December Movie Release : साल 2024 का आखिरी महिना आ चुका है दोस्तों. और साल के इस आखिरी महीने में कुछ बेहतरीन और धांसू फिल्में रिलीज़ होने को तैयार है. जिनसे दर्शको और फिल्म विश्लेषको को भी उम्मीद है की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी. तो आइये दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है वो कौन सी फिल्में है जो इस दिसम्बर रिलीज़ होने वाली है.
December Movie Release in theatres, Ott platforms, hotstar, amazon prime, netflix.
1. pushpa 2 ( Theatrical )

अल्लू अर्जुन की बहुत चर्चित फिल्म पुष्पा का सेकंड पार्ट दिसम्बर 5 को रिलीज़ होने को तैयार है. पुष्पा फिल्म के पहले भाग को दर्शको ने खूब पसंद किया था. उस फिल्म के एक्शन, पुष्पा की स्टाइल, फिल्म के सम्वाद लोगो को खूब पसंद आये थे. जिस कारण यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की गिनी गयी. यही कारण है की 4 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही पुष्पा 2 से लोगो को बहुत ज्यादा उम्मीदे है. उम्मीद है की यह कई सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी. उम्मीद है की पुष्पा का यह सेकंड पार्ट पहली पुष्पा से भी ज्यादा खतरनाक रहेगी.
2. Jigra ( Netflix )

इस साल आई अलिया भट्ट की जबरदस्त फिल्म ” जिगरा ” ने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ ख़ास कमाल नहीं किया. मगर इसे दर्शको और क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया. जिगरा एक ऐसी लड़की के जिगर के बारे में है जो अपने भाई को थाईलैंड की पुलिस से छुडवाने के मिशन पर लग जाती है. जो अपने भाई को इतना ज्यादा प्यार करती है की उसके लिए कुछ भी कर सकती है. भाई बहन के इस प्यार को इस फिल्म में बड़े ही खुबसूरत तरीके से दिखाया गया है. अगर आप थोडा क्लासी सिनेमा देखना पसंद करते हो तो यह फिल्म आप नेट्फ्लिक्स पर 6 दिसम्बर से देख सकते है.
3. Mufasa : The Lion King ( Theatrical )

दोस्तों आपने ” द लायन किंग ” फिल्म तो जरुर देखी होगी……..
तो मु फासाउस फिल्म के पहले की कहानी है. जिसमे मुफासा की कहानी को दिखाया जाएगा. कैसे मुफासा सारी परेशानियों से लड़ते हुए जंगल का राजा बनता है. यह एक लाइव एक्शन कार्टून फिल्म है. जिसमे गजब का एनीमेशन इस्तेमाल किया गया है. यह देश – दुनियाभर में 20 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. भारतीय दर्शको के लिए इस फिल्म को लेकर एक और ख़ास बात यह है की इस फिल्म की हिंदी डबिंग में शाहरुख़ के बेटे आर्यन और अबराम ने आवाज़ दी है. अब यह बात कितनी सही है वो तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा.
4. agni ( amazon Prime )

मशहूर फिल्म निर्देशक राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित फिल्म ” अगनि ” इस दिसम्बर की 6 तारीख को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने जा रही है. इसमें मुख्य भूमिका एं प्रतीक गाँधी और दिव्येंदु दिखाई देंगे. यह फिल्म एक सिनेमा ट्रिब्यूट है उन जाबाज़ फायरफाइटरस को जो अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाते है और लोगो की जान बचाते है. इस फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बनाया है. जो की फरहान अख्तर का प्रोडक्शन हाउस है. इस प्रोडक्शन हाउस ने ही अमेज़न प्राइम के लिए मिर्ज़ापुर जैसा कल्ट शो बनाया है.
5. welcome to the jungle ( Theatrical )

भले ही हम अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश को हेरा फेरी के तीसरे भाग में नहीं देख पाए. मगर अहमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म ” वेलकम टू द जंगल ” में हम इस जोड़ी को देख पायेंगे. वेलकम टू द जंगल इस दिसम्बर 20 को रिलीज़ होने को तैयार है. जिसमे इन तीन के अलावा संजय दत्त, जोंनी लीवर, दिशा पटनी, जेकलीन, तुषार कपूर और लारा दत्ता जैसी बड़ी स्टार कास्ट शामिल है. इतनी बड़ी स्टारकास्ट से तो यही उम्मीद हो सकती है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी और लोगो को हँसा हँसा कर लोट पॉट कर देगी.
06. Baby John ( Theatrical )

इस दिसम्बर कोई फिल्म पुष्पा 2 को टक्कर दे सकती है तो वो है बेबी जॉन. जिसमे मुख्य भूमिका में हमें वरुण धवन दिखाई देंगे. यह 2016 में आई तमिल फिल्म ” थेरी ” का हिंदी रीमेक है. जिसे निर्देशित किया है कालीस नै. और प्रोडूस किया है जवान फिल्म के निर्देशक एटली नें. यह तो पक्की बात है की इसमें तगड़ा एक्शन और म्यूजिक होगा. इसके अलावा इसकी स्टोरी भी अच्छी रहेगी. और वरुण धवन फुल एक्शन करते दिखाई देंगे इस फिल्म में. इसके टीज़र से देखकर लगता है की यह एक डार्क एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म है. उम्मीद तो यही है की यह फिल्म वरुण धवन के करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी. यह इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होने को तैयार है.
तो दोस्तों यह साल तो गुजरने वाला है. तो उम्मीद तो यही है की आपका यह साल बहुत अच्छी तरह से गुजरा होगा. और आने वाला नया साल आपके जीवन में खुशियाँ लाये. बहार लाये.
दोस्तों कमेंट करके बताना की आपको पुष्पा 2 अच्छी लगी या बेबी जॉन.