Black Adam movie Review : पुराना घिसा पिटा फार्मूला,बेसिर पैर का एक्शन और DC की एक और नाकामयाब कोशिश

काफी समय पहले कार्टून नेटवर्क चैनल पर सीरियल आता था ” Justice League “. जब कार्टून नेटवर्क चैनल ” cartoon network ” चैनल होता था ना की ” CN ” चैनल. यह शो मुझे इतना पसंद था की मैंने इसके सारे एपिसोड देखे है. और जहाँ तक मुझे याद है यह शाम को 5 बजे आता था जब हमारा चाय पीने का समय होता था. और कभी कभी यह रात 12बजे भी आता था.

मुझे इसका इंट्रो म्यूजिक बहुत पसंद था और इतना की आजतक मुझे वो म्यूजिक याद है.

मगर समय कभी रुकता नही और मैं भी रुका नही. अब वो शहर रहा नही, वो दोस्त रहे नही, वो बचपन की गलियाँ और मैं खुद वो बचपन वाला जतिन रहा नही. मगर जब आज मैं DC वालो को फिल्मो की दुनिया में स्ट्रगल करते हुए देखता हूँ बड़ा दुःख होता है. Dc को वो फेम मिला नही जितना वो उसका हकदार था. क्यों ?

क्योकि DC का कॉमपिटीशन Marvels भले ही एक समय ज्यादा फेमस नही था ( भारत में ) मगर जब उसने अपनी पहली मारवेल्स फेज की फिल्म IronMan रिलीज़ की तो दुनिया ने मार्वल सिनेमा को सीरियसली लेना शुरू किया . और बहुत बेहतरीन सिनेमा बनाने वाली की टीम और मेहनत से मारवेल्स वालो ने दर्शको से खासी प्रशंसा प्राप्त की. इस फेम के साक्षी वो लोग है जो मारवेल्स की फिल्म ” Avengers : Infinity War ” और ” Avengers : End Game ” देखने गए थे. तगड़ा माहौल बना था.

मगर दूसरी ओर dc वाले हमेशा की तरह स्ट्रगल ही कर रहे थे लोगो के दिलो में जगह बनाने की. उनकी फिल्मे ” Justice League “, ” Batman vs. Superman ” और ” shazam ” जैसी फिल्मे पिट रही थी. और इसी बेडलक को मिटाने एक बार फिर dc वालो ने नई फिल्म ” Black ADAM ” से प्रयास किया. मगर मैं कहना चाहूँगा अफ़सोस वो फिर से असफल रहे.

Black Adam कहानी है एक सुपर विलन की. फिल्म में कदांक नामक काल्पनिक शहर दिखाया है जहा एक प्रकार का कीमती धातु है जिसका नाम एटेर्नियम. इसे पाने के लिए राजा लोगो को इस धातु को ढूढने के लिए लोगो को बंदी बना लेता है और उनको पड़तारित करता है. और फिर टेथ एडम को वो धातु मिल जाता है और उसे शक्तिया प्राप्त हो जाती है. इन्हीं शक्तियों से वो राजा का विनाश कर देता है और कई सालो के लिए गायब हो जाता है. फिर कई सालो बाद एक बार फिर वो कदांक में प्रकट होता है वहाँ के लोगो को आज़ाद करवाने. उनका मसीहा बनने. मगर जैसा लोगो को लगता है की यह मसीहा है मगर शायद टेथ एडम एक विलन है. जिसमे बहुत ज्यादा ताक़त है. जो एक सुपर विलन है.

द रॉक इस फिल्म में मुख्य किरदार में है.

यह फिल्म की मोटा मोटी कहानी है. सुपर विलन का कांसेप्ट एक बेहतरीन कांसेप्ट है, मगर ब्लैक एडम फिल्म में इस कांसेप्ट को पूरी तरह से वेस्ट किया गया है. फिल्म जोर जोर से शोर करके बताती है की यह एक सुपर विलन की कहानी है मगर उसका विलन होने के उदाहरण ठीक से पेश नही कर पाती . और यही इस फिल्म की सबसे बड़ी खामी है. फिल्म की कहानी बहुत अव्यवस्थित है. यह निर्णय नही कर पाती की इसे सुपर विलन की कहानी दिखानी है या सुपर हीरो की.

इसके अलावा फिल्म के एक्शन, एक्शन और सिर्फ एक्शन है. जो शानदार है, धांसू है मगर इतने एक्शन देखकर हम खुद बैठे बैठे थक जाते है. इसकी कमजोर कहानी को खूब सारे VFX और एक्शन के आड़ में छुपाने की कोशिश की गयी है.

ब्लैक एडम और हॉकमेन आमने सामने

इसके अलावा फिल्म में दर्शय टूटे हुए से लगते है. बेसिक सी चीजों को अनदेखा किया गया है. यह फिल्म को देखकर ऐसा लगता है दस साल के बच्चे के लिए बनाई गयी है जिसमे खूब सारा एक्शन डाल दिया और खुश कर दिया.

Black Adam में मुख्य किरदार निभाया है Dwayne Johnson :The Rock ने. वो हमेशा की तरह हीएक तरह के ही लगे है. उनकी एक्टिंग में कुछ भी नया नही है. इनके अलावा फिल्म में जेम्स बांड वाले हीरो पियर्स ब्रोंसन भी है. जिन्हें फिल्म में देखकर अच्छा लगता है.

फिल्म में अच्छी बातो की बात करे तो फिल्म की कॉमेडी मुझे बहुत पसंद आई. शायद सभी को पसंद नही आएगी. मगर मुझे फिल्म की कॉमेडी बहुत सही लगी.

हॉकमेन

बाकी फिल्म में तारीफ के लायक कुछ ख़ास नही है. हा , एक्शन जरुर उम्दा है. मगर सिर्फ एक्शन के नाम पर फिल्म नही चल सकती.

फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में ” सुपरमैन ( हेनरी सिविल ) ” का आना पता नही किनके लिए एक्साइटेड रहा. मुझे तो घंटा फर्क नही पड़ा. और शायद मेरा हो चुका है अब सुपर हीरो की फिल्मो को लेकर. भर गया मन अब. !! टाडा !!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.