An Action Hero Movie ( 2022 ) Review in Hindi : एक मजेदार सी फिल्म जो बॉलीवुड पर कटाक्ष करती है और जो अंडररेटेड है.

An Action Hero Movie ( 2022 ) Review in Hindi : आयुष्मान खुराना जब भी कोई नई फिल्म लाते है उस फिल्म में कुछ तो नया होता है. और यही बात इस फिल्म में भी है. चूहे – बिल्ली की पकड़मबाज़ी और डार्क ह्यूमर से बनी यह फिल्म कुछ नया एहसास कराती है और जब फिल्म देखकर आप उठते हो तब आप जरुर सोचोगे की इस फिल्म की इतनी बात क्यों नही हुई. शायद इसलिए की इस फिल्म की मार्केटिंग इतनी अच्छी नही हुई.

तो दोस्तों आइये बात करते है आयुष्मान खुर्राना की शायद पहली एक्शन फिल्म के बारे में जो बॉलीवुड की साधारण एक्शन फिल्मों से अलग है. मगर मजेदार है.

आयुष्मान खुर्राना की फिल्म ” एन एक्शन हीरो ” | फोटो सोर्स – imdb

An Action Hero Movie ( 2022 ) Review in Hindi

कहानी

मानव ( आयुष्मान खुर्राना ) सुपरस्टार एक्शन हीरो है. वो फिल्म की शूटिंग के लिए हरियाणा जाते है . जहाँ भूरा का भाई उनके साथ फोटो खिचवाने के लिए उनकी कार का पीछा करता है और किसी कारण उसकी मौत हो जाती है और उसकी मृत्यु के लिए मानव को दोशी टेहराया जाने लगता है. इसी कारण मानव बचता हुआ लन्दन चला जाता है और उसके पीछे भूरा ( जयदीप अहलावत ) अपने भाई की मौत का बदला लेने पहुच जाता है. और इसी चूहे बिल्ली की दौड़ में कई और किरदार आते है, कई और परिस्थितियां आती है जो कहानी को आगे बढाती है.

फिल्म की कहानी लिखी है नीरज यादव और अनिरुद्ध इयेर ने . अनिरुद्ध इस फिल्म के निर्देशक भी है. कहानी थोड़ी अटपटी सी लगती है. मगर नई लगती है. कहानी में एक्शन है, ड्रामा है , डार्क कॉमेडी है . जो फिल्म को धीमा नही होने देती. सारांश में कहे तो कहानी अच्छी है.

AN ACTION HEROIMDB RATING
DIRECTED BY ANIRUDH IYER7.0/10

अच्छी बाते

एक्टिंग

फिल्म की अच्छी बातो में बात की जाए तो वो है फिल्म का एक्टिंग डिपार्टमेंट. लगभग सभी एक्टर्स ने अच्छी एक्टिंग की है. जयदीप अहलावत ने हमेशा की तरह इस फिल्म में भी जानदार अभिनय किया है. उनका हरियाणवी लहजा गजब लगता है. लम्बा कद काठी का उनका शरीर उनके हरियाणवी किरदार को और ज्यादा वास्तविक बनाता है.

आयुष्मान खुर्राना पहली बार कॉम्बैट एक्शन हीरो टाइप के रोल में है और अच्छे लगे है. अक्सर आयुष्मान खुर्राना को हमने छोटे शहर के किरदार में ही देखा है. मगर इस बार आयुष्मान खुर्राना ने अलग किरदार निभाया है. और वो बहुत सही लगा है उन पर. मैं चाहूँगा की आगे भी आयुष्मान अलग तरह के किरदार करे.

इनके अलावा फिल्म में जीतेन्द्र हूडा ने इंस्पेक्टर रूप कुमार के किरदार में शानदार अभिनय किया है. एक भ्रष्ट पुलिसवाला मगर दब्बू किस्म के किरदार को जीतेन्द्र हूडा ने बहुत अच्छे से निभाया है.

फिल्म अक्षय कुमार का भी एक छोटा सा कैमिया है. जो की मजेदार है.

आयुष्मान और जयदीप अहलावत फिल्म के एक दर्शय में | फोटो सोर्स : IMDB

डायलॉग, बैकग्राउंड म्यूजिक, सिनेमेटोग्राफी

और अच्छी बातो में बात करे तो फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा है. फिल्म के बैकग्राउंड में बजते रैप सोंग्स मस्त है. जिनमे वायु का घेरे सांग मुझे बहुत मस्त लगा है. और साथ ही फिल्म का थीम सांग ” असली एक्शन चालु ” तो बवाल गाना है.

साथ ही फिल्म में दो और गाने है. पहला है ” जेदा नशा ” जो की एक रीमेक गाना है. और इसके अलावा ” आप जैसा कोई ” भी एक रीमेक गाना है. दोनों गाने रीमेक भले ही है मगर फिल्म में उनका इस्तेमाल बहुत अच्छे तरीके से किया गया है.

कौशल शाह का छायांकन ( सिनेमेटोग्राफी ) अच्छा है. फिल्म में डायलॉग अच्छे है. जयदीप अहलावत जब भी स्क्रीन पर आते है और डायलॉग बोलते है मजा आता है.

फिल्म की कहानी नई सी है जैसा की मैंने ऊपर बताया.

फिल्म बेहतर लोकेशन पर शूट हुई है . कई सीन रात में शूट हुए है और उन सीन्स में लाइटिंग का उपयोग करके सीन्स मस्त लगे है.

बुरी बाते

फिल्म की कहानी में कहीं कहीं लगता है यह कुछ ज्यादा हो रहा है. क्लाइमेक्स कमजोर सा लगा. ऐसा लगा जैसे जल्दी जल्दी सब कुछ समेट दिया गया.

बाकी फिल्म में कमियाँ कम अच्छाईयां ज्यादा है . इसी कारण यह फिल्म एक ऐसी अच्छी फिल्म बन जाती है जो ज्यादा कहीं नही गयी, जिसकी ज्यादा बात नही हुई. 2021 में आई फिल्म ” संदीप और पिंकी फरार ” फिल्म का भी कुछ ऐसा ही रहा था जब फिल्म शुरुआत में चली नही मगर बात में जब ott पर आई लोगो ने फिल्म देखी और बहुत पसंद की.

अभी हाल ही में An Action Hero फिल्म नेट्फ्लिक्स ( Netflix ) पर आई है.

यह भी पढ़े – दिलजीत का जानदार अभिनय, रहमान का गजब का म्यूजिक और इम्तिआज़ का सिनेमेटिक जादू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.