Bhediya Review : Interesting कॉन्सेप्ट, बढ़िया कॉमेडी और हॉरर का डोज़ जिसे एक बार तो जरुर देखा जाना चाहिए.

Bhediya 2022 में आई एक Creature हॉरर कॉमेडी फिल्म है. जिसमे मुख्य भूमिका में है वरुण धवन और कीर्ति सेनोन. यह फिल्म भले ही Box OFffice पर कुछ ख़ास कमाल नही कर पाई. मगर इसके कांसेप्ट और अच्छे रिव्यु मिलने के कारण लोगो में इसे देखने के लिए उत्सुकता थी. काफी समय से लोग Bhediya फिल्म का Ott पर आने का इन्तेजार कर रहे थे. और अब जाकर यह फिल्म JIo Cinema पर रिलीज़ हुई है.

तो आइये जानते है Bhediya फिल्म के बारे में. की यह फिल्म आखिर कैसी है. और इसे समय निकालकर देखा जाना चाहिए या नही.

Bhediya Review

कहानी

सबसे पहले बात करते है Bhediya फिल्म की कहानी के बारे में जो की आधारित है अरुणाचल प्रदेश के एक छोटे से गाँव के बारे में. जो की चारो ओर से जंगल से घिरा हुआ है. वहाँ एक इच्छाधारी भेड़िया रहता है. जो की जंगल को नुकसान करने वालो को मार गिराता है और जंगल की रक्षा करता है. इसी बीच भास्कर शर्मा ( वरुण धवन ) और इसका कजिन ( अभिषेक बेनर्जी ) वहाँ एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए आते है. जिसके अंतर्गत जंगल के पेड़ो को काटकर वहा सड़क बनाई जाएगी और फिर धीरे धीरे बिल्डिंग, माल बनाये जायेंगे.

मगर इसी बीच जब भास्कर को इच्छाधारी भेड़िये के द्वारा काट लिया जाता है तो परिणामस्वरूप भास्कर में भी उस भेड़िये जैसी शक्तियां आने लगती है. और वो भी हर रात भेड़िया बनकर लोगो को मारने लगता है. तो क्या भास्कर कभी वापस ठीक हो पायेगा? इसी राज़ का पता लगाने के लिए आपको देखनी होगी Bhediya Jio Cinema Ott Channel पर.

Niren Bhatt ने “भेड़िया” फिल्म की कहानी लिखी है. इससे पहले उन्होंने मशहूर कॉमेडी टीवी सीरियल ” Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma ” के एपिसोड लिखे है साथ ही उन्होंने Voot की सबसे शानदार वेबसीरीज Asur की कहानी भी लिखी है. तो उम्मीद के अनुसार यहाँ भी उन्होंने कहानी को इंटरेस्टिंग बनाये रखा. मगर इस फिल्म की कहानी में कई बाते अधूरी सी रह गयी है. शायद उनको इसके दूसरे भाग में बताया जाए ( अगर बनी तो ).

भेड़िया फिल्म के एक दर्शय में वरुण धवन

स्क्रीनप्ले

कहानी का कांसेप्ट अच्छा है. फ्रेश है और इंटरेस्टिंग है. उसी के साथ इसका स्क्रीनप्ले भी फिल्म को बोरिंग नही होने देता. आप लगातार फिल्म से जुड़े रहते हो. भले ही कई सारी बाते आपको अजीब लगे या कई सवाल मन में रह गए हो मगर फिर भी Bhediya फिल्म का स्क्रीनप्ले इसे देखने लायक बनाता है. बस फिल्म में कीर्ति सेनोन के किरदार को थोड़ा और एक्स्प्लोर किया जाना चाहिए था और वरुण धवन और कीर्ति सेनोन के बीच की केमिस्ट्री भी अधूरी सी लगती है.

