हॉलीवुड सिनेमा में कई सारी हॉरर फिल्में बनी है. जैसे जिनमे The Conjuring , Insidious जैसी फिल्मे काफी मशहूर हुई. मगर इन सब फिल्मो से पहले जिस हॉलीवुड हॉरर फिल्म ने लोगो को डराया वो फिल्म थी Evil Dead . जिसके पांच भाग बन चुके है. जिसका पहला भाग साल 1981 में आया था. जिसको बनाया था Sam raimi ने और जिसमे मुख्य रोल किया था Bruce Campbell . रेमी और कैम्पबेल की जोड़ी ने मिलकर ईविल डेड के तीन फिल्मे बनाई. उसके बाद साल 2013 में नए निर्देशक और नई स्टारकास्ट ने इस फिल्म की जर्नी को आगे बढाया. इसी जर्नी में हाल ही में ईविल डेड फ्रैंचाइज़ी की पांचवी फिल्म Evil Dead Rise ( 2022 ) रिलीज़ हुई है. जो दर्शको को काफी पसंद आ रही है.
यह वेबसाइट ( www.ekarwaan.com ) सिनेमा जगत की खबरों , फिल्मो के रिव्यु, फिल्मो की लिस्ट को हिंदी में हिंदी दर्शको तक पहुंचाता है. इसी कारण Evil Dead फिल्मो की लिस्ट हिंदी में यहाँ अपने पाठको तक पेश किया जा रहा है. इसी कारण मुझे Evil Dead फिल्म जो हाल ही में रिलीज़ हुई जो सलमान खान की फिल्म ” किसी का भाई किसी की जान ” फिल्म के सामने रिलीज़ हुई है,उसकी बात करना इसीलिए जरुरी लगा की जहाँ सलमान की फिल्म का ख़ासा प्रमोशन किया गया ,सलमान का नाम उस फिल्म से जुड़ा है, मगर फिर भी Evil Dead फिल्म ने पहले तीन दिनों में भाई की फिल्म को अच्छी खासी टक्कर दी है.
जहाँ जहाँ यह फिल्म रिलीज़ हुई है वहाँ वहां इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है. मगर Evil Dead जहां बड़े शहरो में ज्यादा चली या उसकी बात बड़े शहरो में ज्यादा की जाती है. तो मुझे लगा क्यों न ईविल डेड फिल्म की कम्पलीट लिस्ट बनाकर भारत के उन पाठको तक इस फिल्म की जानकारी पहुंचाई जाए. जो लोग इस फिल्म के बारे में नही जानते है
Complete list of Evil dead movies in hindi
evil dead ( 1981 )
सैम रेमी ने ईविल डेड फिल्म की शुरुआत साल 1981 में की थी. जिसमे मुख्य किरदार ब्रूस कैम्पबेल ने निभाया था. कम बजट में बनी यह फिल्म उस वक़्त दर्शको द्वारा खूब सराही गयी. इस फिल्म की कहानी आधारित है एक किताब पर , जिसका नाम है बुक ऑफ़ डेड . जिसके खुलते ही राक्षसों द्वारा हमला कर दिया जाता है. इस फिल्म को imdb द्वारा 10 में से 7.4 रेटिंग दी गयी है. और Rotten tomatoes द्वारा 85% रेटिंग दी गयी.
Evil dead 2 ( 1987 )
ईविल डेड की पहली फिल्म की सफलता के बाद इस फिल्म के दूसरे भाग को साल 1987 में रिलीज़ किया गया. और एक बार फिर सैम रेमी और ब्रूस कैम्पबेल की जोड़ी ने दर्शको को एक शानदार हॉरर फिल्म से रूबरू करवाया. इस फिल्म को imdb द्वारा 10 में से 7.7 रेटिंग दी गयी और Rotten tomatoes द्वारा 88% रेटिंग दी गयी.
evil dead : army of darkness ( 1992 )
सैम रेमी और ब्रूस कैम्पबेल की जोड़ी की यह आखिर फिल्म थी. यह फिल्म ईविल डेड की हॉरर जोन से अलग कॉमेडी हॉरर फिल्म थी. जिसमे मुख्य हीरो किसी तरीके से 1300 AD के समयकाल में पहुँच जाता है. और फिर वहां ईविल डेड और हीरो की लड़ाई दिखाई गयी है. फिल्म में हॉरर से ज्यादा कॉमेडी है. इस फिल्म को imdb पर 10 में से 7.4 रेटिंग दी गयी और Rotten tomatoes के द्वारा 77% रेटिंग दी गयी.
Evil dead ( 2013 )
2013 में रिलीज़ हुई ईविल डेड सीरीज की यह फिल्म निर्देशित की गयी है Fede_Álvarez द्वारा. जिन्होंने Don’t breathe मूवी बनाई है. इस फिल्म को netflix ott platform पर देखा जा सकता है.
Evil dead rise ( 2023 )
हाल ही में रिलीज़ हुई ईविल डेड राइज दर्शको के बीच खासी सराही जा रही है . मुख्य इस फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. जिसको निभाया है mirabai pease ने.
तो पाठको यह थी Evil dead फिल्मो की कम्पलीट लिस्ट.