बॉलीवुड में हर साल कई हॉरर और थ्रीलर फ़िल्में आती है जो दर्शकों को रोमांचित कर देने का दावा करती है. मगर हम सभी जानते है की कितनी ही बॉलीवुड में फ़िल्में आई और गयी जिनकी कमजोर कहानी, कमजोर एंडिंग ट्विस्ट के कारण वो फ़िल्में दर्शकों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आई.
मगर कुछ बॉलीवुड की फ़िल्में ऐसी भी है जिन्होंने अपनी शानदार स्टोरी और एंडिंग ट्विस्ट से दर्शकों को रोमांचित कर दिया था. तो आइये दोस्तों Ek करवाँ के इस पोस्ट में हम जानते है ऐसी Top 10 Bollywood की फ़िल्में जिनके एंडिंग ट्विस्ट ने लोगो का दिमाग़ ख़राब कर दिया था.
P. S. – नंबर 1 वाली फ़िल्म जानकार आपके होश उड़ जाएंगे.

बॉलीवुड की 10 ऐसी धांसू फिल्मे जिनकी एंडिंग आपको अचंभित कर देगी
10. कार्तिक कालिंग कार्तिक
कार्तिक कालिंग कार्तिक एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. जो रिलीज़ हुई थी साल 2010 में. इसमें मुख्य भूमिका फरहान अख्तर और दीपिका पादुकोण ने निभाई थी. कार्तिक कालिंग कार्तिक फिल्म की कहानी है कार्तिक नाम के युवा के बारे में . जिसे हर रोज किसी अनजान शख्स के द्वारा काल आता है. शुरू में वो कॉल्स उसे जीवन सही से जीने की एडवाइस देती है. मगर जब कार्तिक उसका यह सीक्रेट अपनी गर्लफ्रेंड शोनाली ( दीपिका पादुकोण ) को बताता है तो ये कॉल्स उससे कुछ बुरा होने की धमकियां देने लगती है. फिर जो होता है वो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा.
बड़ी ही इंटरेस्टिंग सी इस फिल्म की कहानी है. भले ही यह फिल्म उस समय ज्यादा चली नही मगर आज जब लोग इसे देखते है तो उन्हें यह फिल्म बहुत पसंद आती है. मुख्तय फिल्म का एंडिंग पार्ट.

09.बदला
Badla 2016 में आई स्पेनिश फिल्म ” The Invisible Guest ” का ऑफिसियल हिंदी रीमेक है. फिल्म को निर्देशित किया है सुजोय घोष ने. जिन्होंने इससे पहले बेहतरीन थ्रिलर फिल्म ” कहानी ” भी बनाई है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू है. बदला की कहानी है एक वकील और Bussinesswoman के बीच के पूछताछ की. क्योकि नैना सेठी पर आरोप लग चुका है की उसने अपने लवर की हत्या की है. और इसी आरोप को दूर करने के लिए नैना एक वकील hire करती है. कहानी दोनों के पूछताछ के द्वारा आगे बढती है.
यह एक सस्पेंस से भरी थ्रिलर फिल्म है. और जैसा की एक सस्पेंस फिल्म में होता है एंडिंग में राज खुलना. यह फिल्म उस भाग को बड़े ही बेहतरीन तरीके से पूरा करती है. अगर आपने अभी तक यह फिल्म नही देखी तो जरुर देखिए.

08. गुप्त
GUPT फिल्म साल 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब सफल रही. इसे कई सारे अवार्ड्स से नवाज़ा गया. मगर यही इस फिल्म की कमी बन गई. क्योकि जिस वक़्त गुप्त फिल्म के लिए बेस्ट विलन का अवार्ड दिया जा रहा था. तब उन लोगो को भी खुनी का पता चल रहा था जिन्होंने यह फिल्म नही देखी. क्योकि एक सस्पेंस से भरी मर्डर मिस्ट्री फिल्म में उसका राज उसका खुनी ही होता है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है बॉबी देओल और काजोल.
खेर अगर आपने यह फिल्म अभी तक नही देखी तो जरुर ही देख डालिए. और खुनी का पता लगा लीजिये. बाकी जब यह फिल्म आई थी तब इसके क्लाइमेक्स ने लोगो को खूब अचंभित कर दिया था.

