Baby Reindeer Netflix Mini Series Review in Hindi : अंदर से झनझोड़ने वाली इमोशनल डार्क कॉमेडी सीरीज

Baby Reindeer Netflix Mini Series Review in Hindi :जब रात आएगी और धरती अँधेरी हो जाएगी और चाँद की रौशनी होंगी जो दिखाई दे रही होंगी, नहीं मैं डरूंगा नहीं, नहीं मैं डरूंगा नहीं, क्योंकि तब तुम मेरे पास खड़े रहोगे.

ये पंक्तिया है बेन इ किंग के 1961 मे आये गाने ” स्टैंड बाई मी ” की. जिसे गाने के साथ साथ लिखा भी बेन इ किंग ने ही था.

आप सोच रहे होंगे की बेबी रेइनडीर नेटफ्लिक्स मिनी सीरीज के रिव्यु मे इन पंक्तियों का क्या काम. तो दोस्त बता दूँ की यह सीरीज पूरी देखने के बाद समझ पाओगे की मैंने ये लाइन क्यों लिखी है.

क्योंकि जैसा आपको ट्रेलर देखकर लग रहा होगा यह सीरीज उतनी सीधी और साधारण नहीं है जिसमे एक लड़की एक लड़के के पीछे पड़ी है. इसके अलावा इस सीरीज में बहुत कुछ है. खासकर तीसरे एपिसोड के बाद. वो भी इतना भयंकर और इमोशनल की शायद आप पूरी सीरीज एक सांस मे देख जाओगे, शायद आपको पानी पीना भी याद ना रहेगा, शायद आपको यह तक एहसास नहीं रहेगा की आप कितनी बार इसे देखते हुए इमोशनल हुए थे.

Baby Reindeer Netflix Mini Series Review in Hindi : अंदर से झनझोड़ने वाली इमोशनल डार्क कॉमेडी सीरीज

दोस्तों साल 2020 मे जब कोरोना आया था. तब अमेज़न प्राइम की और भारत की ( मेरे अनुसार ) सबसे बेस्ट सीरीज आई थी ” पाताललोक ” रिलीज़ हुई थी. जिसके ट्रेलर को देखकर मुझे मिर्जापुर वाली वाइब आयी थी. मगर जब देखा तो पूरी सीरीज एक रात में देख डाला. जिसमे भी शुरूआती दो या तीन एपिसोड के बाद कहानी जो आपको दिखाती है आपका दिमाग हिल जाता है.

और मेरे साथ ऐसा हुआ दूसरी बार जब मैंने यह सीरीज देखी. क्योंकि दोनों सीरीज को मेने ट्रेलर से जितना माना था ये असल में उससे कहीं ज्यादा धाँसू निकली.

धाँसू इसलिए क्योंकि इसकी कहानी धाँसू है. ऊपरी तौर पर साधारण जरूर दिखती है की मारथा नाम की एक महिला डोंनी नाम के एक स्टैंड उप कॉमेडियन के पीछे पड़ जाती है. यह कहानी का ऊपरी भाग मुझे याद दिलाता है नेटफ्लिक्स की ही एक और शानदार सीरीज ” यें काली काली आंखें ” की.

मगर बेबी रेइनडीर की कहानी इतनी नहीं है. इससे कहीं ज्यादा है. एक ऐसी इमोशनल कहानी है जिसमे अगले पल क्या होगा आप बिलकुल भी अनुमान नहीं लगा सकते. इसके अंत तक आपके लगाए अनुमान गलत टहरेंगे.

वैसे इस सीरीज के मुख्य कलाकार डोंनी का किरदार निभाने वाले एक्टर रिचर्ड गाड ने इसकी कहानी लिखी है. यह कहानी इतनी दिल को इसलिए छुति है क्योंकि यह रिचर्ड  के जीवन की असली कहानी है. अब कितनी असली है और कितनी नहीं इसका अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है. मगर यह कहानी सीरीज के किरदारों की परेशानियां दिखाते हुए मानवीयता के एहसास के चरम बिंदु पर पहुँचती है.

इसलिए कहा जाता है की आपकी फ़िल्म या सीरीज में हीरो हो या ना हो, आपकी फ़िल्म या सीरीज की कहानी हीरो होनी चाहिए.

और जब कहानी ही बेहतरीन होती है तो कलाकारों का काम भी खूब अच्छे तरीके से निकलकर आता है. जैसे डोंनी के किरदार को निभाने वाले रिचर्ड गाड ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है. एक असफल स्टैंडअप कॉमेडियन जो ढूंढ़ रहा है सफल होने का राज. यह उसकी जर्नी है. जिसमे उसे असफलता मिलती है. सफल लोग मिलते है जो अपने मतलब के लिए इस्तेमाल करते है. डोंनी के डिप्रेशन के गर्त को रिचर्ड ने बहुत बेहतरीन ढंग से निभाया है. उनके द्वारा निभाये कुछ दर्शय आपके दिल को अन्दर तक छु जाते है.

जेसिका गुंनिंग ने मारथा का किरदार निभाया है. उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी काम है. खासकर उनकी हसीं की. मारथा एक जटिल किरदार है. क्योंकि यह किरदार चाहता है आप इससे हेट करो. क्योंकि आपको कहानी ने बता दिया है डोंनी सीरीज का प्रमुख किरदार है. और अगर प्रमुख किरदार को मारथा पसंद नहीं तो दर्शकों को भी वो पसंद नहीं आनी चाहिए. वहीँ दूसरी ओर सीरीज की कहानी इस किरदार को सरल नहीं रखना चाहती तो आप इससे कभी नफरत करते हो कभी इस किरदार से सहानुभूति रखते हो.

जेसिका गुंनिंग का बेहतरीन अभिनय है ” बेबी रीइन्डीर ” सीरीज में

बेबी रेइनडीर कहने को एक डार्क कॉमेडी सीरीज है. मगर इसके कुछ बेहतरीन इमोशनल सीन्स आपको इमोशनल कर देंगे. मेरे अनुसार हर एक सीरीज का एक एपिसोड होता है जो उसकी नीवं होता है. जहाँ से वो सीरीज और ज्यादा अच्छी होने लगती है. या एक एपिसोड जो आपको अलग ही अनुभव दे जाता है. जैसे पिछले साल आई HBO की ज़ोंबी सीरीज ” द लास्ट ऑफ़ अस ” का तीसरा एपिसोड.

इसी तरह Baby Reindeer Netflix Mini Series का चौथा एपिसोड जो इस सीरीज का सबसे मुख्य पार्ट है ( मेरे अनुसार ). जिसमे हम कहानी का अलग रूप देखते है. जिस एपिसोड के द्वारा हम डोनी की दुनिया, उसकी पर्सनालिटी को एक्सप्लोर करते है. बेबी रीइन्डीर कई गहरे और गंभीर मुद्दों पर बात करती है. कहीं हँसाती है, कहीं रुलाती है मगर आप अनुमान नहीं लगा सकते है की आगे क्या होगा, अगले दर्शय में क्या होगा.

इस सीरीज को आप जरुर देखे. इसके क्राफ्ट के लिए. इसकी बेहतरीन कहानी के लिए. एक्टरस के बढ़िया अभिनय के लिए. साथ ही रिचर्ड गाड के साहस के लिए की उन्होंने अपने जीवन के उन अँधेरे पलो को इस कहानी के माध्यम से हमें बताया जो शायद कोई और नहीं बता सकता था. एक साहसिक इमोशनल डार्क कॉमेडी मिनी सीरीज.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.