साल 2023 में कई सारी हिंदी वेबसीरीज आई. कुछ पसंद की गयी और कुछ को दर्शको ने नकार दिया. गन्स एंड गुलाब से लेकर फर्जी, जुबिली जैसी बेहतरीन वेबसीरीज ने दर्शको का दिल जीता. 10 बेस्ट हिंदी वेबसीरीज 2023 जिनको दर्शको और क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिला.
साल खत्म होने को आ रहा है. अगर आपने अभी तक इस साल की बेस्ट हिंदी वेबसीरीज नही देखी तो ekarwaan के इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आप साल 2023 की 10 बेस्ट हिंदी वेबसीरीज के बारे में जान सकते है. और अपनी सुविधानुसार उन्हें देख सकते है.
इन 10 बेस्ट हिंदी वेबसीरीज 2023 में कुछ कॉमेडी सीरीज है तो कुछ खून खराबे वाली सीरीज है. तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़कर ही अपने अनुसार निर्णय बनाकर आप इस Top 10 Best Webseries 2023 list में से अपने निर्णय अनुसार सीरीज चुनकर उन्हें देख सकते है. आपके लिए सुविधाजनक होगा.
तो आइये जानते है 10 बेस्ट हिंदी वेबसीरीज 2023 आर्टिकल के माध्यम से इस साल की 10 बेस्ट और बेहतरीन हिंदी वेबसीरीज के बारे में.
10 बेस्ट हिंदी वेबसीरीज 2023
10. ताज़ा खबर ( हॉटस्टार )
यहाँ शायद मैं थोडा बायस्ड ( भेदभाव ) हो रहा होऊंगा या नही भी. मगर 10 बेस्ट हिंदी वेबसीरीज 2023 की लिस्ट में इस रैंकिंग पर सास, बहु और फ्लेमिंगो, काला कूट जैसी अच्छी हिंदी सीरीज हो सकती थी. मगर इस स्थान पर मुझे भुवन बाम की हॉटस्टार सीरीज ” ताज़ा खबर ” को रखना ज्यादा उच्चित लगा. इसके दो कारण है. पहला यह एक youtube क्रिएटर के द्वारा बनाई गयी सीरीज है. क्योकि एक आम लड़के के द्वारा छोटे से यूट्यूब चेनल से शुरुआत करके यहाँ तक पहुचना एक बहुत ही कमाल की बात है.
और दूसरा कारण है एक छोटे से youtube चैनल से यहाँ तक पहुचना और एक अच्छी सीरीज बनाना . ताज़ा खबर एक अच्छी सीरीज है क्योकि इसमें एक अच्छी कहानी है. मजबूत स्क्रीनप्ले है. जिसे जबरदस्ती खिंचा नही गया है. शानदार डायलॉग और भुवन बाम की अच्छी एक्टिंग इसे इस साल की 10 बेस्ट हिंदी वेबसीरीज 2023 की लिस्ट में ले आती है.
और इस लिस्ट में सबसे अंत में आने के कुछ कानर है, कुछ कमियाँ है इस सीरीज की जो इसे बाकी टॉप 9 बेस्ट सीरीज में आने से रोकते है. जैसे सीरीज की लम्बाई कम होने के कारण करैक्टर डेवलपमेंट ठीक से नही हो पाते है. बहुत जल्दी “ताज़ा खबर” ott सीरीज के मुख्य किरदार को बदलते हुए दिखाया गया है. जो थोडा खटकता है.

09. बम्बई मेरी जान ( अमेज़न प्राइम )
“बम्बई मेरी जान” सीरीज देखते वक़्त मुझे यह सीरीज कहीं कहीं स्लो लग रही थी. क्योकि इसके स्क्रीनप्ले के द्वारा कोई जल्दी नही की जाती है इसके किरदारों और इसकी कहानी के डेवलपमेंट में. और शायद यह इसकी खासियत भी है और कमी भी. क्योकि आठ एपिसोड की इस सीरीज में दारा के डॉन दारा बनने में काफी समय लग जाता है. बीच के कुछ एपिसोड बहुत ज्यादा धीमे हो जाते है. इसी कारण यह कमी बम्बई मेरी जान सीरीज में खटकती है.
मगर जब यह सीरीज अपने अंत की ओर जाती है तो वो बीच का बोझिलपन दूर हो जाता है. और यह सीरीज बेहतरीन तरीके से अपने अंत की ओर जाती है. बाकि इस सीरीज के बारे में ज्यादा जाने के लिए आप इसके रिव्यु को भी पढ़ सकते है. – Bambai Meri Jaan (2023) Review

