Aarya season 3 review: ग्रिप्पिंग स्टोरी, वूमन पॉवर मगर कुछ कमियाँ इस सीजन के बेहतरीन बनने में आड़े आते है, जानिए फुल रिव्यु में.

साल 2020 था. ott प्लेटफार्म hotstar था. हाँ वहीँ हॉटस्टार जिस पर एक समय HBO की सीरीज आती थी. मगर जिओ सिनेमा ने वो हड़प लिया. मगर फिर भी हॉटस्टार ने भारतीय कंटेंट के बलबूते अपना नाम बनाये रखा है. जिसमे उनकी कुछ मशहूर सीरीज है जैसे क्रिमिनल जस्टिस, स्पेशल ops, आर्या और हाँ, बेशक इनफिनिट एपिसोड्स वाला अपना “अनुपमा “.

इन्हीं में से एक है Aarya. जिसका पहला सीजन साल 2020 में आया था. जिसको खूब तारीफ मिली थी. सुष्मिता सेन जितनी खुबसूरत है. उनका डेंजर वाला रूप भी इस सीरीज में दिखाया गया था. Gripping स्टोरी जो बिल्ड अप करने में समय लेती है. किरदारों को पनपने में समय लेती है. एक बेहतरीन सीरीज .

मगर अफ़सोस इसके सीजन 2 के साथ ऐसा नही था. भले ही सीजन 2 भी कहानी और पकड़ के मामले में मजबूत था. मगर कुछ कमियाँ थी जो बार बार ना चाह कर भी दिखाई दे रही थी. और वही हुआ है इसके तीसरे सीजन के साथ भी.

आर्या सीजन 3 के हाल ही में चार एपिसोड रिलीज़ किये गए है. जो हमेशा की तरह इस सीरीज को ग्रिप्पिंग बनाये रखते है. मगर सुष्मिता सेन की थोड़ी कमजोर एक्टिंग, कहानी में कुछ लूप होल्स जैसी कमियाँ दिखाई दे ही जाती है. तो आखिर आर्या सीरीज का सीजन 3 कैसा है. जानते है Aarya season 3 review में.

Aarya season 3 review

कहानी

सबसे पहले बात करते है Aarya season 3 की कहानी की. आर्या सीरीज के सभी सीजन की कहानी में धोखा है, जालसाजी है, प्लानिंग है और खून खराबा है. आर्या का तीसरा सीजन वहीँ से शुरू होता है जहां दूसरा सीजन ख़तम हुआ था. इस सीजन में aarya माफिया और व्यापार की दुनिया में अपना वर्चस्व बना चुकी है. मगर अभी भी इंस्पेक्टर खान उसे पकड़ने में लगा हुआ है. रसियन माफिया के साथ उसे काम करना पड़ रहा है. और इस बार उसका नया दुश्मन आ गया है. जो उससे अपनी पत्नी की मौत का बदला लेना चाहता है.

आखिर यह नया दुश्मन कौन है ?

आखिर इसकी पत्नी कौन थी जिसकी मौत का बदला यह आर्या से लेना चाहता है ?

यह जानने के लिए आपको Aarya के तीसरे सीजन के 4 एपिसोड देखने पड़ेंगे.

इन 4 एपिसोड में आर्या को अपने व्यापार और परिवार की रक्षा करते दिखाया गया है. इन चार एपिसोड में खूब सारा वायलेंस है, धोखा है, लड़ाई है. कहानी अच्छी है. ध्यान भटकने नही देती. मगर फिर भी कुछ अखरता है. बार बार खान का आर्या के पीछे पड़ना और आर्या को पकड़ ना पाना हम पिछले दो सीजन में भी देख चुके है. ऐसा लगता है इंस्पेक्टर खान के जीवन का सिर्फ एक ही उदेश्य रह गया है.

दूसरी ओर आर्या अपने दुश्मन को पकड़ ही रही होती है मगर कहानी को खीचने के उदेश्य से दुश्मन का बन्दूक की नोक के सामने से भाग जाना कमजोर लिखाई का नमूना जान पड़ता है.

मगर फिर भी इन चार एपिसोड में आपको रोमांच मिलता है.

