fight club tamil movie 2023 Review by Audiance : लोकेश कनगराज के प्रोडक्शन की पहली फिल्म को मिल रहा है दर्शको का प्यार .

तमिल सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्देशक लोकेश कनगराज के सिनेमा से हम सभी वाकिफ है. उनकी आई फिल्मो ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है. चाहे उनकी विक्रम हो, या मास्टर या साल 2023 में आई फिल्म लियो हो. उनकी सभी फिल्मो को क्रिटिक्स और दर्शको का प्यार मिला है. इसी रीती को आगे बढाते हुए इस बार लोकेश कनगराज ने निर्देशन की बजाय निर्माता की कुर्सी संभाली है. और नये निर्देशक Abbas A Rahmath को निर्देशन की जिम्मेंदारी देते हुए Fight Club फिल्म बनाई है.

Fight Club नाम से हमें याद आती है साल 19९३ में रिलीज़ हुई ब्रेड पिट की फिल्म. जो की सिनेमा इतिहास की एक कल्ट फिल्म मानी जाती है. तो क्या तमिल सिनेमा की फिल्म फाइट क्लब उसी कमाल को फिर से दोहरा पाएगी. क्या यह फाइट क्लब फिल्म लोकेश कनगराज की सिनेमा की एक नई जर्नी की शुरुआत करेगी ? आइये जानते है fight club tamil movie review .

fight club tamil movie Review by Audiance

Fight Club Tamil Movie को मिल रहा है twitter का प्यार

Twitter या जिसे आजकल X नाम से जाना जाता है वहां कई सारे यूजरस ने Fight Club की तारीफ की है. कई इसे लोकेश कनगराज की फिल्मो की नई स्टाइल फिल्म बता रहे है. तो कई इसे एक रॉ एक्शन फिल्म बता रहे है.

ट्विटर के यूजर कार्तिक सुब्बाराज ने फिल्म को एक रा वायलेंट फिल्म बताया है.

वहीँ एक अन्य twitter यूजर ने फिल्म को एक अच्छी एक्शन फिल्म बताया है.

यह भी पढ़ सकते है – 9 Best Indian Web Series 2023 On Hotstar 

Fight Club Tamil movie cast

Fight Club एक तमिल फिल्म है. जिसका भले ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री और दक्षिण की ऑडियंस में उत्साह हो. ,अगर उतरी भारत और कई अन्य जगह इस फिल्म के बारे में कुछ ख़ास लोगो को ध्यान नही है. क्योकि फिल्म की मार्केटिंग कम की गयी है. तो दोस्तों मैं आपको फाइट क्लब मूवी की कास्ट के बारे में बता देता हूँ.

इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे है विजय कुमार. विजय कुमार अभिनेता होने के साथ साथ लेखक, निर्देशक और संगीत लेखन का काम भी कर चुके है. उनके निर्देशन में आई पहली फिल्म Uriyadi एक बड़ी हिट फिल्म थी.

Kaarthekeyen Santhanam ने भी फाइट क्लब फिल्म में अभिनय किया है. इस फिल्म में अभिनय करने से पहले वो तमिल सिनेमा में कई सारी फिल्मो को प्रोडूस कर चुके है. देखा जाए तो मुख्य रूप से वो एक अभिनेता से ज्यादा निर्माता है.

Fight Club Tamil Movie Release Date

Lokesh Kanagaraj द्वारा प्रोडूस फाइट क्लब फिल्म 15 दिसम्बर 2023 में रिलीज़ हो चुकी है.

तो दोस्तों Fight Club Tamil Movie सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शको का प्यार मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर ने वेसे भी दर्शको में उत्साह जगा दिया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.