Top 5 dev patel movies you should watch once

Top 5 dev patel movies you should watch once : दोस्तों क्या आप देव पटेल को जानते हो ? हॉलीवुड का वो एक्टर जिसने हाल ही में ” मंकी मेन ” ( Monkey Man ) नाम की फिल्म बनाई है. जो दुनियाभर में रिलीज़ हो चुकी है. मगर भारत में यह फिल्म रिलीज़ नहीं हो पा रही है. कारण है फिल्म की कहानी. जो कही न कही भारतीय धार्मिक बिंदु जिसमे भगवान हनुमान जी आते है, उनसे सम्बंधित या किसी प्रकार से भारत के हिन्दू धर्म, से उसकी राजनीति से जुडी है. ( जैसा की ट्रेलर में देखकर या इन्टरनेट से पढ़कर पता चल रहा है )

यही कारण है की देव पटेल की लेटेस्ट फिल्म ” मंकी मेन ” भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हुई है. जिसका दर्शक बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे.

देव पटेल की लेटेस्ट फिल्म ” मंकी मेन ” जिसकी खूब तारीफ हो रही है.

तो क्या हुआ की आप देव पटेल की ” मंकी मेन ” फिल्म नहीं देख पा रहे. शायद कुछ हल निकल आये और यह फिल्म भारत में रिलीज़ हो पाए और हम सब इसे देख सके.

मगर तब तक दोस्तों मैं आपको देव पटेल की उन टॉप 5 फिल्मों के बारे में बताऊंगा जो आपको जरुर देखनी चाहिए ( अगर आपने नहीं देखी है तो ) ये पांच फिल्में आपको बताएगी की देव पटेल किस तरह के एक्टर है. वो किस तरह के फिल्में चुनते है. और किस तरह का किरदार करते है. साथ ही देव पटेल ने ” मंकी मेन ” बनाई उस फिल्म को बनाने में उसकी पिछली फिल्मो से उसने क्या सीख ली है.

तो आइये जानते है देव पटेल की टॉप 5 फिल्मों के बारे में जो आपको एक बार तो देखनी चाहिए.

Top 5 dev patel movies you should watch once

Slumdog Millionaire ( 2008 ) – Amazon prime

अगर आप फिल्में देखते हो. या फिल्मो के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी भी रखते हो तो आपको इस फिल्म के बारे में तो पता ही होगा. स्लमडॉग मिलियनेयर, जी हाँ वही फिल्म जिसने साल 2009 में ऑस्कर जीता था. जिस फिल्म में संगीत के लिए मशहूर संगीतकार ऐ.आर.रहमान साहब की ऑस्कर अवार्ड मिला था. साथ ही द लीजेंड गुलज़ार साहब को गानों को लिखने के लिए ऑस्कर अवार्ड दिया गया था.

जिस फिल्म से देव पटेल ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. जिसमे अनिल कपूर और इरफ़ान खान जैसे दिग्गज अभिनेताओं ने एक्टिंग की थी. इस फिल्म के इतने मशहूर होने के पीछे सबसे बड़ा कारण था इस फिल्म की बेहतरीन कहानी होना. जमाल नाम का एक लड़का जो अपनी ज़िन्दगी में कई सारी परेशानियों से लड़ता हुआ कौन बनेगा क्रोर्पत्ति ” शो में चला जाता है और ज़िन्दगी के पन्नों से खोजते हुए शो में पूछे जा रहे सवालों के जवाब देता जाता है और क्रोर्पति बन जाता है.

इस फिल्म में मुंबई की कच्ची बस्तियों को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया था. जिसमे रहमान साहब का बेहतरीन म्यूजिक और एक्टर्स की जानदार एक्टिंग की बदोलत यह फिल्म ऑस्कर अवार्ड में उस साल का बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीत पाई.

The Green Knight ( 2021 ) – amazon prime

साल 2021 में देव पटेल की एक बहुत धांसू फिल्म आई थी. जिसका नाम है ” द ग्रीन नाईट “. जो आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हो. जिसकी कहानी किस फैरी टेल से कम नहीं है. मगर एक वायलेंट रूप में. द ग्रीन नाईट कहानी है एक राजा के बेटे के बारे में. जो किसी साम्राज्य का राजा बन जाता है. एक दिन उसे एक पेड़ रूपी राक्षस या व्यक्ति ( जो भी कह लो ) चेलेंज देता है लड़ाई करने का. देव पटेल का किरदार इस चेलेंज को स्वीकार करता है. और उस व्यक्ति की एक वार में क=गर्दन काट देता है. और सोचता है की मैंने इसे मार दिया. मगर वो पेड़ रूपी व्यक्ति मरता नहीं है और एक साल बाद फिर से यह चेलेंज देव पटेल के किरदार को देने की बाद कहता है और इस बार पहले वो तलवार का वार करेगा कहता है.

