A Man Called Otto फिल्म साल 2022 december में रिलीज़ हुई थी. इसे क्रिटिक्स के द्वारा सराहा गया था और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी यह फिल्म एक सफल फिल्म साबित हुई थी.
दरअसल यह फ़िल्म हलकी फुल्की कॉमेडी साथ ही इमोशनल ड्रामा श्रेणी की फिल्मों में आती है. जिनमे थोड़ी सी कॉमेडी होंगी, थोड़ा इमोशन होगा, कुछ खूबसूरत दर्शय होंगे और मधुर बैकग्राउंड म्यूजिक होगा.
इस फ़िल्म को शायद Pursuit of Happiness, Forest Gump जैसी फिल्मों के श्रेणी में रखा जा सकता है. मगर यह फ़िल्म उन फिल्मों जितनी कारगर है या नहीं ? आइये जानते है A Man Called Otto Movie Review में.
A Man Called Otto Movie Review ( 2022 )
कहानी
A Man Called Otto फ़िल्म की कहानी है Otto Anderson के बारे में. जो पिट्सबर्ग, पेंनिसलेवेंया में अकेला रहता है. जो बहुत ज़्यादा अनुशासित इंसान है. जो खड़ूस है. लोगो की छोटी छोटी गलतियों में उन्हें मुर्ख कहने से भी नहीं परेहजता. उनके ऐसे व्यवहार का कारण उनकी पत्नी की मृत्यु और अपनी पत्नी को खो देने से पनपे डिप्रेशन के बारे में है.
ज़िन्दगी से निराश हो चुके ओटो में जीने के उम्मीद फिर से जागती है जब वो मिलता है अपने नये पड़ोसियों मेरिसोल और टॉमी से. एक स्वीडिश परिवार जिनके दो बच्चे है. जो अमेरिकन भाषा और अमेरिकन कल्चर में ढलने की कोशिश कर रहे है. इन पड़ोसियों से बढ़ती नजदीकियो के कारण एक बार फिर ओटो में जीने की उम्मीद जागती है.
A Man Called Otto की फ़िल्म रीमेक है 2015 में आई स्विडिश फ़िल्म A Man Called Ove की. और जो की इंस्पायर्ड थी Fredrick Backman की इसी नाम की किताब से. इस किताब को आप यहाँ क्लिक करके खरीद सकते है – A man called ove
तो इस फ़िल्म की कहानी ठीक ठाक सी है. हलकी फुल्की कॉमेडी है, हल्का फुल्का इमोशन है. इस हिसाब से कहानी औसत है. कहानी में और ज्यादा इमोशन डालकर इसे और ज़्यादा बेहतर बनाया जा सकता था.
एक्टिंग
Otto Anderson के किरदार को निभाया है मशहूर हॉलीवुड एक्टर् टॉम हैंक्स ने. एक बूढ़े व्यक्ति का किरदार, जो की खड़ूस है सेम टाइम में डिप्रेशन में भी चल रहा है.
हमेशा की तरह टॉम हैंक्स ने अपने इस किरदार को बड़े ही खूबसूरत तरीके से निभाया है. यह फ़िल्म मुख्य रूप से उन्ही के कंधो पर चलती है और उन्होंने यह काम बड़े ही बढ़िया तरीके से किया है.
टॉम हैंक्स के अलावा Truman Hanks, जो की टॉम हैंक्स के ही बेटे है, उन्होंने Otto Anderson के जवानी के समयकाल का किरदार निभाया है. उन्होंने भी अपना काम अच्छे तरीके से किया है. उनकी एक्टिंग में एक मासूमियत है. जो की बहुत प्यारी लगती है.
ओटो के नये पडोसी परिवार की महिला मेरिसोल का किरदार मारियाना ट्रेविनो ने निभाया है. उनका काम भी किरदार के अनुसार अच्छा है.
वहीं इनके पति टॉम बने है मेन्युअल गार्सिंया. उनका जैसा किरदार वैसी ही उनकी एक्टिंग.
तो ओवरआल सभी एक्टर्स ने उनके हिस्से का काम ठीक ठाक ढंग से किया है.
OPPENHEIMER Review In Hindi : क्या यह नोलान की Best फ़िल्म है ?
अन्य अच्छी बातें
ए मेन कॉल्ड ओटो फिल्म की सिनेमेटोग्राफी की है Matthias Königswieser ने. फिल्म के माहौल को बहुत ही सही ढंग से दिखाने में सफल होती है उनकी सिनेमेटोग्राफी. पिट्सबर्ग की बर्फ़बारी, वहां की छोटी सी कॉलोनी, उसमे बने घर और सभी घरो में से एक ओटो का घर. इन सभी को सिनेमेटोग्राफर ने बड़े ही खुबसूरत तरीके से दिखाया है.
इसके अलावा फिल्म में बैकग्राउंड स्कोर दिया है थॉमस न्यूमेन ने. जो की ठीक ठाक सा फिल्म के अनुसार ही लगता है.
फिल्म में कॉमेडी का पार्ट अच्छा है. ओटो के किरदार को निभाने में जितना टॉम हेंक्स का महत्वपूर्ण योगदान है उतना ही इस फिल्म में उनके डायलॉगस का भी बहुत बड़ा हाथ है.
मगर फिल्म इमोशन वाले भाग में और ज्यादा कुछ कर सकती थी. अपनी पत्नी से बिछड़ने के गम को थोडा और ज्यादा बेहतर तरीके से दिखाया जा सकता है.
ओवरआल रिव्यु – A man called otto review (2022)
A Man Called Otto एक छोटे बजट की हलकी फुल्की फ़िल्म है. जिसमे निर्देशक Marc Forster ने कुछ बड़ा दिखाने की कोशिश नहीं की गयी है. बेशक यह फिल्म कहीं कहीं दिल को छूती है मगर विल स्मिथ की फिल्म Pursuit of Happiness और Tom Hanks की ही One of the best film फोर्रेस्ट गम्प जितनी असरदार नही लगती . इसी कारण यह फ़िल्म देखने लायक़ तो है मगर सिर्फ एक बार. और अगर ना भी देखे तो कुछ मिस नहीं करोगे.
A Man Called Otto नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.