Kill ( 2024 ) Movie Review in Hindi : भारत की पहली हैण्ड टू हैण्ड कॉम्बैट एक्शन फिल्म जो आपको हिलाकर रख देगी

Kill ( 2024 ) Movie Review in Hindi : दोस्तों हॉलीवुड और साथ ही बाहर के सिनेमा मे कई धाँसू हैण्ड टू हैण्ड कॉम्बैट एक्शन फ़िल्में बनी है. जैसे की जॉन विक, रेड रिडीम्प्शन और इस साल आयी हॉलीवुड फ़िल्म ” मंकी मेन “. इन फिल्मों मे एक्शन के लिए हैवी VFX के बजाय हैण्ड टू हैण्ड कॉम्बैट एक्शन कोरियोग्राफी का इस्तेमाल हुआ है.जिसे तैयार किया है Oh SE-Yong ( जिन्होंने इससे पहले बॉलीवुड की फिल्म ” वार ” में एक्शन कोरियोग्राफी की थी ) और परवेश शेख ने. जो देखने मे जितना असली लगता है, उतना ही इस प्रकार के एक्शन को देखने मे मजा आता है. इसी कारण इस प्रकार की एक्शन फिल्मों ने अपनी अलग पहचान बनाई है. जो सिर्फ आपको एक्शन प्रदान करेंगी. बाकी आप कहानी या अलग क्राफ्ट को थोड़ा बाजू मे रखे तो ज्यादा अच्छे तरीके से इस प्रकार की फिल्मों को एन्जॉय कर पाते हो.

इस प्रकार की एक्शन फिल्मों की कड़ी मे अब भारत मे भी एक फ़िल्म आई है. जिसने देश विदेश मे अलग अलग फ़िल्म फेस्टिवल मे जाकर लोगो की तारीफ बटोरी. जिसका रीमेक बनाने के लिए जॉन विक के निर्देशन ने तैयारी कर ली है. जो भारतीय सिनेमाहाल मे तहलका मचाने के बाद अब ओटीटी ( Ott ) पर भी आ चुकी है. इस फ़िल्म का नाम है ” किल “.

KIll ( 2024 ) Movie Review in Hindi By ekarwaan | Source : IMDB

kill जिसमे बहुत सारे लोगो की जान लेने के अलग अलग तरीके दिखाए जाते है. कभी चाकू से, कभी हथोडी से, परफ्यूम से भी. इस एक्शन फिल्म की तारीफ इसलिए भी की जानी चाहिए की इस फिल्म के जान लेने के पीछे वजह बताई गयी है. चाहे वो किल फिल्म का हीरो ही कर रहा हो या फिल्म के विलन और उनकी टीम का कोई सदस्य. इस में दिखाया गया है की जान चाहे फिल्म के पॉजिटिव किरदारों की जाए या नेगेटिव किरदारों की. ज़िन्दगी सबकी महत्वपूर्ण है. इसी कारण जब हीरो विलन की टीम के लोगो को मारकर ट्रेन में लटका देता है तो उनके साथियों द्वारा विलाप देखकर आप जानते हो की है तो ये भी इंसान ही.

इस फिल्म की तारीफ इसलिए भी की जानी चाहिए की यह फिल्म टिपिकल मसाला एक्शन फिल्म से अलग रहती है. इसमें हीरो एक लात मरेगा और लात खानेवाल हवा में उड़कर दूर जाकर नहीं गिरेगा. इसमें जो एक्शन दिखाया गया है वो एक दम रा एंड रियल है. जितना हीरो मारता है उससे ज्यादा तो वो मार खाता है. इसी कारण यह फिल्म आपके मन को लगातार प्रभावित करेगी. आपको कई जगह इमोशनल भी कर देती है. जिसमे एक बहुत ही खुबसूरत दर्शय है जब फिल्म का हीरो अमृत और उसकी प्रेमिका तुलिका अपने घर में बैठकर अपने प्यार की सालगिरह बना रहे है. यह दर्शय बहुत ज्यादा इमोशनल है. क्यों ? वो आपको फिल्म देखकर पता चलेगा.

