Loki Season 1 मैंने दो बारी में देखा. पहली बार तब जब यह लांच हुआ था. शुरुआती दो एपिसोड देखकर मैंने इसे देखना बंद कर दिया था. क्योकि मैं Marvel फेज 4 के कंटेंट से उतना इम्प्रेस नही हुआ था. जितना मुझे मार्वल सिनेमा पसंद आया था Avengers : End Game तक. उसके बाद मार्वल के चौथे फेज में कई फिल्मे और सीरीज आई. जिनमे Wanda Vision को छोड़कर बाकी सभी मुझे औसत या उससे कमतर ही लगी.
शायद इसलिए की टेक्निकली मार्वल का चौथा फेज पिछले फेज से ज्यादा उम्दा होगा. मगर कहानी, पठकथा में कम रहा. जिस तरह उन्होंने मून नाईट सुपर हीरो की सीरीज को बर्बाद किया. जिस तरह उन्होंने doctor स्ट्रेंज मैडनेस ऑफ़ multiverse को बर्बाद किया और जिस तरह से थोर की लास्ट रिलीज़ फिल्म को सिर्फ एक कॉमेडी फिल्म बनाकर रख दिया वो उम्मीदे तोड़ते हुए नजर आया. और मुझे लग नही रहा था की मार्वल अब वो फेज 3 वाला जादू ला पायेगा.
मगर हाल ही मैंने Loki season 1 देखना फिर से शुरू किया की चलो इसे खतम किया जाए. जैसा की मैंने 2023 में प्रण लिया था की मैं वो सभी अधूरी किताबे पूरी पढूंगा, वो सभी अधूरी सीरीज पूरी देखूंगा जो पूरा होना बाकी रह गयी थी. मैंने आखिर लोकी का पहला सीजन पूरा खत्म कर लिया.
और आखिर एपिसोड देखकर मुझे यह एहसास हुआ की अगर कहानी पर जोर दिया जाए तो बेशक एक बेहतरीन सिनेमा बनाया जा सकता है. और इसी कारण लोकी सीजन 1 मेरे लिए काम कर गया.
तो आइये दोस्तों Loki Season 1 review में जानते है की आखिर क्या विशेषताएं इसे एक बेहतरीन सीरीज बनाते है.
loki season 1 review
समय का मायाजाल और लोकी का जी का जंजाल
लोकी को God of Mischief कहा जाता है. वो शरारती है. खुद को महान राजा बताने से कभी नही चूकता. अहंकारी है. Thor से इर्ष्या करता है. मगर इस बार वो फस चुका है समय के मायाजाल में. एक ऐसा मायाजाल जहां बाकी सब झूट लगता है सिवाय समय के मायाजाल की इस दुनिया के.
एलिसा करासिक, बिषा के. अली, एरिक मार्टिन, टॉम कॉफमन ने Loki Season 1 लिखा है. लोकी की कहानी लोकी की एक गलती की वजह से होती है. जब वो 2012 के समयकाल में एक मणि को लेकर गायब हो जाता है. तो वो समय की लाइन को तोड़ देता है. तब समयकाल के रक्षक जो की एक TVA संसथान से जुड़े हुए है. वो लोकी को पकड़ कर TVA ले जाते है. ऐसा वो अक्सर करते रहते है जब भी कोई समयकाल की रेखा को तोड़ता है. वहां लोकी को समय के कई होश उड़ा देने वाले रहस्य पता लगते है. और इन्हीं समयकाल के रहस्यों और समयकाल के जाल से निकलने, इसे समझने की कहानी है लोकी का सीजन 1 .
कहते है Science gives You Curiosity not Clearity. क्योकि विज्ञान ने अभी तक उतनी तरक्की नही की वो सारे सवालों के जवाब दे सके. उसी तरह लोकी भी समय से जुड़े कई सवालो को खोज रहा है. जिस कारण यह सीरीज आपको इसके अंत तक के एपिसोड तक बांधे रखती है. क्योकि जितना उत्सुक लोकी है उतने ही आप भी उत्सुक रहते हो कई सवालो के जवाब जानने के लिए. अब वो जवाब मिलते है या नही. वो आपको Loki season 1 देखकर ही पता लगेगा.
मगर एक अच्छी लेखनी की बदोलत ही लोकी एक अच्छा शो बनकर उभरा है.
Also Read – The Railway Men Review
टॉम हिड्लस्टोन, ओवेन विल्सन, सोफ़िया दी मर्तिनो और जोनाथन मेजोर्स
Tom Hiddleston को हम साल 2011 से लोकी के किरदार में देखते आये है. मार्वल का पहला नेगेटिव किरदार. जो अपनी चालाकियों के कारण जाना जाता है. और इस बार तो पूरा एक शो है लोकी के लिए. मगर इस बार दुनिया को चमका देने वाला लोकी खुद समय के जाल में फस चुका है. टॉम हिड्लस्टोन का जानदार अभिनय इस किरदार को उनके जैसा ही बना देता है. मतलब की ऐसा लगता है टॉम हिड्लस्टोन बने ही लोकी का किरदार निभाने के लिए.