07. तलाश
तलाश एक अच्छी फिल्म है. जितना इसका क्लाइमेक्स आपके होश उड़ा देता है उतनी ही अच्छी इस फिल्म की कहानी है. मगर फिर भी कुछ दर्शको, क्रिटिक्स ने इस फिल्म को नकार दिया था क्योकि इसके क्लाइमेक्स में खुलने वाले राज शायद विश्वाश के लायक नही लगे. मगर सिनेमा लिबर्टी का यह एक नमूना है की आप अपनी फिल्म की कहानी को अपनी इमेजिनेशन के द्वारा कहीं भी ले जा सकते हो. बशर्ते वो फिल्म से जुडाव रखे. और तलाश फिल्म का क्लाइमेक्स इसकी कहानी से जुड़ता सा लगता है . एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म . अगर अभी तक नही देखी आपने तो जरुर देखे.

06. टेबल नंबर 21
साल 2013 में आई फ़िल्म ” टेबल नंबर 21 ” मेरे लिए और शायद मेरे जैसे और भी दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेट था. क्योंकि इस फ़िल्म में ना कोई बड़ी कास्ट थी. ना इस फ़िल्म की कोई ख़ास मार्केटिंग हुई थी.
मगर ज़ब यह फ़िल्म रिलीज़ हुई तो फ़िल्म की थ्रीलिंग स्टोरी और शानदार climax ने लोगो का दिल ऐसा जीता की यह फ़िल्म एक सफल फ़िल्म साबित हुई. क्योंकि यह फ़िल्म ना कोई मर्डर मिस्ट्री थी, ना ही यह ऐसा होने का दावा करती थी. जरूर यह थ्रीलर फ़िल्म थी. मगर इसने विलन को हम जानते थे. मगर जब हम फ़िल्म के अंत में राज खुलते देखते है की मिस्टर खान ( परेश रावल ) विवान अगस्थी से वह सब क्यों करवा रहा था जो उसे नहीं करना चाहिए था.तो यह जानकर दर्शकों के होश उड़ जाते है. और इस फ़िल्म के नाम का मतलब भी पता चल जाता है.

05. अ वेडनेसडे
नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर और जिम्मी शेरगिल जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी A Wednesday साल 2008 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को उस वक़्त दर्शको ने खूब सराहा था. यह छोटे बजट मगर बड़े धमाके वाली फिल्म थी. और जिस तरह से इसके अंत में राज से पर्दा उठता है की आखिर वो शक्श कौन है जो आतंकवादियों को छुड़ाना चाहता है. आखिर क्या मकसद है उसका ?
भले ही यह छोटे बजट की फिल्म थी मगर इसकी शानदार स्टोरी ने दर्शको का दिल जीत लिया था और उस वक़्त यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में भी हिट रही थी.

04. कौन ?
कौन ? फिल्म रिलीज़ ही थी साल 1999 में. जिसे निर्देशित किया था उस वक़्त के बड़े ही धासु निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने. और लिखा था बॉलीवुड के सबसे मशहूर फिल्म निर्देशक / लेखक अनुराग कश्यप ने. उन्होंने इससे पहले राम गोपाल वर्मा के लिए ” सत्या ” फिल्म के लिए भी लिखा था. और हम सब जानते है की सत्या कितनी बड़ी कल्ट फिल्म थी.
कौन ? फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. इसकी कहानी एक रात पर आधारित है. एक बारिश से भरी हुई रात. जब एक बंगले में अकेली रह रही महिला को टीवी पर न्यूज़ देखकर पता चलता है की शहर में कोई सनकी ख़ूनी घूम रहा है. तभी उसके घर के दरवाजे पर एक शख्स मदद मागने आ धमकता है. फिर जो अगले दो घंटे में कहानी में घटता है वो बहुत ही ज्यादा रोमांच और डर से भरपूर है. और जब फिल्म के अंत में जो Twist आता है वो तो अलग ही लेवल का है.
इसकी फिल्म की खतरनाक स्टोरी और मनोज वाजपेयी , उर्मिला की धांसू एक्टिंग से फिल्म एक बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बन जाती है.

