All 7 Mission: Impossible Movies Ranked By Ekarwaan | टॉम क्रूज की मशहूर फिल्म फ्रैंचाइज़ी मिशन इम्पॉसिबल की सभी 7 फिल्मो की रैंकिंग लिस्ट.

टॉम क्रूज ने Mission: Impossible की नई फिल्म MI: Dead Reckoning Part One से एक बार फिर साबित कर दिया की वो सबसे बेस्ट है. इस फिल्म में जिस तरह से धांसू एक्शनस को फिल्म की कहानी में पिरोया गया है वो काबिल ऐ तारीफ है. रोंगटे खड़े कर देते है.

मिशन इम्पॉसिबल फिल्म फ्रैंचाइज़ी के अभी तक 7 पार्ट आ चुके है. और सभी एक से बढ़कर एक है. इसी को मद्देनजर रखते हुए हम आपके लिए लाये है All 7 Mission: Impossible Movies की Ranking Worst to Best वो भी हिंदी में.

All 7 Mission: Impossible Movies Ranked By Ekarwaan

7. Mission: Impossible 2 ( 2000 )

Mission: Impossible फिल्म सीरीज की यह दूसरी फिल्म थी. जिसमे टॉम क्रूज लम्बे बालो में स्टाइलिश एक्शन करते हुए दिखाई दिए थे. यह वही फिल्म है जिसके एक्शन सीन्स को बॉलीवुड में कॉपी किया गया था. फिल्म में एक्शन भले ही स्टाइलिश थे मगर इसकी कहानी कही कमजोर जरुर थी. जिस कारण से यह फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फिल्म सीरीज में अभी तक की सबसे कमजोर फिल्म है . मगर कमजोर से यह मतलब नही की फिल्म बुरी है. मतलब यह है की यह बाकी फिल्मो से अच्छी नही है.

6. Mission: Impossible 3 ( 2006 )

Star Wars और Star Trek जैसी साइंस फिक्शन मूवीज बनाने वाले निर्देशक J. J. Abrams इस फिल्म के निर्देशक थे. मिशन इम्पॉसिबल फिल्म सीरीज की यह तीसरी फिल्म थी. फिल्म में कई एक्शन सीन्स धांसू थे. इस फिल्म में इथन हंट का इमोशनल आस्पेक्ट भी दिखाया गया था.

5. Mission: Impossible 1 ( 1996 )

Mission: Impossible सीरीज की यह पहली फिल्म थी. भले ही यह बाकी मिशन इम्पॉसिबल फिल्मो जितनी एक्शन में धांसू नही हो मगर इसकी इंटरेस्टिंग स्टोरीलाइन ने उस वक़्त दर्शको का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. मिशन इम्पॉसिबल फिल्म की इस पहली फिल्म को देखना इसलिए भी जरुरी है की यही से इथन हंट की उस जर्नी की शुरुआत होती है जहां वो अपनी टीम बनाता है. वो मिशन को पूरा करता है.

इस साल आई एक और धांसू एक्शन फिल्म जॉन विक चैप्टर 4 का रिव्यु आप यहाँ पढ़ सकते है- John Wick : Chapter 4 Review 

4. Mission: Impossible – Rouge Nation ( 2015 )

इस फिल्म का शुरूआती एयरप्लेन वाला एक्शन सीन अपने आप में एक कल्ट एक्शन सीन है. जो आपके रोंगटे खड़े कर देता है. बाकी फिल्म में कार चेस सीन्स, बाइक एक्शन सीन्स भी बहुत उम्दा तरीके से दिखाए गए है. मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की यह पांचवी फिल्म थी. फिल्म की कहानी थोड़ी टिपिकल थी मगर इसका स्क्रीनप्ले आपको फिल्म से बांधे रखता है.

3. Mission: Impossible – Ghost Protocol ( 2011 )

मिशन इम्पॉसिबल के तीसरे पार्ट जो की साल 2006 में आया था, उसके करीब 4 साल बाद यह फिल्म आई. फिल्म के ट्रेलर से ही फिल्म ने अपना ध्यान दर्शको का अपनी ओर खींच लिया था. फिल्म में कई बेहतरीन एक्शन सीन्स थे. चाहे दुबई में बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर चढाई वाला एक्शन हो या फिर रेत के तूफ़ान में भागते इथन हंट का एक्शन सीन हो. फिल्म का बेहतरीन स्क्रीनप्ले इसकी सबसे बड़ी खासियत था. इस फिल्म का ट्रेलर ही इतना शानदार कट किया गया था जिसमे EMINEM का गाना ” Wont Back Down ” बहुत ही जबरदस्त बन पड़ा है.

2. Mission: Impossible – Fallout ( 2018 )

मिशन इम्पॉसिबल Fallout मेरे हिसाब से अभी तक की सबसे बेस्ट एक्शन फिल्म थी. फिल्म में कई सारे एक्शन सीन्स है और इतने खतरनाक है की आप दांतों तले उँगलियाँ चबा लोगे. गजब. यह मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. इस फिल्म का ट्रेलर में नीचे उपलब्ध कर देता हूँ क्योकि इसका ट्रेलर Imagin Dragon के गाने ” फ्रिक्शन ” के साथ जिस तरह से बनाया गया है वो तारीफ के काबिल है.

1. Mission: Impossible – Dead Reckoning Part One

इस फिल्म से पहले मिशन इम्पॉसिबल की पिछली फिल्म Mission: Impossible – Fallout मेरी आजतक की सबसे पसंदीदा एक्शन फिल्म थी. और मैं सोचता था की टॉम क्रूज इससे बेहतर क्या ही ला सकते है. मगर मैं गलत था. और अब मैं नही सोच सकता की टॉम क्रूज मिशन इम्पॉसिबल : डेड रेक्कोनिंग पार्ट वन से बेहतर भी कुछ लायेंगे. मिशन इम्पॉसिबल फिल्म सीरीज की सबसे बड़ी खासियत है इसके धांसू एक्शन सीन्स और मिशन इम्पॉसिबल की यह फिल्म हमें वो सब कुछ प्रदान करती है जो हम एक शानदार एक्शन फिल्म से उम्म्मीद करते है. खासकर इसके एक्शन सीन्स. OMG !!

तो दोस्तों यह थी ekarwaan द्वारा तय की गयी मिशन इम्पॉसिबल की सारी फिल्मो की रैंकिंग की लिस्ट. शायद यह आपके अनुसार सही नही हो. आपके अनुसार शायद पहले स्थान पर अभी भी मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट ही हो. मैं चाहता हूँ की आप अपने अनुसार इन फिल्मो को रैंक करे और इस ब्लॉग पोस्ट के नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बताये मिशन इम्पॉसिबल फिल्मो की रैंकिंग According to You.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.