house of the dragon season 2 episode 1 Hindi Dubbed Explained : तो दोस्तों आखिर गेम ऑफ़ थ्रोंस का Prequel हाउस ऑफ़ द ड्रैगन का दूसरा सीजन भारत में जिओ सिनेमा पर आ गया है. जिसका अभी तक इसका पहला एपिसोड ही रिलीज़ किया गया है.और हर सोमवार को इसका एक-एक एपिसोड रिलीज़ किया जाएगा.
हाउस ऑफ़ द ड्रैगन मे बहुत सारे किरदार है. इसलिए हाउस ऑफ़ द ड्रैगन को ठीक से समझने के लिए इसके किरदारों का आपस मे रिश्तेदारी और कौन क्या है यह समझना जरुरी है. वैसे हाउस ऑफ़ द ड्रैगन शो में जो टारगेरियन परिवार दिखाया है. उसका इतिहास लम्बा चोड़ा है. जिसमे करीब 50 से ज्यादा परिवार के सदस्य है. जिसको समझना और समझाना काफी मुश्किल है. और कई सारे परिवार के सदस्य ना तो हाउस ऑफ़ द ड्रैगन के पहले भाग में दिखाई दिए है. और ना ही हाउस ऑफ़ द ड्रैगन के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में.
house of the dragon season 2 episode 1 Hindi Dubbed Explained
तो अगर आपक गेम ऑफ़ थ्रोंस के तगड़े फेन हो. और हाउस ऑफ़ द ड्रैगन के परिवार को ठीक से समझना चाहते हो तो मैं नीचे एक तस्वीर लगा दे रहा हूँ. और साथ ही आप उस तस्वीर के नीचे लिंक पर क्लिक करके इसे समझ सकते है. क्योकि मैं इस आर्टिकल में हाउस ऑफ़ द ड्रैगन के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड की बात करूँगा. और जो किरदार इसमें दिखाए गए है. उन्ही किरदारों की मैं इस आर्टिकल में बात करूँगा.
विंटरफाल
तो दोस्तों हाउस ऑफ़ द ड्रैगन के सेकंड सीजन का पहला एपिसोड शुरू होता है जहाँ इसका पहला सीजन ख़तम हुआ था उसके कुछ दिन बीत जाने के बाद. जहाँ हम एपिसोड के शुरूआती कुछ दर्शयो में देखते है की Jacaerys ,रेनेरा के तीन बेटो में से एक बेटा,( Harry Collett ) नार्थ की तरफ जहाँ विंटरफॉल की ओर जा रहा है. विंटरफॉल बर्फीली जगह है. जहाँ एक बहुत बड़ी बर्फ की दिवार है. जिसके एक ओर बर्फीली दूनिया है. जहाँ विल्डिंग्स ( Wildings ) रहते है. वही दूसरी ओर फलती फूलती दूनिया है. जहाँ शहर है, लोग है. और इस बर्फ की दिवार पर कुछ लोग निगरानी और सुरक्षा का काम करते है. जैसा की आपने गेम ऑफ़ थ्रोंस में भी देखा होगा. जेकार्स भी यहा इस रक्षा टीम में शामिल होने आया है. यहाँ भी हमें गेम ऑफ़ थ्रोंस की फेमस लाइन सुनने को मिलती है ” विंटर इज कमिंग “. फिर हम देखते है की जेकार्स को उसके भाई लुसर्य्स ( Elliot Grihault ) की मौत की खबर पता चलती है.
ड्रैगनस्टोन
वहीँ ड्रैगनस्टोन में हम देखते है की रेनेरा टारगेरियन ( Emma D’Arcy ) अपने बेटे लुसर्य्स को खोने के गम में है. . रेनेरा को समुन्द्र किनारे ड्रैगन के चीथड़े और उसके बेटे के अवशेष मिलते है. रेनेरा का पति डेमोन टारगेरियन ( Matt Smith ) बदला लेने की फ़िराक में है. बेटे के बदले बेटे की मौत का उदेश्य लेकर चल रहा है वो. मगर उसे रेहेनिस ( Eve Best ) रोक देती है.
वही दूसरी और रेहेनिस का पति कोर्ल्य्स ( Steve Toussaint ) ड्रैगनस्टोन शहर की रक्षा कर रहा है समुन्द्र किनारे से. वो उस शहर की जहाज व्यवस्था और पानी की सेना का प्रमुख है. हम उसे जहाज पर अलीन नाम के व्यक्ति से बात करते देखते है. यह वही व्यक्ति है जिसने एक लड़ाई में कोर्ल्य्स को बचाया था. हम देखते है की अलीन कोर्ल्य्स को एक तलवार तोहफे में देता है.