ओवेन विल्सन ने अपने फ़िल्मी करियर में कुछ ख़ास कमाल नही किया है. मगर हर एक्टर के जीवन में एक ऐसा मौका जरुर आता है जब उसे अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलता है. इस बार मौका मिला है ओवेन विल्सन को. loki season 1 में वो मोबिउस के किरदार में है. समयकाल की दुनिया में एक लॉयर या फिर एजेंट या भटका हुआ वैरिएंट है जिसे अपनी वास्तविक दुनिया का पता नही. ओवेन विल्सन ने इस किरदार को बड़े ही अच्छे तरीके से निभाया है.
समयकाल के इस जाल में एक वैरिएंट है. जो लोगो का खून कर रहा है. जो एक ताकतवर, जादूगर वैरिएंट है. हाथ लगाकर लोगो की यादास्त मिटा देता है. उनको भरम में डाल देता है. शायद यह लोकी की दुनिया से ही है.इसी कारण से लोकी को इसे पकड़ने में लगा दिया जाता है. एक्शन करती, जादू करती सिल्वी नाम की एक जादूगरनी. जितना लोकी चालाक है, उससे दुगनी शातिर है यह सिल्वी. मगर क्या वाकई में यह नेगेटिव किरदार है ? सोफिया मार्टिनो ने पहले भी कई अच्छे टीवी शो में काम किया है. उनकी एक्टिंग में जादू नजर आता है.
जोनाथन मेजोर्स को हम लोकी के सीजन 1 के आखिरी एपिसोड में देखते है. मगर उस आखिरी एपिसोड में उनका अभिनय जानदार है. जो हमारा ध्यान एक बारी तो टॉम हिड्लस्टोन से अपनी ओर खींच लेता है.
Also Read – The Fall Of The House Of Usher 2023 Review In Hindi
जोरदार VFX शानदार विसुअल्स और अन्य टेक्निकल विशेषताएं
मार्वल सिनेमा में vfx की बात करना मतलब सूरज के ऊपर टोर्च मारना. मार्वल सिनेमा की नीव है इसके vfx. और loki season 1 में भी विएफक्स शानदार है. इस सीरीज में कई सारे रंगों का इस्तेमाल भी हुआ है. और लास्ट के दो एपिसोड में तो एक्शन और vfx देखने लायक है. अलग अलग समयकाल में घूमती लोकी की कहानी हमें अलग अलग तरह से पृथ्वी को बर्बाद होते हुए भी दिखाती है और उसमे वि.एफ.एक्स टीम का काम बहुत खूब नजर आता है.
लोकी के सीजन 1 का म्यूजिक भी अच्छा है.
बाकी जो भी टेक्निकल बातें है वो इसके पक्ष में काम करती है. और वेसे भी मैंने ऊपर बताया था की मार्वल के कंटेंट में vfx, एक्शन और टेक्निकल विशेषताएं भरी रहती है. मगर एंड गेम के बाद से कहानी में कहीं कमी दिख रही थी. जो इस सीरीज में पूरी होती दिखाई दे रही है. वैसे भी सिनेमा में चाहे आप कितने ही अच्छे एक्शन इस्तेमाल करलो. चाहे कितने ही vfx इस्तेमाल कर लो. अगर स्क्रिप्ट अच्छी नही होगी तो वो सब व्यर्थ जायेंगे. और इसी कमी को मार्वल ने पकड़ा और लोकी सीरीज से इसकी पूर्ति की.
वेसे Loki season 1 को केट हेरॉन ने निर्देशित किया है. एक फीमेल डायरेक्टर के हाथ में कमान देना मार्वल के लिए लाभदायक रहा. इसी कारण मार्वल की पिछली फिल्मो और सीरीज की गलतियाँ इस सीरीज में नही दोराही गयी. एक फीमेल डायरेक्टर के निर्देशन के कारण ही उस सीरीज में एक टेहराव है. जो इसे एक अच्छी सीरीज बनाने में सहायक होती है.
ओवरआल – loki season 1 review
तो इस लेख का सारांश यही निकलता है की Loki season 1 एक अच्छा टीवी शो है. जिसमे बेहतरीन स्टोरी है. बेहतरीन एक्शन सीन और बेहतरीन vfx है. लोकी सीजन 1 मार्वल के फेज 4 में एक अब तक का सबसे बेहतरीन कंटेंट है.
loki season 1 में कितने एपिसोड है ?
loki के सीजन 1 में कुल 6 एपिसोड है.
Loki Season 1 अच्छा है या बुरा ?
Loki का पहला सीजन बेशक ही एक अच्छा शो है. जिसे देखा जाना चाहिए.