08. जुबिली ( अमेज़न प्राइम )
बॉलीवुड का सबसे बेहतरीन फिल्म निर्देशक जब सीरीज बनाता है तो जुबिली जैसी शानदार सीरीज प्रदान करता है. जिसमे बेहतरीन एक्टिंग, शानदार स्टोरी और गजब का प्रोडक्शन होता है. ( प्रोडक्शन का मतलब गजब के सेट्स, सीरीज की लूकिंग ). विक्रमादित्य मोटवानी ने बॉलीवुड को उड़ान, लूटेरा और भावेश जोशी जैसी गजब की फिल्मे दी है. और इस बार उन्होंने जुबिली नाम की शानदार सीरीज प्रदान की है.
पुराने दौर की हिंदी सिनेमा की दुनिया को दिखाती यह सीरीज 10 बेस्ट हिंदी वेबसीरीज 2023 की लिस्ट में इसी कारण आती है की इसमें स्टोरी को बेहतरीन तरीके से लिखा गया है. डायलॉग संजीदा है. पुराने हिंदी सिनेमा की छोटी छोटी बारीकियों को खुबसूरत सेट्स और किरदारों की बेहतरीन लिखाई के द्वारा बहुत अच्छे से दिखाया गया है.
मगर कुछ कमियाँ इस सीरीज को 10 बेस्ट हिंदी वेबसीरीज 2023 की लिस्ट में आठवें नम्बर पर रोक देती है. जैसी जुबिली सीरीज के शुरूआती कुछ एपिसोड के बाद यह सीरीज थोड़ी धीमी हो जाती है. बाकी जुबिली अमेज़न प्राइम सीरीज के बारे में ज्यादा जाने के लिए आप इसका रिव्यु भी यहाँ पढ़ सकते है. – Jubilee Amazon Prime Series Review

07. गन्स एंड गुलाब ( नेट्फ्लिक्स )
एक काल्पनिक शहर गुलाब गंज. जहाँ अफीम की खेती का व्यापार चरम पर है. इस व्यापार में वर्चस्व बनाने के लिए दो बड़ी गैंग्स गांची और नबीद गैंग आपस में लड़ाई कर रही है. और इसी गैंगवार के बीच है कुछ शानदार किरदार जिनके नाम जितने अजीब है उतनी ही उनकी हरकतें. जो Guns & Gulab netflix series को एक मजेदार कॉमेडी और एक्शन सीरीज बनाते है.
एक मस्त कॉमेडी सीरीज जिसमे चार कट आत्माराम टीपू पाना को मारना चाहता है. टीपू पाना अपने प्यार चंद्रलेखा को पाना चाहता है. चंद्रलेखा जिस स्कूल में पढ़ाती है. उस स्कूल के बच्चे के प्यार के इजहार से सरप्राइजद है. और इन सबके सबके बीच में है एक पुलिस ऑफिसर अर्जुन वर्मा. जो इस गैंगवार को ख़त्म करना चाहता है.
राज एंड डीके की जोड़ी कमाल की है. यही कारण है वो दोनों कमाल की मजेदार सीरीज और फिल्में लाते रहते है. उन्होंने गो गोवा गॉन, शोर इन द सिटी जैसी फिल्में और मनोज वाजपेयी की द फैमिली मेन जैसी धांसू सीरीज बनाई है.
गन्स एंड गुलाब बड़ी मजेदार सीरीज है. जिसमे भले ही कुछ गलियां है. मगर यह सीरीज अपने परिवार, दोस्तों के साथ देखी जा सकती है. इस बेहतरीन कॉमेडी से लोटपोट सीरीज के बारे में ज्यादा जाने के लिए आप इस सीरीज का रिव्यु यहाँ पढ़ सकते है.- Guns And Gulaabs Review