किंग्सलेंडिंग
एक ओर किंग्स लेंडिंग में हम देखते है की राजा एगॉन द्वितीय ( Tom Glynn ) अपने बच्चे को मीटिंग में लाता है. वहां मीटिंग में स्टॉर्म लेंड के राजा द बरेथिओंस, कास्तेरली रॉक के राजा द लेनिस्टर और ओटो हाईटावर वहां मौजूद है. उस मीटिंग में एगॉन के बेटा शरारत कर रहा है. उसे रोकने के बजाय एगॉन उस व्यक्ति पर गुस्सा उतार देते है जो उसके बेटे को शैतानी करने से रोक रहा है. यहाँ हम एगॉन द्वितीय का अहंकार दिखाई देता है.
साथ ही एगॉन द्वितीय इस शो के संसार की सबसे उच्च कुर्सी पर बैठकर जनता की परेशानियाँ सुनता दिखाई दे रहा है. जब एक भेड़ चराने वाला राजा को उसकी भेड़ वापस देने को कहता है. तो एगॉन द्वितीय उसकी बात मान कर आदेश देता है की उसकी भेड़े जो ड्रैगन को खिलाने के लिए रखी गयी है उसे वापस कर दी जाए. इससे हमें समझ आता है की एगॉन द्वितीय गेम ऑफ़ थ्रोंस वाले किंग जोफ्री की तरह नहीं है जो हर दम गुस्से में रहता है. यहाँ हमें एगॉन द्वितीय की दूसरी साइड देखने को मिलती है.
अंतिम दर्शय
हाउस ऑफ़ द ड्रैगन में जहाँ एक ओर रेनेरा अपने बेटे को खोने के दुख में है. वहीँ दूसरी ओर उसका पति डेमोन बदला लेना चाहता है. डेमोन म्यसारिया से मिलता है. और उसकी खुफियां काम करने को बोलता है जिससे की वो लुसर्य्स की मौत का बदला ले सके. म्यसरिया दो लोगो के बारे में डेमोन को बताती है. ये दो लोग पैसो के लिए कुछ भी कर सकते है. हलाकि वो अभी तक पैसो के लिए चूहे पकड़ने का काम करते है.
डेमोन इन दो लोगो को चुनता है जो किंग्स लेंडिंग जाकर अलिसेंट के परिवार के बच्चे को मार कर उसकी गर्दन लाएगा. तो हाउस ऑफ़ द ड्रैगन के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड के अंत में हम देखते है की वो दोनों शख्स किंगलेंडिंग में गुस चुके है. और वो रानी हेलेना जो की एगॉन द्वितीय की पत्नी है, को पकड लेते है. और उसके दो बच्चे जो बहुत छोटे है उनमे से एक को मार देते है. जिसको वो लड़का समझ लेते है.
रानी हेलेना ( अंत के दर्शयो में भागकर अलिसेंट के कमरे में घुस जाती है. डरी, सहमी एक कोने में बैठ जाती है. और यहाँ एपिसोड ख़तम हो जाता है.
The Boys Season 4 – Three Episodes Review : क्या अब यह सीरीज उतनी इंटरेस्टिंग नहीं रही ?
house of the dragon season 2 episode 1 Hindi Dubbed Review
एपिसोड की गति ठीक ठाक सी है. मगर आपको हमेशा एहसास होता रहेगा की कुछ ना कुछ होने वाला है. और अंतिम दर्शय जो की बहुत ही जबरदस्त है. जिसमे बैकग्राउंड म्यूजिक ( रूहं कपाने वाली साउंड मिक्सिंग ), गजब का निर्देशन और गेम ऑफ़ थ्रोंस की उसी खासियत का एहसास होता है, जिस कारण गेम ऑफ़ थ्रोंस ख़ासा फेमस हुआ. वो है किल्लिंग.
और देखना होगा की आगे क्या होगा. क्योकि इस पहले एपिसोड से ही बड़ा कदम उठाया जा चुका है. तो देखना होगा की अगले एपिसोड में किस ओर मुड़ता है यह शो. तब तक के लिए इंतेजार रहेगा हाउस ऑफ़ द ड्रैगन सीजन 2 एपिसोड 2 का.