TOP 5 BEST HOLLYWOOD MOVIES oF 2023 : इस साल की ये पांच फ़िल्में देख लो मजा आ जाएगा.

साल 2023 ख़तम होने को आ रहा है. साल 2023 में हॉलीवुड सिनेमा में फिल्मों का माहौल थोडा फीका सा रहा. मगर फिर भी Oppenheimer और जॉन विक जैसी कुछ ऐसी फिल्मे आई जिन्होंने दर्शको का ध्यान अपनी ओर खिंचा. और इस खत्म होते साल को याद करने की इस प्रक्रिया में हम EKarwaan ब्लॉग के इस आर्टिकल के द्वारा जानेंगे साल 2023 मे रिलीज़ हुई Top 5 Best Hollywood Movies OF 2023 के बारे में.

TOP 5 BEST HOLLYWOOD MOVIES OF 2023

Oppenheimer

Christopher Nolan के सिनेमा के बारे मे हम सब जानते है. सिनेमाजगत के बड़े फ़िल्म मेकर्स की श्रेणी मे उनका नाम लिया जाता है. इस साल आई नोलान की फ़िल्म Oppenheimer ने दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीतकर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदशन किया.

एटम बम के जनक माने जाने वाले रोबर्ट ओपपेन्हेंमर के बारे मे, उनके दुःख पीड़ा के बारे मे इस फ़िल्म मे बताया गया है. Christopher nolan ने इस फ़िल्म से भी साबित कर दिया क्यों उन्हें हॉलीवुड सिनेमा के बड़े निर्देशको मे से एक माना जाता है. एक विश्व विनाशक बम को बनाने और उसके आक्रमण से हुई तबाही को बताती यह फिल्म टिपिकल हॉलीवुड फिल्मो की तरह मार धाड़ और बिल्डिंग्स टूटने, विनाश के दर्शय के सहारे नही बल्कि एक बेहतरीन फिल्म क्राफ्ट और बेहतरीन फिल्म स्क्रीनप्ले के माध्यम से हमें एटम बम के जनक की कहानी बताती है. इस फिल्म को देखने के लिए थोड़े धेर्य की जरुरत होगी.

Spiderman : Across the spider Verse

बहुत बेहतरीन कहानी और फ़िल्म मेकिंग का जबरदस्त उदाहरण है स्पाइडर मैन एक्रॉस द स्पाइडर वर्स. मल्टीवर्स की कहानी पर आधारित इस फ़िल्म के बेहतरीन स्क्रीनप्ले और एनीमेशन की बदौलत यह फ़िल्म दर्शकों को बहुत ज़्यादा पसंद आई.

इस फ़िल्म के आखिरी 15 मिनट मे सस्पेंस और म्यूजिक का बेहतरीन मेल इस फ़िल्म को और ज़्यादा शानदार बनाते है. जिस कारण से यह फ़िल्म साल 2023 की बेस्ट फिल्मों मे गिनी जाती है. एनीमेशन की दुनिया की यह स्पाइडरमेन फिल्म इसलिए भी ख़ास है क्योकि यह आपको बेहतरीन सिनेमा क्राफ्ट तो दिखाती ही है. मगर यह आपको बताती है की अगर आपके पास एक बेहतरीन कहानी है तो उसके साथ एक कार्टून फिल्म भी सुपर हिट करवाई जा सकती है.

इस फिल्म का रिव्यु भी आप यहाँ पढ़ सकते है – SPIDERMAN ACROSS THE SPIDER VERSE REVIEW 

John Wick : Chapter 4

धाआंसू एक्शन सीन्स, जबरदस्त म्यूजिक और केनू रिवस के खतरनाक स्वेग के मेल से बनी एक बेहतरीन एक्शन फ़िल्म जिसका टूटी हुई बिल्डिंग मे वन टेक एक्शन सीन देखने लायक़ है.

जॉन विक की दुनिया को बेहतरीन ढंग से दिखाना और उसे एक बेहतरीन अंत पर खत्म करना इस फ़िल्म के पक्ष मे जाता है. अगर आपने अभी तक यह फ़िल्म नहीं देखी तो जरूर देख डालिये. क्योकि इस तरह की एक्शन फ़िल्में बहुत कम बनती है. जिनमे एक्शन के साथ साथ एक अच्छी कहानी और अच्छी फिल्म मेकिंग देखने को मिलती हो. बाकी फ़ास्ट एंड फ़ुरिऔस जैसी फिल्मे तो हर दो तीन साल में एक्शन दिखाने आ ही रही है.

जॉन विक चैप्टर 4 को देखने से पहले एक बार जरा इसका रिव्यु भी पढ़ लीजियेगा. – John Wick : Chapter 4 Review 

MISSION IMPOSSIBLE : DEAD RECKONING Part one

आज के युग मे आर्टिफिशल इंटेलीजेंसी के बढ़ते खतरे को एक दुश्मन के रूप मे बताती मिशन इम्पॉसिबल की नई फ़िल्म डेड रिकॉनिंग एक. बेहतरीन स्क्रीनप्ले और एक्शन के बल पर आपको ले जायेगी एक मजबूत एडवेंचर दुनिया में.

पिछली MI फिल्मों की तरह इस फ़िल्म मे भी कुछ बेहतरीन एक्शन दर्शय है जो टॉम क्रूज ने स्वयं किए है. एक्शन के साथ साथ इस फ़िल्म की मजबूत कहानी भी इसे साल 2023 की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल करती है. मिशन इम्पॉसिबल फ्रैंचाइज़ी की इस फिल्म में शानदार एक्शन तो मिलेगा ही साथ ही फिल्म में पांच हेरोइनो का होना भी इसे ख़ास बनाता है.

यह भी पढ़े – All 7 Mission: Impossible Movies Ranked By Ekarwaan 

GUARDIANS OF GALAXY Vol 3

मार्वल्स के फेज 4 मे आई फिल्मों और वेबसीरीज ने कुछ निराश किया. मगर साल 2023 मे आई मार्वल की सीरीज लोकि और फ़िल्म गार्डियन्स ऑफ़ गैलेक्सी ने दर्शकों और क्रिटिक्स का ध्यान अपनी ओर खींचा. Imdb की इस साल की बेस्ट फिल्मो की लिस्ट में इस फिल्म को शामिल करने से आप समझ ही सकते है की यह फिल्म कितनी अच्छी होगी.

Imdb की 2023 की बेस्ट फिल्मो की लिस्ट के बारे में यहाँ पढ़े.Top 10 movies of 2023

कुछ बेहतरीन एक्शन, मजेदार कॉमेडी और गजब के VFX की बदौलत यह फ़िल्म साल 2023 की बेस्ट फिल्मों मे शामिल हो गयी.

तो दोस्तों ये थी साल 2023 की Top 5 Best Hollywood Movies of 2023. यह जरुर है की कुछ फिल्मे जैसे किलर ऑफ़ द फ्लावर मून फिल्म मैंने अभीतक नही देखी. जिस कारण वो इस लिस्ट में शामिल नही हो पाई. अगर आप कोई और 2023 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड की फिल्म इस लिस्ट में जोड़ना चाहते हो तो कमेंट में जरुर करके बताये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.