About us

About Ekarwaan

EKकारवां ब्लॉग है सिनेमा के बारे में. चाहे सिनेमा बॉलीवुड हो, या हॉलीवुड या फिर किस भी देश प्रदेश का. एक कारवां ब्लॉग में आपको मिलेगी फिल्मो, वेब सीरीज के रिव्यु, सिनेमा से जुडी खबरे, कौन सी फिल्म देखनी चाहिए या कौन सी सीरीज आपको देखनी चाहिए या नहीं. इन सबकी जानकारी मिलेगी आपको इस ब्लॉग पर वो भी हिंदी भाषा में.

क्योकि मैंने अक्सर देखा है जो ब्लॉग सिनेमा के बारे में बात करते है उनकी भाषा इंग्लिश होती है. जिस कारण भारत के उन दर्शको तक सिनेमा की जानकारी नहीं पहुँच पाती जो इंग्लिश पढने या समझने में सहज नहीं है. यही कारण है की मैंने इस ब्लॉग को हिंदी में बनाया. जिससे की मैं अपना सिनेमा का ज्ञान अपने दर्शको, पाठको तक सरल रूप में पंहुचा सकूं.

एक-कारवां के अन्य सोशल मीडिया पेज के द्वारा भी आप सिनेमा का ज्ञान ले सकते है.

Ekarwaan Instgaram Page :

Instagram : Ekarwaan.cinema

Ekarwaan Facebook Page :

Facebook : EKarwaan

About Author of Ekarwaan

तो दोस्तों यह तो हुई EKकारवां ब्लॉग के बारे में. अब बात करते है मेरे बारे में. मैं कौन हूँ ? कहाँ से आया हूँ ? मुझको पहचान लो.. मैं हूँ..

About Us : मेरे बारे में ज्यादा मत सोचना , दिल मैं आता हूँ दिमाग में नही.

जतिन” नाम तो सुना होगा.

नही ?…

OKAY कोई बात नही. बड़े बड़े ब्लॉग पर ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती है दोस्त.

देखना एक दिन मेरा भी नाम होगा. सब मेरे बारे में जानना चाहेंगे और वो एक दिन होगा जब तुम मेरे बारे में अबाउट अस में पढ़ रहे होंगे. और पढ़ रहे होंगे तो मेरे बारे में पता चलेगा की कैसे एक बंदा बैंक में नौकरी करते करते www.ekarwaan.com ब्लॉग चला रहा था. सुबह शाम बैंक में नौकरी करता और नौकरी के रोज के घंटे समाप्ति के बाद ब्लॉग को चलाता. मगर इतनी मेहनत कैसे कोई कर सकता है ?…आप सोचोगे यह तो दुनिया का सबसे मेहनती इंसान है .

मगर दोस्त जब आपका पैशन आपकी ज़िदगी में हिचकोले मार मार आपको उकसा रहा हो की ” अब तो ब्लॉग बना ले B**dike “. तो उस वक़्त आपका ज़मीर जागता है.

तो दोस्त Cinema iz my passion. मुझे फिल्मे देखना , उनके बारे में बात करना पसंद है. और इसीलिए यह पैशन बना रहे इस हेतु मैंने यह ब्लॉग बनाया. यहाँ मैं आपको सिनेमा के बारे में वो सब जानकारी देता रहूँगा जो मुझे पता है,या पता चलती रहेगी.

बाकी ऐसे ही सिनेमा के बारे में बातें मैं सोशल मीडिया पर भी करता रहता हूँ. तो आप मुझे वहां भी फॉलो कर सकते हो.

Jatin Devana – Facebook

Jatin Devana – X

X : JatinDevana

Jatin Devana – Instagram

Instagram : JatinDevana

तो दोस्तों ये थी ekarwaan ब्लॉग के बारे में और मेरे बारे में जानकारी. बाकी इसमें समय समय अपडेट होता रहेगा.

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.