Athena 2022 Movie Review : netflix की वो छुपी हुई फिल्म जो इसके सिंगल टेक शॉट के लिए खासी जानी जाती है.

Athena 2022 Movie ReviewRomain Gavras इस फिल्म के निर्देशक है. जिन्होंने इस फिल्म से पहले कई सारे म्यूजिक विडियो और Advertisments शूट किये है. जिनमे मशहूर सिंगर M.I.A का गाना BAD GIRLS और KANYA WEST का गाना NO CHURCH IN THE WILD शामिल है. उनके पिछले किये गए काम की झलक उनकी फिल्म ATHENA में भी देखने को मिलती है. जिसमे मुख्त्य SINGLE TAKE SHOOT SCENE शामिल है.

ATHENA रोमेन गवरास द्वारा निर्देशित फिल्म NETFLIX की 2022 की फिल्मों में सबसे ज्यादा मशहूर है. इस फिल्म का शुरूआती 10 मिनट का सीन ही साबित कर देता है की फिल्म आपको आगे के कुछ घंटो में क्या परोसने वाली है.

Athena फिल्म के शुरूआती 10 मिनट के शानदार one take scene में से कुछ झलक आप नीचे देख सकते है :

जबरदस्त एक्टिंग और सिंगल टेक दर्शयो वाली यह फिल्म अगर आपने अभी तक नही देखी तो मैं आपसे विनती करना चाहूँगा की आपको यह फिल्म जरुर देखनी चाहिए. अगर फिर भी आपको संशय है फिल्म के बारे में तो पहले यह रिव्यु पढ़े और फिर खुद से निर्णय करे की यह फिल्म देखी जानी चाहिए या नही.

Athena 2022 Movie Review

कहानी

कहानी है फ्रांस में ATHENA नाम की जगह की . जहाँ पर बहुत ज्यादा CHAOS हो चुका है. क्योकि वहाँ पर रहने वाले ALGERIAN-FRENCH लोगो ने फ्रेंच पुलिस और सरकार के खिलाफ आन्दोलन छेड़ दिया है. क्योकि इदरिस नाम के एक लड़के को फ्रेंच पुलिस द्वारा मार दिया जाता है. जहाँ एक ओर उसका भाई करीम इस आन्दोलन में शामिल होकर इदरिस की मौत का बदला लेना चाहता है तो वहीँ इदरिस का एक और भाई अब्देल जो की फ्रेंच पुलिस में ही कार्यरत है, और अपने कर्तव्य के प्रति इमानदार होकर इस आन्दोलन को शांत कर देना चाहता है.

तीन भाइयो के संबंधो पर आधारित ATHENA फिल्म की कहानी सीधी सपाट है. जहाँ इस फिल्म के बेहतरीन एक्शन और सीन्स के लिए इसकी तारीफ की गयी थी वहीँ दूसरी ओर इस फिल्म की सेंसेटिव टॉपिक पर ठीक से कहानी को नही पिरोने के लिए इसकी आलोचना भी खूब हुई थी.

Athena फिल्म का एक दर्शय

स्क्रीनप्ले

जैसा की पहले बताया की इसकी कहानी पर ठीक तरीके से ध्यान नही दिया गया . उसी तरह इस फिल्म का स्क्रीनप्ले जो की शुरुआत में बहुत जबरदस्त और पकड़ बनाये रखता है वहीँ धीरे धीरे जैसे जैसे फिल्म अपने अंत की ओर आगे बढती है स्लो होने लगता है. लगता है जैसे फिल्म का स्क्रीनप्ले अपनी पकड़ छोड़ रहा है.

मगर फिर भी फिल्म का स्क्रीनप्ले आपको देखने के लिए बांधे रखता है.

एक्शन

जहां इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले में कुछ कमियाँ थी वही दूसरी ओर इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियतो में से एक इस फिल्म का एक्शन तारीफ के काबिल है. एथेना फिल्म में जिस तरह से फिल्म के एक्शन को शूट किया गया है वो जबर है.