फिर क्या देव पटेल के किरदार का वो डर, वो द्वन्द, वो एक साल बीतने के बाद उससे वो चेलेंज स्वीकार करने का डर सताने लगता है जिसे इस फिल्म में बहुत ही गजब रूप में दिखाया है. साथ ही एक बोलती हुई लोमड़ी, विशाल आकर के प्राणी और भी बहुत कुछ इस फिल्म में है. यह फिल्म देखते वक़्त आपको महसूस होयेगा की यह किस सपने रूपी झलकियाँ आपको प्रस्तुत कर रही है.

भले ही IMDB पर इसकी रेटिंग कुछ ख़ास नहीं है. मगर दोस्तों मैं आपको बता दूं की इसे प्रोडूस किया है A24 ने. जो अपनी अलग सी मगर शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है. तो दोस्तों मैं आपको जोर देकर कहना चाहूँगा की यह फिल्म आप जरुर देखे. मजा आ जाएगा.

Lion ( 2016 ) – amazon prime

लायन एक सत्य कहानी पर आधारित फिल्म है. जिसमे सरू नाम के लड़के का अपने परिवार से बिछड़ना और फिर कई सालो बाद मिलना दिखाया है. लायन एक बेहतरीन फिल्म है. जिसकी कहानी हमें कल्पानिक सी लगती है. मगर जब हम फिल्म के एंड क्रेडिट्स में सरू नाम के लड़के, उसके परिवार को सच में देखते है तो आश्चर्य होता है की ऐसा भी जीवन होता है किसी का की सत्य नहीं लगता.

देव पटेल के बेहतरीन अभिनय से सजी यह फिल्म अगर आपने नहीं देखी तो जरुर देखो. खासकर मशहूर सिंगर सिया के गाने ” नेवर गिव अप ” के लिए.

The Man who knew infinity ( 2015 )

” द मेन हु न्यू इनफिनिटी ” फिल्म है भारत के मशहूर गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन के बारे में. यह फिल्म रामानुजन के जीवन, उनकी पर्सनल लाइफ और गणित से जुड़े उनके जीवन को बहुत ही बेहतरीन ढंग से दिखाती है. यह फिल्म हमारे लिए देखना इसलिए भी जरुरी है क्योकि हमें हमारे देश के गणितज्ञ का पता होना चाहिए.

स्लमडॉग मिलियनेयर में एक गरीब लड़के का किरदार निभाने वाले एक्टर देव पटेल ने इस फिल्म में एक महान गणितग्य का किरदार निभाया है जिसे देखकर लगता है की देव पटेल ने फिल्म दर फिल्म अपने आप को सुधारा है. फिल्म दर फिल्म उनकी एक्टिंग और ज्यादा बेहतर हुई है. उनका क्राफ्ट बेहतर हुआ है.

Hotel Mumbai ( 2018 )

दोस्तों देखा जाए तो मुंबई में ताज होटल पर हुए आतंकवादी हमले पर कई सारी फ़िल्में बनी है. साथ ही एक टीवी शो भी बना है. मगर ताज होटल पर हुए आतंकवादी हमले को जिस फिल्म में सबसे अच्छे तरीके से दिखाया है वो ( मेरे अनुसार ) है साल 2018 में देव पटेल की फिल्म ” होटल मुंबई “. जिसमे हमले के बीच के तनाव, डर को बड़े ही बेहतरीन तरीके से फिल्म में दिखाया है.

देव पटेल ने इस फिल्म में अर्जुन नाम के लड़के का किरदार निभाया है जो साधारण सा एक स्टाफ है. अगर अपनी जान की बाजी लगाकर वो होटल के मेहमानों को बचाता है. ताज होटल पर हुए हमले को अगर आप उसके वास्तविक रूप से अनुभव करना है तो यह फिल्म आप जरुर देखो.

तो दोस्तों इंतेजार करो की भारत मैं देव पटेल द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म ” मंकी मेन ” कब रिलीज़ होगी. जब तक आप ये 5 फिल्मे देखो अगर आपने नहीं देखी तो.

यह भी पढ़े – Top 10 Anime Stuff You Can Watch On Netflix, Hotstar, Amazon Prime And Youtube

देव पटेल की लेटेस्ट फिल्म ” मंकी मेन ” भारत में रिलीज़ क्यों नहीं हो रही ?

कारण है फिल्म की कहानी. जो कही न कही भारतीय धार्मिक बिंदु जिसमे भगवान हनुमान जी आते है, उनसे सम्बंधित या किसी प्रकार से भारत के हिन्दू धर्म, से उसकी राजनीति से जुडी है. ( जैसा की ट्रेलर में देखकर या इन्टरनेट से पढ़कर पता चल रहा है )

देव पटेल की सबसे फेमस फिल्म कौन सी है ?

देव पटेल की पहली फिल्म ” स्लमडॉग मिलियनेयर, जी हाँ वही फिल्म जिसने साल 2009 में ऑस्कर जीता था. जिस फिल्म में संगीत के लिए मशहूर संगीतकार ऐ.आर.रहमान साहब की ऑस्कर अवार्ड मिला था. साथ ही द लीजेंड गुलज़ार साहब को गानों को लिखने के लिए ऑस्कर अवार्ड दिया गया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.