Kill ( 2024 ) – Lakshay and Tanya Maniktala

किल फ़िल्म जिसमे मुख्य भूमिका मे है लक्ष्य. जिनकी यह पहली फ़िल्म है. इसमें उन्होंने अमृत नाम के NSG कमांडो का किरदार निभाया है. जो रांची से दिल्ली जाती ट्रैन मे अपनी प्रेमिका तुलिका , जिसे तानिया मानिकतला ने निभाया है, से मिलने उस ट्रैन मे सवार होता है. मगर ट्रैन लूटने वाली गैंग से उसका सामना होता है. जिसके लिए फ़िल्म का हीरो करता है खूब एक्शन. इसी एक्शन को दिखाने और एक्शन हीरो दिखने मे लक्ष्य ने मेहनत की है यह उन्हें देखकर लगता है. अलावा इसके उनकी एक्टिंग पर ज्यादा ध्यान दिया जाना इसलिए भी वाज़िब नहीं है की यह फ़िल्म आपको शुरुआत से इतना व्यस्त कर देगी की कई सारी बातो को आप इग्नोर किये इसे देखते रहते हो.

कई सारी बातों को इग्नोर इसलिए भी  कर सकते हो क्योंकि यह फिल्म शुरुआत से अंत तक इतनी ज्यादा ग्रिप्पिंग है की आपको इस दो घंटे की फिल्म में सांस लेने तक की फुर्सत नहीं मिलती. इसका स्क्रीनप्ले बहुत ज्यादा मजबूत रखा गया है. इसमें कोई बेवजह का लव सांग नहीं डाला गया. किल फिल्म की पूरी कहानी एक रात ट्रेन में हो रही लूटपाट और उसके बीच होती केओस ( Chaos ) पर आधारित है. इसी कारण किल फिल्म में किरदारों के बेवजह इंट्रोडक्शन या उनकी पास्ट लाइफ दिखाने के बजाय उन्हें सीधा ही इस धमासान युद्ध में उतार देती है. और जो दो घंटे एक्शन होता है वो आपको हिला कर रख देता है.

Kill ( 2024 ) Movie – A Bloody Action Film

तो दोस्तों जिस वजह से यह फिल्म बनाई गयी थी. जैसे इसकी मार्केटिंग की गयी थी. की भारत की पहली हैण्ड टू हैण्ड कॉम्बैट एक्शन फिल्म. यह उस लिहाज से सफल रही है. और भारत के मशहूर डांसर ” राघव जुएल ” के इसमें एक्टिंग करने की भी बहुत बात चली थी. तो इसमें उनका काम अच्छा है. मगर उनका किरदार, जो की फिल्म का मुख्य विलन है, कही कहीं ओवरएक्टिंग के स्तर तक पहुँच जाता है. जो की थोडा बहुत खटकता है. मगर राघव जुएल जिन्हें हमने टीवी पर डांस और कॉमेडी करते देखा है, उन्हें इस तरह का किरदार निभाते देख अच्छा लगता है. उनके ऊपर यह लाइन सही बैठती है ” Dont Judge A Book By Its Cover “.

Kill ( 2024 ) – Raghav Juyel

बाकी दोस्तों फिल्म बहुत धांसू एक्शन से भरी हुई है. कहीं कहीं इमोशनल दर्शय भी अपना काम कर जाते है. इस ट्रेन जर्नी में कई सारे उतार चड़ाव आते है. हीरो मारता है. मार खाता है. लोगो की मौत होती है. एक्शन होता है. और अंत में एक सनाटा. और आप फिल्म देखने के बाद खुद के शरीर में कम्पन महसूस करते हो. और यही इस फिल्म की जीत है. एक दम धांसू एक्शन फिल्म जिसे जरुर देखा जाना चाहिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.