06. काला पानी ( नेट्फ्लिक्स )
किसको पता था की TVF जो की एक कॉमेडी Youtube चैनल है और साथ ही एक कॉमेडी कंटेंट क्रिएटिव हाउस है. उसके क्रिएटर्स काला पानी जैसी गंभीर और साल 2023 की बेस्ट सीरीज में से एक सीरीज बना देंगे. वेसे TVF के क्रिएटर्स ने काला कूट जैसी अच्छी वेबसीरीज भी इस साल हमें प्रदान की है. मगर काला पानी बहुत ही इमानदार कहानी, गजब की एक्टिंग और बेहतरीन निर्देशन की वजह से 10 बेस्ट हिंदी वेबसीरीज 2023 की लिस्ट में शामिल होने में कामयाब रही.
अंडमान और निकोबार आइलैंड पर फेले जानलेवा वायरस के ऊपर बनी काला पानी सीरीज इसके बेहतरीन क्राफ्ट और बेहतरीन स्टोरी के कारण लोगो का और क्रिटिक्स का ध्यान खीचने में कामयाब रही.
ekarwaan के द्वारा दिए गए रिव्यु के द्वारा भी आप इस सीरीज के बारे में और ज्यादा जान सकते है – Kaala Paani Series Review

05. स्कूप ( नेट्फ्लिक्स )
हंसल मेहता का सिनेमा बहुत ही समझदारी पूर्ण और संजीदा होता है. उनकी सीरीज Scam 1992 ने हिंदी वेबसीरीज की दुनिया में तहलका मचाया था. इस साल 2023 में हंसल मेहता ने एक महिला पत्रकार जिगना वोरा के जीवन की सत्य घटना पर आधारित किताब Behind Bars in Byculla : My Days in Prison पर स्कूप नाम की सीरीज बनाई. करिश्मा तन्ना अभिनीत यह नेट्फ्लिक्स सीरीज बहुत ही बेहतरीन लेखनी और जीशान अयूब जैसे शानदार कलाकार की गजब की एक्टिंग के सहारे 10 बेस्ट हिंदी वेबसीरीज 2023 की लिस्ट में आ पाई.
वैसे भी हंसल मेहता कोई कंटेंट बनाये और वो उम्दा नही हो ऐसा हो पाना थोडा मुश्किल है. स्कूप की मजबूत स्टोरीलाइन भी इसे एक बेहतरीन वेबसीरीज बनाती है. साथ ही यह सीरीज मीडिया की समाज में महत्वता को भी बताती है. इस बेहतरीन सीरीज के बारे में और ज्यादा जानने के लिए ekarwaan.com का रिव्यु जरुर पढ़े.- Scoop Review

04. दहाड़ ( अमेज़न प्राइम )
कौन कहता है सोनाक्षी सिन्हा अच्छी एक्ट्रेस नही है ? मैं कहता हूँ वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस है. यह साबित हो चुका था पहले भी उनकी फिल्म ” लूटेरा ” फिल्म से. और इस साल फिर साबित हो गया उनकी अमेज़न प्राइम सीरीज ” दहाड़ ” के माध्यम से.
जोया अख्तर और रीमा कागती जैसे बेहतरीन क्रिएटर्स के द्वारा बनाई गयी सीरीज “दहाड़” इस साल की 10 बेस्ट हिंदी वेबसीरीज 2023 की श्रेणी में चौथे नंबर पर आती है. इस सीरीज का बेहतरीन लाइनअप और गजब की एक्टिंग के साथ साथ यह सीरीज कई सामाजिक मुद्दों पर बात करती है. इसी कारण यह एक बेहतरीन सीरीज मानी गयी है इस साल की.
विजय वर्मा ने इस सीरीज में आनंद स्वर्णकार का नेगेटिव किरदार निभाया है. और मेरे हिसाब से हिंदी सिनेमा के कई बेहतरीन नेगेटिव किरदारों में से यह एक है. क्या गजब एक्टिंग की है इसमें विजय वर्मा नें. वैसे गजब काम तो जोया अख्तर और रीमा कागती ने भी किया है जो उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा से अच्छी एक्टिंग निकलवा ली.