प्लस पॉइंट

आर्या के तीसरे सीजन के इन चार एपिसोडस में कहानी मजबूत पकड़ बनाये रखती है. जो इसका सबसे बड़ा मजबूत पक्ष है. कुछ नए किरदार भी आते है. कुछ षड्यंत्र भी रचे जाते है जो इसे एक मजबूत सीरीज बनाते है. लगातार कहानी में कुछ ना कुछ घट रहा होता है.

सीरीज के बैकग्राउंड में मंत्रोउचार बजते रहते है. जो बेहतरीन सुनाई पड़ते है. और जहां ये नही बजते वहाँ फीमेल वौइस् में रेप सुनाई देता बहुत खूब लगता है.

आर्या के सीजन 3 में कुछ एक्टर्स ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है. जिसमे इन्देरनिल सेन गुप्ता का अभिनय बहुत अच्छा है. साथ ही सीरीज में बने इंस्पेक्टर खान के किरदार में विकास कुमार का काम हमेशा की तरह शानदार था.

NETFLIX की हाल ही में रिलीज़ हुई शानदार सीरीज काला पानी का रिव्यु भी पढ़े – Kaala Paani Series Review 

कमियाँ

इस सीरीज की कहानी में जो कमी थी वो मैंने ऊपर बता दिया. मगर जो सबसे बड़ी कमी लगी वो है इसके मुख्य किरदार आर्या के रोल में सुष्मिता सेन की एक्टिंग. बेशक सुष्मिता सेन ने पिछले दो सीजन में अपनी एक्टिंग से लोगो का ध्यान अपनी ओर खिंचा. बेशक सुष्मिता सेन खुबसूरत है. मगर इस सीजन में वो एक टिपिकल तरीके से बात करती हुई दिखती है. एक टिपिकल तरीके से उनका व्यक्तित्व दिखाई पड़ता है. जो कुछ ज्यादा ही नाटकीय लगता है.

शुरुआती दो सीजन में यह किरदार अच्छा लगा था. क्योकि यह नया था. मगर इस सीजन में थोडा नीरस सा लगने लगता है. बेशक ऐसा किसी भी इंसान का व्यक्तित्व हो सकता है. मगर अलग अलग परिस्थितियो में अलग अलग एक्टिंग स्किल्स से उस किरदार को दिखाने में शायद सुष्मिता सेन नाकाम नही.

क्योकि वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा दिखाई देती है. क्योकि वो इस शो की मुख्य किरदार निभा रही है. तो उसकी एक्टिंग की कमियाँ दिखाई देती है. और शायद यह कमी है जो मुझे सबसे ज्यादा अखरी.

Aarya सीरीज का परिवेश राजस्थान में दिखाया है. और इस सीरीज के पास अवसर था सिनेमेटोग्राफी के माध्यम से राजस्थान के महल, किले, दरोहर को दिखाने का. उस पहलु में भी यह सीरीज कमजोर दिखाई पड़ती है.

निर्देशन

राम माधवानी का निर्देशन ठीक ठाक सा है. जहाँ यह सीरीज इसके पहले सीजन में बेहतरीन थी. वही अगले दो सीजन में इसमें कुछ कुछ कमियाँ है जो इसे एक बेहतरीन सीरीज बनने में मौके को गवां देती है. Ram madhvani ने बॉलीवुड में नीरजा फिल्म से अपनी फिल्म जर्नी की शुरुआत की थी. राम माधवानी एक अच्छे फिल्म निर्देशक है मगर इस बार शायद कुछ कमियों के रहते वो आर्या के तीसरे सीजन को बेहतर बनाने का मौका गवा दिए है.

ओवरआल रिव्यु – Aarya season 3 review

तो हॉटस्टार की सीरीज आर्या का तीसरा एक ठीक ठाक सा शो है. जिसे आप देख सकते है अगर आपने इसके पिछले सीजन भी देखे है तो. एक महिला प्रधान होने के नाते यह सीरीज महिला की ताकत को बखूबी दिखाती है. दिखाती है की जहाँ दुनिया में स्त्रियों को हमेशा से ही दबाया गया. घरो में कैद करके रखा गया. वहीँ अगर आर्या की तरह महिलाओं को आज़ादी दी जाए तो बेशक वो महिलाये अपने होने का वजूद बेहतर रूप से साबित कर सकती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.