीलिए भी जरुरी है क्योकि इन फिल्मो से आपको वर्ल्ड वार में हुए नुकसान, वर्ल्ड वार 2 होने के कारण पता चलेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.