03. ट्रायल बाय फायर ( नेट्फ्लिक्स )
वैसे देखा जाए तो गजब काम Netflix ने भी किया है इस साल. कोहरा, गन्स एंड गुलाब, काला पानी, स्कूप और ट्रायल बाय फायर जैसी गजब की वेबसीरीज लाकर . ट्रायल बाय फायर एक गंभीर ड्रामा सीरीज है. जो 1997 में उपहार सिनेमा में आग लगने और उसमे मरने वालो लोगो से सम्बंधित जिंदगियों के बारे में बताती है.
अभय देओल अभिनीत यह सीरीज एक इमानदार कोशिश है. जिसमे किसी प्रकार का बेवजह का ड्रामा नही है. किरदारों की लिखाई, स्क्रीनप्ले की लिखाई देखकर आपको पता लग जाता है की क्रिएटर्स ने यह कहानी कहने के लिए यह सीरीज बनाई है ना की पैसा कमाने के लिए.
” ट्रायल बाय फायर ” जैसी उम्दा सीरीज ही सिनेमा के लिए वो छाप छोड़ जाती है जो सिनेमा को और ज्यादा मजबूत कर देती है. इस प्रकार का सिनेमा जरुर देखा जाना चाहिए. इस सीरीज की तारीफ में मैंने और भी बहुत कुछ लिखा है जिसे आप आगे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है. – Trial By Fire Review In Hindi

02. फर्जी ( अमेज़न प्राइम )
इस साल कई बेहतरीन और गजब की वेबसीरीज आई. मगर “फर्जी” का इस साल की 10 बेस्ट हिंदी वेबसीरीज 2023 की लिस्ट में दुसरे स्थान पर आना ताजुब की नही तारीफ की बात है. क्योकि इसमें कोई शक नही है की यह शानदार सीरीज है. मगर जो चीज़े इसे शानदार बनाती है वो चीज़े इसमें भर-भरकर है. जैसे एक बेहतरीन स्टोरी, जैसे गजब की कॉमेडी, जैसे एक्टर्स की मजबूत एक्टिंग, जैसे इसका बवाल स्क्रीनप्ले, जैसे इसके मस्त गाने और जैसे राज एंड डीके का पागलपन, जो उनके सिनेमा को कूल और Brilliant बनाता है. इसीलिए ” फर्जी ” इस साल की Best Amazon Prime series है.
फर्जी नोटो के बारे में यह सीरीज जितनी तेजी से भागती है, उतनी ही जल्दी यह कहीं कहीं धीमी हो जाती है जिससे की इसके किरदार अच्छे तरीके से डेवेलोप हो सके. भले ही इस ” फर्जी ” में खूब गालियाँ है. मगर फिर भी यह फिल्म आप सभी को बिठाकर दिखा सकते हो. क्योकि इसकी कॉमेडी आपको बहुत सारी जगह लोटपोट होकर हसने को मजबूर कर देती है.

01. 2023 की बेस्ट हिंदी वेबसीरीज यह है
इस हिसाब से देखा जाए तो इस साल की विनर है नेट्फ्लिक्स. जिसकी स्कूप, ट्रायल बाय फायर, काला पानी, गन्स एंड गुलाब और कोहरा ने 10 बेस्ट हिंदी वेबसीरीज 2023 की लिस्ट में जगह बनाई. और नेट्फ्लिक्स पूरी तरह से इसलिए भी हिट है क्योकि उनकी सीरीज ” कोहरा ” इस साल की नंबर वन वेबसीरीज बनी है. मगर क्यों ?
जवाब सीधा सा है कोहरा सीरीज का उम्दापन. आखिर क्यों ना हो . इसके लेखक और क्रिएटर है सुदीप शर्मा. जिन्होंने हिंदी वेबसीरीज की दुनिया में नम्बर वन सीरीज ” पाताललोक ” भी बनाई है.
इतने गजब के किरदारों की लिखाई. कहानी का सरल होकर भी बहुत ही खूब होना. डायलॉग, निर्देशन, बैकग्राउंड म्यूजिक सभी चीज़े Kohrra Netflix Series को साल 2023 की बेस्ट सीरीज और Best Netflix Series बनाते है. अगर आपने Paatallok देखी है तो आपको सुदीप शर्मा का एक और बेहतरीन काम भी जरुर देखना चाहिए.

तो दोस्तों यह थी 10 बेस्ट हिंदी वेबसीरीज 2023 की लिस्ट. आपको इस लिस्ट में कोई वेबसीरीज जोड़नी हो या आप इस लिस्ट से सहमत नही हो तो कमेंट करके जरुर बताये. वैसे वेबसीरीज के लिहाज से हिंदी सिनेमा साल 2023 में अच्छा ही रहा. अब देखा जाएगा की साल 2024 में वेबसीरीज का हिंदी सिनेमा कैसा रहेगा. तब तक के लिए Tada !