म्यूजिक

Bhediya फिल्म में म्यूजिक दिया है सचिन-जिगर ने. अरिजीत सिंह द्वारा गाया गाना ” Apna Bana Le ” इस फिल्म की जान है. बहुत ही खुबसूरत गाना है जिसे आप फिल्म देखते हुए संभव है की स्किप नही करोगे. इस गाने के अलावा फिल्म में एक और गाना है जो आजकल Instagram Reels में खूब चलन में है, जिसका नाम है ” Baaki Sab Theek “. यह भी मुझे इस फिल्म के देखने के बाद पता चला की यह गाना Bhediya फिल्म का ही है. तो फिल्म में कुल मिलकर तीन गाने है और म्यूजिक अच्छा है.

| बॉलीवुड की एक और शानदार हॉरर कॉमेडी फिल्म का रिव्यु आप पढ़ सकते है Phone Bhooth 2022 Film Review |

सिनेमाटोग्राफी

फिल्म अरुणाचल प्रदेश के जंगली इलाके पर आधारित है और Bhediya फिल्म के Cinematographer Jisnu Bhattacharjee ने बहुत ही अच्छे तरीके से अरुणाचल प्रदेश के जंगल को दिखाया है.

एक्टिंग

Bhediya फिल्म का एक्टिंग डिपार्टमेंट बहुत अच्छा है. फिल्म के मुख्य कलाकार Varun Dhawan ने भास्कर का किरदार निभाया है. और उन्होंने बढ़िया अभिनय किया है. मगर उनके कजिन के किरदार में Abhishek Banerjee ने हमेशा की तरह बहुत ही जबरदस्त काम किया है. फिल्म में कॉमेडी का श्रेय उन्ही को देना चाहिए.

साथ ही दीपक डोबरियाल ने पांडा के किरदार में शानदार अभिनय किया है. वो अरुणाचल प्रदेश के लोकल के रूप में दिखाई दिए है और उन्होंने वहाँ का लहजा और रूप बहुत सही ढंग से पकड़ा है. इनके अलावा पालीन कबाब नाम के एक्टर ने जिमिन का किरदार निभाया है और उनका काम भी अच्छा है. Kirti Sanon को ज्यादा फिल्म में नही दिखाया है तो उनके पास कुछ ज्यादा एक्टिंग के डिपार्टमेंट में करने को कुछ था नही.

Bhediya फिल्म का एक दर्शय

VFX

Bhediya फिल्म का मुख्य पहलु इसका vfx भी है. चाहे फिल्म में भेड़िया दिखाना हो, इंसान का भेड़िये में बदलते हुए दिखाना हो, चमकादड़ो का आसमान में उड़ते दिखाना हो, चाहे जंगल को दिखाना हो, बहुत सारा काम इस फिल्म में vfx का था. और कम बजट होने के बावजूद vfx ठीक ठाक सा है. जब जब फिल्म में भेड़िये को दिखाया जाता है पता चल जाता है की vfx कमजोर है मगर वरुण धवन का इंसान से भेड़िये में तब्दील होने वाले दर्शय बहुत ही शानदार बन पड़े है.

Bhediya फिल्म का एक सीन

ओवरआल रिव्यु

ओवरआल रिव्यु की बात करे तो Bhediya फिल्म एक बार देखने लायक तो है. फिल्म का निर्देशन अच्छा है. अमर कौशिक इस फिल्म के निर्देशक है. जिन्होंने इससे पहले Stree और Baala जैसी शानदार फिल्मे बनाई है. Stree फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का FilmFare Award भी मिल चुका है. हलाकि Bhediya फिल्म उनकी पिछली फिल्म स्त्री जितनी बढ़िया नही है मगर एक बार तो देखी जा ही सकती है.

फिल्म की कहानी पर थोडा और ध्यान दिया जाता. चीजों को थोडा और एक्सप्लेन किया जाता तो शायद फिल्म और ज्यादा अच्छी बन सकती थी. मगर फिल्म में कहीं कहीं vfx शानदार है और कहीं कहीं कॉमेडी Literally बहुत अच्छी है. हँसी आ ही जाती है.

जिओ सिनेमा पर फिल्म उपलब्ध है जिसे आप फ्री में देख सकते है तो आपको एक बार तो यह फिल्म जरुर देखनी चाहिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.