best movies and tv shows ready to release january 2024 on netflix, hotstar, amazon prime and others | नेट्फ्लिक्स, हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली

Best movies and tv shows ready to release january 2024 on netflix, hotstar, amazon prime and others – साल 2023 में कई फिल्मो और वेबसीरीज ने ओटीटी प्लेटफार्म की दुनिया में तहलका मचाया था. एक ओर नेट्फ्लिक्स पर Guns and gulab जैसी शानदार एक्शन कॉमेडी सीरीज आई. तो अमेज़न प्राइम पर दहाड़ जैसी सीरियस क्राइम सीरीज आई. और Disney Hotstar पर लोकी के सीजन 2 ने मार्वल की लाज बचा ली.

अब देखने वाली बात यह होगी की साल 2024 में वो कौनसी वेबसीरीज और फिल्मे होगी जो नेट्फ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर पिछले साल की तरह तहलका मचाएंगे.

तो आइये दोस्तों ekarwaan के इस आर्टिकल के द्वारा हम जानते है की जनवरी महीने में वो कौनसी वेबसीरीज और फिल्में है जो ओटीटी पर रिलीज़ होने को तैयार है.

best movies and tv shows ready to release january 2024 on netflix, hotstar, amazon prime and others

Conjuring Kannappan

conjuring kannappan एक हॉरर कॉमेडी तमिल फिल्म है. जो 2023 में सिनेमाघरो में रिलीज़ हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शको ने सराहा था. इस तरह की हॉरर कॉमेडी फिल्म पहले भी बॉलीवुड में Stree और फ़ोन बूथ फिल्में आ चुकी है. कन्जुरिंग कन्नापन नेट्फ्लिक्स पर 7 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है.

Killer Soup

किलर सूप अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित नेट्फ्लिक्स सीरीज है जो 11 जनवरी 2024 को रिलीज़ होने वाली है. हाल ही में इसका ट्रेलर लांच किया गया. जिसमे हमें मनोज वाजपेयी, कोंकण सेन की जोड़ी देखने को मिलेगी. अभिषेक चौबे की फिल्म हिस्ट्री को देखते हुए तो यही लगता है की किलर सूप एक बेहतरीन नेट्फ्लिक्स सीरीज साबित होएगी.

The Batman

The Batman साल 2022 में रिलीज़ हुई थी. जिसे दर्शको और क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिला था. एक बेहतरीन धांसू सुपर हीरो फिल्म. द बैटमैन अमेज़न प्राइम पर उपलब्ध थी. मगर अब यह जनवरी में नेट्फ्लिक्स पर आने वाली है. अगर आपने द बैटमैन अभी तक नही देखी जो जरुर देखे . मजा आ जाएगा.

Griselda

एक कुख्यात कोकेन तस्कर को मुख्य पात्र लिए यह सीरीज 25 जनवरी 2024 को रिलीज़ होने को तैयार है. 6 एपिसोड की यह मिनी सीरीज है.सोफ़िया वरगारा ने इसमें मुख्य किरदार ग्रिसेल्दा निभाया है.

Echo

पिछले साल मार्वल ने लोकी सीरीज से धमाका मचाया था. लोकी सीरीज ने मार्वल की फ्लॉप होती सीरीज और फिल्मो में एक रुकावट लाया था. अब इस साल मार्वल तैयार है अपनी आने वाली नई मिनी सीरीज Echo के साथ. साल 2023 वाला जादू फिर से क्रिएट करने की कोशिश करेगा मार्वल. इको एक एक्शन मिनी सीरीज है. यह 10 जनवरी 2024 को हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही है. अब देखा जाएगा की क्या मार्वल लोकी वाला जादू फिर से क्रिएट कर पायेगा या नही.

karma calling

नेट्फ्लिक्स की सीरीज ” अरण्यक ” के द्वारा रवीना टंडन ओटीटी प्लेटफार्म पर लांच हो चुकी है. अब रवीना टंडन अपनी नई Disney+ Hotstar Special सीरीज ” कर्मा कालिंग ” के द्वारा एक बार फिर अपना जादू चलाने को तैयार है . कर्मा कालिंग जनवरी 26 को हॉटस्टार पर रिलीज़ होने को तैयार है.

Indian Police force season 1

रोहित शेट्टी अपनी पुलिस की दुनिया के पिटारे से लाये है इस बार फिल्म नही बल्कि एक अमेज़न प्राइम सीरीज. जिसका नाम है इंडियन पुलिस फ़ोर्स. जिसमे मुख्य भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी है. यह एक एक्शन सीरीज है. जो की अमेज़न प्राइम पर 19 जनवरी 2024 को रिलीज़ हो रही है. अगर आप रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्मो के फैन हो तो शायद यह सीरीज आपके लिए एक सौगात की तरह है.

तो दोस्तों इस जनवरी में कई सारी फिल्मे और वेबसीरीज रिलीज़ होने को तैयार है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.