अगर अपने अभी तक कोई भी एनीमे नही देखा है. और एनीमे देखना शुरू करना चाहते हो तो. दोस्तों आप यह शुभ काम नेट्फ्लिक्स पर उपलब्ध एनीमे सीरीज ” डेथ नोट ” से कर सकते हो. एनीमे के क्राफ्ट को जिन फिल्मो या शोज की वजह से महान माना गया है डेथ नोट उनमे से एक है.
ग्रेव ऑफ़ द फायर फ्लाईस बेहद इमोशनल एनीमे फिल्म है. अमेरिका द्वारा जापान पर परमाणु बम गिराए जाने और दूसरे वर्ल्ड वार में सर्वाइव कर रहे भाई बहन की कहानी है द ग्रेव इफ द फायर फ्लाईस. इस फिल्म को दुनियाभर की सबसे बेस्ट वार फिल्मो की लिस्ट ( All Time Greatest War Films ) में शामिल किया गया है.
मकोतो शिन्काई, एनीमे की दूनिया का ऐसा नाम जिनकी फिल्मों में जापान को जितना खुबसूरत दिखाया जाता है शायद ही कोई और क्रिएटर दिखा पाता होगा. ” योर नेम ” उनकी उन्ही खुबसूरत और बेस्ट फिल्मों में से एक है. जिनकी खुबसूरत स्टोरीलाइन, बेहतरीन किरदार और जापान को दिखाने का मनमोहक तरीका आपका दिल जीत लेगा.
मोब साइको 100 एक ऐसे लड़के के बारे में है जिसके पास कुछ विचित्र ताकत होती है. वो अपनी इन पावर्स को छुपा कर एक साधारण जीवन जीना चाहता है. इस कारण ना चाहते हुए भी उसे कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Naruto ( Tv Series 2002-2007 ) – Netflix
इतने लम्बे शो को देखने के लिए धेर्य की जरुरत है. हर रोज एक एपिसोड भी देखोगे तो 720 दिन लग जायेंगे. अगर आप धेर्य के साथ देखते हो तो आपको नारुतो नाम के लड़के के जीवन की शानदार जर्नी देखने को मिलेगी. इसे आप नेट्फ्लिक्स पर देख सकते हो.
टोक्यो रेवेंजेर्स हॉटस्टार पर उपलब्ध है. अगर आपको एक गजब की एक्शन सीरीज पसंद है तो इस सीरीज को जरुर देखो. इसकी शानदार राइटिंग के लिए, इसके शानदार क्राफ्ट के लिए.
जापानी एनीमे फिल्म रामायण को बनाया था दो जापानी फिल्म निर्देशकों कोइची ससाकी और युगों साको ने भारत के मशहूर कार्टूनिस्ट राम मोहन जी के साथ मिलकर. यह एनीमे फिल्म एक कल्ट मानी जाती है. भारत में तो इसने धूम मचाया ही था मगर देश दुनिया के कई फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म गयी थी और वहां भी इसने खूब तारीफे बटोरी थी.