Aarya season 3 part 2 review in hindi – हॉटस्टार की फेमस वेबसीरीज ” आर्या ” सीजन 3 का दूसरा पार्ट आखिर रिलीज़ हो गया है. शायद बहुत से लोगो ने इस सीरीज को देखा नहीं है इसलिए इस सीरीज की खास बात नहीं होती. या फिर यह सीरीज इसके पहले सीजन के बाद उतनी असरदार नहीं बनी जितना इसका पहला पार्ट था. मगर कुछ खासियते इस सीरीज के साथ हमेशा जुडी रही. जो इसे पहले सीजन के बाद हमेशा बरक़रार रही. जिसमे इसकी कहानी में मजबूत पकड़, सुष्मिता सेन की बढ़िया एक्टिंग, इसके किरदारों की लिखाई और टुकडो में इस सीरीज का अच्छा होना.
आर्या सीजन का पहला पार्ट कुछ महीनो पहले रिलीज़ हुआ था. जिसमे 4 एपिसोड रिलीज़ किये गए थे. जिस तरह शुरूआती चार एपिसोड कहानी में पकड़ बनाये रखते है उसी तरह इसके आगे के 4 एपिसोड भी हमारा ध्यान भटकने नहीं देते है. मगर मजबूत स्क्रीनप्ले के बावजूद आर्या हॉटस्टार सीरीज का तीसरा सीजन उतना प्रभावी नहीं है जितना यह हो सकता था. मगर ऐसा क्यों ? आइये जानते है Aarya Season 3 Part 2 Review in Hindi में.
Aarya Season 3 Part 2 Review in Hindi
Aarya season 3 part 2 review in hindi
Aarya season 3 part 2 review in hindi – मजबूत कहानी , मजबूत किरदार
आर्या सीरीज की सबसे अच्छी और बड़ी खासियत मेरे अनुसार इसकी मजबूत पकड़ वाली कहानी. इस सीरीज के स्क्रीनप्ले में हर पल कुछ न कुछ रोमांचक घटता रहता है. जिस तरह पहले इसके पहले सीजन में स्क्रीनप्ले थोडा स्लो और संभला हुआ रखा गया था. इसके तीसरे सीजन आते आते इस सीरीज का स्क्रीनप्ले तेज गति से भागता हुआ मगर कहीं कहीं लडखडाता हुआ सा दिखाई पड़ता है. मगर फिर भी आर्या के तीसरे सीजन का पार्ट 2 हमें बोर नहीं करता. हमारा ध्यान नहीं भटकने देता. तो देखा जाए तो यह सीजन इसके पिछले सीजन की तरह हमें इसकी कहानी के पक्ष में निराश नहीं करता.
जिस तरह इसकी कहानी इस सीरीज का मजबूत पक्ष है. उसी तरह इस सीरीज के किरदारों का लेखन भी बहुत अच्छा है. सुष्मिता सेन जिन्होंने इस सीजन में aarya का मुख्य किरदार निभाया है. यह मुख्य किरदार इस सीजन के अंत आते आते कई तरह की परेशानिया झेल चुका है. इस सीजन में उसके निर्णय कई बार विफल होते दिखाई देते है. जिस कारण उसे कई प्रकार के नुकसान झेलने पड़ते है. जिसमे उसे कई लोगो की ज़िन्दगी तक खोनी पड़ती है. और यही परेशानी उसे अपने बच्चो की नजर में विलन साबित कर देती है.
aarya के किरदार के अलावा भी सीरीज में कई ऐसे किरदार है जो या तो उसके लिए परेशानिया बढ़ाते है. या कुछ किरदार उसे इस जंग से लड़ने में मदद करते है. जैसे सिकंदर खेर का किरदार दौलत. जो कम बोलता है. जो तीनो सीजन में कम भी दिखाई पड़ता है. मगर वो आर्या और उसके परिवार के लिए हमेशा लॉयल रहता है. जो बेवजह बोलना उच्चित नहीं समझता.मगर जब बोलता है तब कुछ प्रभावशाली ही बोलता है. इस किरदार को सिकंदर खेर ने बड़े अच्छे तरीके से निभाया है.
