Merry Christmas Movie Director Sriram Raghavan’s Films Ranking List

भारतीय सिनेमा में अपनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले फिल्म निर्देशक Sriram Raghavan अपनी नई फिल्म ” मेरी क्रिसमस” को लेकर एक बार फिर तैयार है लोगो को थ्रिलर अनुभव देने के लिए।

श्रीराम राघवन अपनी फिल्मों में सस्पेंस,मर्डर और थ्रिल के लिए जाने जाते है। उनकी फिल्मों के किरदार छल कपट और लालच से भरे होते है। जैसे उनकी पिछली फिल्म ” अंधाधुन ” में फिल्म का मुख्य किरदार भले ही फिल्म का हीरो हो , मगर कहीं न कहीं उसकी भी कोई डार्क साइड होती है।

तो दोस्तो आइए बात करते है बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्म निर्देशकों में से एक श्रीराम राघवन की फिल्मी जर्नी और उनकी फिल्मों के बारे में ।

Merry Christmas Movie Director Sriram Raghav’ Films Ranking List

5. Agent Vinod

सेफ अली खान और करीना कपूर खान की फिल्म ” एजेंट विनोद ” साल 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी एक इंडियन सीक्रेट एजेंट ” विनोद ” के सीक्रेट मिशन के बारे में थी। एक ऐसा मिशन जो उसे देश दुनिया के कई देश, शहर घुमाता है। एक ऐसा मिशन जिसमे देश की जान दांव पर लगी रहती है।

“Agent Vinod ” फिल्म एक एक्शन फिल्म थी । जिसे दर्शकों ने तो सराहा मगर क्रिटिक्स ने फिल्म को एक औसत फिल्म बताया । जिस कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही दिखा पाई।

देखा जाए तो फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्मों की लिस्ट में यह एक मात्र फ्लॉप मूवी है । मगर फिर भी फिल्म एक ठीक ठाक सी फिल्म है। जिसमे एक्शन और स्टाइल पर खासा ध्यान दिया गया था ।

4. Badlapur

वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म ” बदलापुर ” एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। जो फिल्म के हीरो के द्वारा अपने बच्चे और पत्नी की मौत का बदला लेने के बारे में है । फिल्म शुरुआती मिनट से ही साबित कर देती है की अगले कुछ घंटे किस तरह का डार्क सिनेमा हमे दिखने वाला है ।

यह एक साइकोलॉजिकल फिल्म है । जिसमे फिल्म के हीरो के बदला लेने के दौरान उसे हीरो से विलेन बनते दिखाया है और एक विलेन के अपने कर्म को भुगतते दिखाया है ।

Sriram Raghavan ने एक ऐसी कहानी प्रस्तुत की जो एक जटिल मानवीय नेचर को दिखाती है। बदलापुर बॉक्स ऑफिस पर सफल होने के साथ साथ क्रिटिक्स और दर्शकों को पसंद आने के साथ साथ उन्हे कई जगह सरप्राइज भी कर दिया था।

सरप्राईज क्यों । यह आपको फिल्म देखकर ही पता लग सकता है।

यह भी पढ़े – Golden Globe Awards 2024 Winners List In Hindi 

3. Ek Hasina Thi

उर्मिला मातोंडकर की जबरदस्त एक्टिंग से सजी ” एक हसीना थी ” फिल्म श्रीराम राघवन की पहली बॉलीवुड फिल्म थी । इसे दर्शकों और क्रिटिक्स का खूब प्यार मिला । फिल्म में धोखा, रंजीश में फसें किरदारों के द्वारा एक बेहतरीन कहानी प्रस्तुत करी थी श्रीराम राघवन ने ।

2. Johnny Gaddar

श्रीराम राघवन की मोस्ट अंडर रेटेड फिल्म। जिसे शायद मेरी तरह आपमें से कई सारे दर्शकों ने जॉनी गद्दार सिनेमाघरों में नही देखी होगी। एक ऐसे फिल्म जिसे टीवी पर खूब देखा गया । और खूब पसंद किया गया।

एक ऐसी फिल्म जिसका मुख्य किरदार ही फिल्म का विलन है । जो लालची है । जो पैसे के लिए अपनी को ही मार डालता है ।

Johnny Gaddar श्रीराम राघवन के बेस्ट सिनेमा में से एक है। अच्छे गाने, बेहतरीन थ्रिलर और जबरदस्त मजबूत पकड़ वाली कहानी से बनी ” जॉनी गद्दार ” फिल्म अगर आपने नही देखी तो आपको जरूर देखनी चाहिए ।

1. Andhadhun

आयुष्मान खुर्राना की फिल्म ” अन्धाधुन ” साल 2018 में रिलीज़ हुई थी. यह उस साल की सबसे ज्यादा सफल फिल्मो में से एक थी. साथ ही उस साल की सबसे ज्यादा तारीफ बटोरने वाली फिल्मो में भी यह शामिल थी. Sriram Raghavan की अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म है यह. क्योकि इस फिल्म में एक बेहतरीन कहानी है. अच्छा म्यूजिक है और एक्टर्स की शानदार एक्टिंग है. एक ऐसी फिल्म जो फिल्म के क्लाइमेक्स में आपको सोचने पर मजबूर कर देती है.

तो दोस्तों यह थी Sriram Raghavan की अब तक की रिलीज़ हुई सभी फिल्मो की रैंकिंग. आपको इनमे से कौन सी फिल्म सबसे अच्छी लगी . कमेंट करके जरुर बताये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.