Top 10 Anime Stuff You Can Watch On Netflix, Hotstar, Amazon Prime And Youtube 

Attack On Titans ( Tv Series 2013-23 ) – Netflix

अटैक ऑन टाइटनस एक गजब का एनीमे टीवी शो है. धांसू एक्शन गजब की स्टोरीलाइन से बना हुआ यह शो एनीमे के फैनस के बीच बहुत ज्यादा फेमस है.

Death Note ( Tv Series 2006-07 ) – Netflix

अगर अपने अभी तक कोई भी एनीमे नही देखा है. और एनीमे देखना शुरू करना चाहते हो तो. दोस्तों आप यह शुभ काम नेट्फ्लिक्स पर उपलब्ध एनीमे सीरीज ” डेथ नोट ” से कर सकते हो. एनीमे के क्राफ्ट को जिन फिल्मो या शोज की वजह से महान माना गया है डेथ नोट उनमे से एक है.

Grave Of The Fireflies ( 1988 ) – Youtube

ग्रेव ऑफ़ द फायर फ्लाईस बेहद इमोशनल एनीमे फिल्म है. अमेरिका द्वारा जापान पर परमाणु बम गिराए जाने और दूसरे वर्ल्ड वार में सर्वाइव कर रहे भाई बहन की कहानी है द ग्रेव इफ द फायर फ्लाईस. इस फिल्म को दुनियाभर की सबसे बेस्ट वार फिल्मो की लिस्ट ( All Time Greatest War Films ) में शामिल किया गया है.

Your Name ( 2016 ) – Youtube

मकोतो शिन्काई, एनीमे की दूनिया का ऐसा नाम जिनकी फिल्मों में जापान को जितना खुबसूरत दिखाया जाता है शायद ही कोई और क्रिएटर दिखा पाता होगा. ” योर नेम ” उनकी उन्ही खुबसूरत और बेस्ट फिल्मों में से एक है. जिनकी खुबसूरत स्टोरीलाइन, बेहतरीन किरदार और जापान को दिखाने का मनमोहक तरीका आपका दिल जीत लेगा.

Mob Psycho 100 ( Tv Series 2016-22 ) – Amazon Prime

मोब साइको 100 एक ऐसे लड़के के बारे में है जिसके पास कुछ विचित्र ताकत होती है. वो अपनी इन पावर्स को छुपा कर एक साधारण जीवन जीना चाहता है. इस कारण ना चाहते हुए भी उसे कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.  

Naruto ( Tv Series 2002-2007 ) – Netflix

इतने लम्बे शो को देखने के लिए धेर्य की जरुरत है. हर रोज एक एपिसोड भी देखोगे तो 720 दिन लग जायेंगे. अगर आप धेर्य के साथ देखते हो तो आपको नारुतो नाम के लड़के के जीवन की शानदार जर्नी देखने को मिलेगी. इसे आप नेट्फ्लिक्स पर देख सकते हो.

Tokyo Revengers ( Tv Series 2021 ) – Hotstar

टोक्यो रेवेंजेर्स हॉटस्टार पर उपलब्ध है. अगर आपको एक गजब की एक्शन सीरीज पसंद है तो इस सीरीज को जरुर देखो. इसकी शानदार राइटिंग के लिए, इसके शानदार क्राफ्ट के लिए.

Spirited Away (2001) – Netflix

Spirited Away एक छोटी लड़की चिहिरो और उसकी एक रहस्मयी जर्नी के बारे में. एक ऐसी जर्नी जो स्पिरिट्स ( आत्माओं ) से भरी हुई है. स्पिरितेड अवे फिल्म को आप नेट्फ्लिक्स पर देख सकते है.  

Ramayana : The Legend Of Prince Rama (1993) – Youtube

जापानी एनीमे फिल्म रामायण को बनाया था दो जापानी फिल्म निर्देशकों कोइची ससाकी और युगों साको ने भारत के मशहूर कार्टूनिस्ट राम मोहन जी के साथ मिलकर. यह एनीमे फिल्म एक कल्ट मानी जाती है. भारत में तो इसने धूम मचाया ही था मगर देश दुनिया के कई फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म गयी थी और वहां भी इसने खूब तारीफे बटोरी थी.

तो दोस्तों ऐसी ही सिनेमा से जुडी हुई मजेदार खबरों, फिल्मो और वेबसीरीज के रिव्यु और लिस्ट के बारे में पढने के लिए www.ekarwaan.com पर विजिट करते रहिये.