साथ ही विकास कुमार का किरदार ACP खान बहुत ही इंटरेस्टिंग तरीके से लिखा गया है. जो की तीन सीजन से आर्या को गिरफ्तार करना चाहता है. मगर हर बार फेल हो जाता है. मगर फिर भी यह किरदार अपने इस केस को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस है. उसका निजी जीवन हमें उसके पुलिस वाले किरदार से बिलकुल अलग नजरिये दिखाता है इस किरदार के बारे में.
विशवजीता प्रधान ने संपत नाम का किरदार निभाया है. जो शुरूआती सीजन में aarya का दुश्मन था मगर तीसरे सीजन तक वो आर्या के साथ काम करता है. उसकी टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. साथ ही यह किरदार इस सीजन के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण किरदार है.
इला अरुण ने भी इस सीजन में अपनी शानदार एक्टिंग से इस किरदार को और अधिक प्रभावी बना दिया.
Aarya season 3 Part 1 रिव्यु भी आप यहाँ पढ़ सकते है. – Aarya Season 3 Review
Aarya season 3 part 2 review in hindi – बैकग्राउंड म्यूजिक
आर्या सीरीज की सबसे बेहतरीन खासियत इसका बैकग्राउंड म्यूजिक है. जिस तरह इसके पहले सीजन को गीता के शोलोक के द्वारा ख़तम किया गया था वो लोगो को खूब पसंद आया था. उसी तरह का बैकग्राउंड म्यूजिक इसके आगे के दोनों सीजन में लगातार बजता रहता है. विशाल खुर्राना को इस तरह के बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए तारीफ मिलनी चाहिए.
इस सीजन के कुछ दर्शय इसके बैकग्राउंड म्यूजिक के कारण और भी बेहतरीन बन पड़े है.
Aarya season 3 part 2 review in hindi – निर्देशन कमजोर
आर्या का पहला सीजन एक परफेक्ट सीजन था. जिस कारण उसे लोगो से और क्रिटिक्स से खूब प्रशंसा मिली थी. मगर इसके अगले दो सीजन में उस तरह का निर्देशन नजर नहीं आया. जिस कारण इसके अगले दो सीजन ठीक ठाक रहे. भले ही आर्या का सीजन 2 और सीजन 3 उसकी गति में मजबूत थे मगर कहीं न कहीं निर्देशन उनका कमजोर था.
आर्या का तीसरा सीजन भी गति में पकड़ बनाये रखता है. पकड़ बनाये रखता है. मगर सीरीज में कई खामियां नजर आती रहती है. इसका क्लाइमेक्स भी बहुत कमजोर है. यह जरुर है की कुछ दर्शय और कई जगह यह सीरीज बहुत अच्छी बन पड़ी है. मगर यह भी जरुर है की यह और ज्यादा असरदार बनाई जा सकती थी.
किसी भी फिल्म या सीरीज का क्लाइमेक्स अच्छा होना बहुत जरुरी होता है. जो उस सीरीज या फिल्म को उसके अंजाम तक पहुचाता है. आर्या के तीसरे सीजन का क्लाइमेक्स भी इस पूरी सीरीज के अंत की ओर इशारा करता है. मगर क्लाइमेक्स का कमजोर ट्रीटमेंट आपको संतुष्ट नहीं कर पाता. कुछ अधूरे, अजीब और बेकार स्लो मोशन के दर्शय आपको कमजोर निर्देशन की पहचान करवाता है.
Aarya season 3 part 2 review in hindi – ओवरआल रिव्यु
तो देखा जाए तो Aarya season 3 Part 2 एक बार तो देखने लायक है. मगर यह और बेहतरीन हो सकती थी. ना चाह कर भी आप इस सीरीज की कुछ कमियों को नजरअंदाज नहीं कर पाते है. सुष्मिता सेन और साथी कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग है सीरीज में. हर वक़्त रोमांच वाला स्क्रीनप्ले है इसमें. अच्छा बैकग्राउंड म्यूजिक है. मगर कहीं कहीं कमजोर निर्देशन इसे एक बेहतरीन सीरीज बनने से रोकता है.
तो ओवरआल देखा जाए तो Aarya Season 3 Part 2 एक औसत सीरीज बनकर रह गयी. मगर कुछ अच्छे दर्शयो के लिए इस सीरीज को आप हॉटस्टार ( Hotstar ) पर देख सकते है.