सिनेमेटोग्राफी

MATIAS BOUCARD ने इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी की है. जो की इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है. फिल्म में बहुत सारे सिंगल take शॉट सीन है. जो की बहुत ही जबरदस्त बन पड़े है. एथेना शहर में फेले चाओस को शहर में लगी आग, धुंआ, कोलाहल में बीच बड़े धांसू तरीके से दिखाया गया है. मैं तो कहना चाहूँगा की इस फिल्म को जरुर देखिए इस फिल्म की धांसू सिनेमेटोग्राफी के लिए.

म्यूजिक

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी शानदार है. फिल्म के माहोल के साथ सटीक बैठता है. फिल्म के शुरूआती इंट्रोडक्शन वाले सीन में जब म्यूजिक बजता है तो कसम से रोंगटे खड़े हो जाते है.

| यह भी पढ़ सकते है – An Action Hero Movie ( 2022 ) Review In Hindi 

एक्टिंग

एक्टिंग डिपार्टमेंट भी इस फिल्म का सॉलिड है. Dali Benssalah ने फिल्म के अब्देल का किरदार निभाया है. और फिल्म के अंतिम दर्शयो में उनका काम बहुत ही शानदार है. चेहरे पर भाई के मरने का गम, पुलिस की ड्यूटी निभाने का साहस उन्होंने बड़े ही बेहतरीन तरीके से दिखाया है.

करीम के किरदार Sami Slimane का काम भी अच्छा है. इनके अलावा बाकी सभी किरदारों का काम अच्छा है.

Dali Benssalah Athena फिल्म के एक दर्शय में

निर्देशन

किसी भी फिल्म में म्यूजिक, सिनेमेटोग्राफी, किरदारों की एक्टिंग, एक्शन, बाकी सभी aspects सिर्फ एक पिलर पर खड़े होते है और वो है निर्देशन. फिल्म में कैसा म्यूजिक सूट करेगा, फिल्म कैसे शूट होगी, फिल्म में एक्शन कितना होगा, कहानी कैसे चलेगी ये सभी आधारित होते है फिल्म निर्देशक के निर्णय पर. इसी कारण फिल्म निर्देशक फिल्म के किसी भी एक डिपार्टमेंट में काम ना करके सभी डिपार्टमेंट का ध्यान रखता है. और जब सभी मेल जोल सही बैठ जाते है तो एक बेहतरीन फिल्म का निर्माण होता है.

इस फिल्म के निर्देशक Romain Gavras एड वर्ल्ड और म्यूजिक वीडियोस की दुनिया में खासे प्रचलित है. और अब शायद इस फिल्म के बाद वो ATHENA फिल्म के लिए भी जाने जायेंगे. फिल्म में जिस तरह से कोलाहल दिखाया गया है, इतनी सारी भीड़ को लेकर इतना शोर शराबा, लड़ाई, दंगे दिखाना एक निर्देशक के लिए बहुत मुश्किल होता है और तब जब बहुत सारे सीन सिंगल टेक शॉट होंगे. और इस काम में Romain Gavras सफल हुए है.

और इस सफलता की बदोलत ही यह फिल्म netflix की उन फिल्मो में शामिल हो गयी जो लोगो को जरुर देखनी चाहिए. फिल्म तो देखनी ही चाहिए साथ ही फिल्म की शूटिंग विडियो भी देखना चाहिए की किस तरह ऐसी फिल्मे बनाई जाती है.

ओवरआल रिव्यु

भले ही फिल्म की कहानी उतनी अच्छी नही हो. भले ही फिल्म कहीं कहीं स्लो हो जाती हो. मगर इस फिल्म में जिस तरह से कोलाहल को दिखाया गया है उसके लिए इस फिल्म को जरुर ही देखना चाहिए. ऐसी फिल्मो को देखकर ही पता चलता है सिनेमा क्या है. और सिनेमा में क्या क्या संभावनाए है दिखाने की.

अभी भी कुछ संशय है तो कम से कम एक बार इस फिल्म का ट्रेलर ही देखलो.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.