You either die a Hero or live long enough to see yourself become the villain. ( आप या तो एक हीरो की तरह जीवन बिताकर मर सकते हो या एक विलन के रूप मे रहते हुए जीवन व्यतीत कर सकते हो )
यह संवाद Batman : The Dark Knight फ़िल्म मे कहा गया था. मगर यह LOKI Season 2 के मुख्य किरदार Loki के लिए सटीक बैठता है. वो कैसे और क्यों ?.. इसके लिए आपको Loki Season 1 & 2 देखने पड़ेंगे.
मगर जो लोग समझ रहे थे की Avengers : End Game के बाद मार्वल्स की नैया जो डूब रही थी वो कभी नहीं उठेगी. मगर Loki series ने मार्वल्स के लिए तिनके का सहारा वाला काम किया है. वो कैसे ?… इसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना पड़ेगा.
LOKI SEASON 2 REVIEW
गॉड ऑफ़ मिसचीफ से गॉड ऑफ़ मल्टीवर्स बनने की कहानी
Loki को सिनेमा के इतिहास मे सबसे खतरनाक विलनस मे से एक गीना जाता है. मगर समय के मायाजाल मे फसा लोकी खुद को इसके आगे कमतर महसूस करता है. क्योंकि वो कहते है ना समय से पहले किस्मत के आगे किसी को कुछ नहीं मिलता.
यही समस्या लोकि की भी है Loki ( tv series ) मे. Loki Season 2 episode 1 वहीं से शुरू होता है जहाँ Loki season 1 खत्म हुआ था. पिछला सीजन एक बेस बनाता है और दूसरा सीजन शायद कुछ हद तक Conclusion पर पहुंचाता है.
मगर इस पूरी जर्नी मे लोकि के किरदार का बेस्ट करैक्टर आर्क देखने को मिलता है. साथ ही शो मे मार्वल्स की बेस्ट राइटिंग देखने को मिलती है.
समय के मायाजाल मे फसे किरदारों और कहानी को अंत तक बहुत बेहतरीन तरीके से ले जाया गया है. जिसमे कहीं इमोशनल सीन्स है, कहीं कॉमेडी है, कहीं रोमांच कर देने वाले दर्शय है तो कहीं अचंभित कर देने वाले खुलते राज है.
मगर marvel loki Season 2 से हम देखते है लोकि के किरदार को बदलते. जो हमेशा से एक स्वार्थी, घमंडी इंसान था वो इस सीजन मे बदलता हुआ दिखाई देता है. मगर क्या वो पूरी तरह बदल जाता है ?.. या यह भी उसकी कोई चाल है ?… इसके लिए आपको लोकि सीरीज देखनी होंगी.
मार्वल्स के आने वाले फेज 5 की तैयारी
Loki Season 2 के अंत में एक बात साफ होती दिखती है की Marvel phase 5 की तैयारी यहाँ से शुरू हो गयी है. loki tv series के समय के मायाजाल के इर्दगिर्द ही मार्वल्स का फेज 5 और marvel phase 5 के villain होंगे.
उम्मीद तो यह भी है की इसी समय के मायजाल के अंतर्गत अलग अलग यूनिवर्स a.k.a मल्टीवर्स को एक्सपलोर किया जाएगा. वैसे हम doctor strange in the multiverse of madness मे भी ऐसा कुछ देख चुके. मगर अटकलो की माने तो आने वाले मार्वल्स सिनेमा यूनिवर्स मे हम अलग अलग यूनिवर्स के अलग अलग आयरन मैन और बाकी अवेंजर्स के पात्रों को देख सकेंगे.
इसी कारण लोकि सीरीज देखना जरुरी हो जाता है. और इसी सीरीज मे झलकियां मिलती है मार्वल्स के अगले सुपर विलन Kang की. मगर क्रिएटर्स ने बहुत ही समझदारी तरीके से इसे मार्वल्स के अगले सुपर विलन की कहानी ना बनाकर लोकि के सेल्फ डिस्कवरी की कहानी बनाये रखा.
मगर आनी वाली मार्वल्स फिल्मों और सीरीज मे हमें Kang और Kang Dynasty के बारे मे और जानने को मिल सकता है.
खुबसूरत विसुअल्स, शानदार VFX और जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूजिक
मारवेल्स सिनेमा अपने बेहतरीन विसुअल्स और vfx के लिए हमेशा से ही जाना जाता रहा है. उनकी फिल्मो और सीरीज में बेहतरीन एक्शन रोंगटे खड़े कर देते है. loki season 2 में भी इसी प्रकार की क्रिएटिविटी देखने को मिलती है. सीरीज में खुबसूरत रंगों का बड़े ही बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल हुआ है. जो स्क्रीन पर दिखने में बहुत अच्छे लगते है.
मगर जो बात लोकी सीजन 2 में गजब की हुई वो है इसके अंत में आने वाला लोकी थीम म्यूजिक. बहुत ही उम्दा. Avengers थीम म्यूजिक का नया वर्शन की तरह यह सुनाई पड़ता है.
loki season 2 cast की बात करे तो कास्ट वही है जो इसके पहले सीजन में थी. Tom Hiddlestone जो की लोकी बने है उनका काम हमेशा से ही इस किरदार में बहुत शानदार लगता है. बाकी लोकी के सीजन 2 की कास्ट में सभी ने अच्छा अभिनय किया है. लोकी सीजन 2 की कास्ट के बारे में ज्यादा जानने के लिए आगे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है.- Loki season 2 wiki
उम्दा निर्देशन और राइटिंग के सहारे लोकी सीरीज
marvels phase 4 में आई फिल्मो और सीरीज ने लोगो की उम्मीदों पर कुछ ख़ास नही उतरी. मगर जो गलतियां उन्होंने पिछली फिल्मो और सीरीज में की. क्रिएटर्स ने वो गलतियाँ इस सीरीज में नही दोहराई. जैसे मार्वल फेज 4 में आई पिछली फिल्मो और वेबसीरीज में कहानी वाले पक्ष में ज्यादा ध्यान नही दिया. मगर Loki season 2 writer का काम इस सीरीज में बहुत ही जबरदस्त रहा. इसकी कहानी मजबूत है. पकड़ बनाये रखती है. साथ ही आपको लगातार क्यूरियस रखती है.
वहीँ पिछली फिल्मो और वेबसीरीज में निर्देशन कमजोर रहा. वो लोकी सीजन 2 में सुधारा गया. loki season 2 उम्दा निर्देशन की बदोलत यह सीरीज एक बढ़िया सीरीज बन पड़ी है.
ओवरआल रिव्यु – Loki season 2
Loki season 2 एक बेहतरीन सीरीज है. जिसमे एक्शन है. इमोशन है. सस्पेंस है. थ्रिल है और सबसे महत्वपूर्ण एक अच्छी कहानी है. इसकी कहानी एक कई सारे अलग अलग समयकाल, अलग अलग यूनिवर्स में घूमती है. जो कहीं आपको अचंभित करती है. कहीं आपको नास्टैल्जिया में ले जाती है.
यह सीरीज उन दर्शको को बहुत ज्यादा पसंद आएगी जो मारवेल्स सिनेमा की फिल्मो और वेबसीरीज को देखते आये है. जिन्हें मार्वल सिनेमा के बारे में जानकारी है.
लोकी सीजन 2 के अंत के बाद तो यही लग रहा है की आने वाली मार्वल की फिल्मे, सीरीज और भी ज्यादा रोमांचक और धांसू होने वाली है. एक बार फिर मारवेल्स वही पुराना वाला जादू चला पायेगा, ऐसा प्रतीत हो रहा है.