03. दर्शयम
अजय देवगन और तब्बू जैसे अच्छे कलाकारों द्वारा अभिनीत यह फिल्म साल 2015 में रिलीज़ हुई थी. इसकी बेहतरीन स्टोरी इस फिल्म की जान है. फिल्म की कहानी विजय और उसके परिवार के एक हत्या के मामले में बचाने के बारे में है. इस फिल्म की कहानी इतनी जबरदस्त है की शुरू से लेकर अंत तक आपका ध्यान कहीं ओर भटकता ही नही. किस तरह विजय ( अजय देवगन ) दिमाग का इस्तेमाल करते हुए अपने परिवार को एक हत्या से मामले में फसने से बचाता है. वो फिल्म में देखने लायक है. यह एक तरह से चोर पुलिस टाइप की कहानी है. जहां पुलिस खुनी को ढूढने के लिए सबूत ढूंढती है तो वही दूसरी ओर विजय पुलिस को भ्रमित करने के लिए झूठे सबूत बनाता है. और फिल्म के अंत आते आते लगता है की अब विजय और उसका परिवार पकड़ा जाएगा तो किस तरह से वो बचता है वो देखने लायक है.

02. Ugly
इस फिल्म के निर्देशक है अनुराग कश्यप . जिन्होंने इससे पहले कौन ? जैसी शानदार सस्पेंस से भरी थ्रिलर फिल्म लिखी थी. मगर इस फिल्म में जिस तरह से मनुष्य के व्यवहार को बड़े ही जबर तरीके से दिखाया गया है वो उनके लेखन का बेहतरीन नमूना है. Ugly फिल्म की कहानी है कलि नाम की एक बच्ची के गुम हो जाने और उसको ढूढने के बारे में. मगर इस बीच उसके इर्द गिर्द के लोगो के बीच हो रहे द्वन्द, कनफ्लिक्ट के बारे में.
नंबर 2 पर पहले मैं Drishyam फिल्म को रखने वाला था मगर वो फिल्म एक रीमेक फिल्म थी. मगर यह ओरिजिनल फिल्म है. इसकी कहानी कैसे एक बच्ची के लापता होने से लेकर लोगो के एक दुसरे से पुरानी खुन्नस निकालने, पुराने बदले लेने के बारे में बन जाती है वो इस फिल्म के लेखन का गजब का कमाल है. फिल्म में खूब वायलेंस है. खूब गलियाँ है और अंत में होश उड़ा देने वाला क्लाइमेक्स. अनुराग कश्यप का बेस्ट सिनेमा है यह.

Anurag Kashyap Movies Ranking List In Hindi
01. बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एंडिंग ट्विस्ट वाली फिल्म
कोलकाता में एक महिला आई है नाम है विद्या बागची. अपने लापता पति को ढूंढ रही है. महिला प्रेगनेन्ट है. उसका उसके पति को ढूँढने में हेल्प कर रहा है एक पुलिस ऑफिसर राणा. आखिर विद्या का पति कहाँ लापता हो गया ?…आखिर विद्या कौन है ?…कहाँ से आई है ?…क्या वो अपने पति को ढूंढ पाएगी ?
यही सब सवाल चलते रहते है जब आप 2012 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड की मशहूर और बेहद सराही गयी फिल्म ” कहानी ” देख रहे होते हो. और जब फिल्म के अंत में जो ट्विस्ट आता है वो आपको स्पीचलेस कर जाता है. आपको सोचते रह जाते है फिल्म के बारे में. और अंत में अमिताभ बच्चन साहब द्वारा गया गाना ” एकला चलो रे ” सुनाई दे रहा होता है. आप फिल्म के बारे में लगातार सोच रहे होते हो. आपने ” कहानी ” फिल्म अभी तक नही देखी तो जरुर देखिए. गौर से अच्छे से ईमानदारी से देखेंगे तो जरुर ही यह ऊपर लिखी फिलिंग आपके साथ होएगी.
बहुत ही शानदार फिल्म .

तो दोस्तों ये थी बॉलीवुड की वो 10 फिल्मे जिनकी एंडिंग आपको हक्का बक्का करके रख देगी. आप ekarwaan की इस लिस्ट में से फिल्म देखकर बताइए की कौन सी फिल्म आपकी सबसे फेवरेट फिल्म है.