Dune 2 Review : हॉलीवुड को बचाने वाली फिल्म के असली मसीहा है डेनिस विलेन्यू.

DUNE 2 Review : मुझे याद है कि दो साल पहले जब Dune का पहला भाग आया था. तो कुछ लोगो को पसंद आया था और कुछ लोगो को नही. फिल्म की कॉम्प्लिकेटेड स्टोरीलाईन और धीमेपन के कारण इसके पहले भाग को मिक्स प्रतिक्रिया मिली थी. मगर Dune: Part Two में ऐसा नहीं है.

Dune 2 में हमे उन सवालों के जवाब मिलते है जो इसके पहले भाग में कन्फ्यूज कर रहे थे. ड्यून 2 में स्टोरीलाइन को थोड़ा सरल रखा गया है. जिस कारण हमे ड्यून फिल्म की दुनिया में प्रवेश करने का मौका मिलता है.

ड्यून के पहले भाग के धीमेपन की शिकायत को दूर करते हुए ड्यून 2 अपने शानदार एक्शन, खुबसूरत विजुअल्स, तगड़े बैकग्राउंड म्यूजिक के सहारे आपको इस फिल्म से प्यार करने को मजबूर कर देगी.

यही कारण है कि Dune: Part Two को अच्छे खासे रिव्यू और प्रशंसा मिल रही है.

तो दोस्तो आइए इस फिल्म के रिव्यू के माध्यम से जानते है इस फिल्म के बारे में और ज्यादा .

Dune 2 Review

Dune 2 की कहानी के बारे में बात होती रहेगी. यह आपको फिल्म देखकर ही पता लगाना होगा. मगर आपको ड्यून 2 देखने से पहले इसका पहला भाग देखना जरूरी है.

भले ही ड्यून फर्स्ट आपको बोरिंग लगेगी. मगर निर्देशक डेनिस विलेन्यू ने फिल्म के बेस को बनने में बिलकुल भी जलबाजी नही की. आपको सब्र रखने की जरूरत होगी. इसके दूसरे पार्ट तक आने के लिए. जो कमियां खासकर फिल्म की गति के धीमेपन के बारे थी वो इसके दूसरे भाग में लगभग पूरी हो गई है.

Dune 2 वहीं से शुरू होती है जहां इसका पहला भाग खतम हुआ था. यह फिल्म करीब पौने तीन घंटे की फिल्म है. जिसमे आपको तगड़े विजुअल्स, गजब के एक्शंस, बेहतरीन स्क्रीनप्ले और समझदार फिल्म के द्वारा बेहतरीन मनोरंजन परोसा गया है. साथ ही फिल्म के मुख्य हीरो – हेरोइन के बीच बनती लविंग केमिस्ट्री और फिल्म के मुख्य हीरो के किरदार का बदलाव इसके परिपक्व लेखनी का उदहारण पेश करती है.

Dune 2 की सबसे बड़ी खासियत है इसका बड़े स्तर पर होना. इसके गजब के विजुअल्स, ऐसा लगता है की स्क्रीन पर जो चल रहा है उसे एक वक्त रोककर स्क्रीनशॉट ले लिया जाए.

इसके लिए इसके सिनेमेटोग्राफर ग्रिग फ्रासेर ( Greig Fraser ) की तारीफ करनी होगी. खूबसूरत रेत के टीलों पर बैठे फिल्म के हीरो हीरोइन के बीच बनती लव केमिस्ट्री, बड़े स्तर के रेतीले जानवर पर चढ़ाई करके उस पर सवार होना और फिल्म के क्लाइमैक्स में ग्रैंड एक्शन आपको पूर्ण संतुष्टि देते है.

जितना गजब का काम है सिनेमेटोग्राफर का उतना ही गजब का काम है इस फिल्म में साउंड का. एक्शंस के बीच बजता साउंड जीतना गजब है जिसे आप बैकग्राउंड म्यूजिक भी कह सकते है, उतना ही ज्यादा शानदार साउंड मिक्सिंग है इस फिल्म का. रेत के हिलने से लेकर बड़ी बड़ी मशीनें दवस्त होने का साउंड बहुत ही ज्यादा क्लियर सुनाई देता है.

वैसे इस फिल्म में साउंड का काम किया है हेंस जिमर में. अगर आप हेंस जिमर को नही जानते तो आपको बता दू की उन्होंने नोलन की बैटमैन ट्राइलॉजी में म्यूजिक दिया था. साथ ही नोलन की ही फिल्म इनसेप्शन और इंटरस्टलर में भी उन्होंने गजब का म्यूजिक दिया था.

नोट : नीचे मैं यूट्यूब का विडियो एड कर रहा हूं, जो को क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म इंटरस्टेलर फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक का विडियो है. आप वीडियो देखने से ज्यादा म्यूजिक सुने. तब आपको हेंस जिमर के काम को वैल्यू पता चलेगी.

अगर आपने ड्यून फर्स्ट नही देखी तो आपको ड्यून 2 बिल्कुल भी समझ नही आयेगी. और वैसे ड्यून 1 को समझने के लिए भी समझ होनी चाहिए. अगर आपको बॉलीवुड की तड़कती भड़कती फिल्मे या साउथ की तड़कती भड़कती फिल्मे, जिनमे खूब एक्शन, खूब नाच-गाना भरा होता है, पसंद है तो उम्मीद है की आपको न पहली ड्यून पसंद आएगी, ना ही दूसरी वाली।

डेनिस वेलेन्यू सिनेमाजागत के बड़े फिल्ममेकर्स में से एक माने जाते है. उनकी फिल्मों की लिस्ट देखोगे तो पता चलेगा कि उन्होंने इनसेंडीज़, ब्लेड रनर 2049, प्रिजनर्स, अराइवल जैसी शानदार फिल्में बनाई है. उनकी ड्यून 2 को देखते हुए पता चलता है को यह फिल्म एक अनुभवी फिल्ममेकर ने बनाई है.

Keep Your Audiance Starving.

इसका मतलब है की दर्शको को सब कुछ ही मत दिखा दो. जो वो चाहते है जिस तरह वो चाहते है उसी तरह ना दिखाकर अपने विज़न के अनुसार वो दिखाओ मगर लिमिट में. आर्ट की यही कला एक आर्ट को ऊचे दर्जे पर पंहुचा देती है. जब दर्शक को खुद की इमेजिनेशन का भी इस्तेमाल करना पड़े. इस थ्योरी के पीछे एक विज़न है.

जैसे एक भरी हुई थाली जिसमे खूब टेस्टी खाना रखा हो. वो थाली आपका पेट पूरी तरह तो भर देगी. मगर हद से ज्यादा खाने से आपका पेट हद से ज्यादा भर जाता है और इसी कारण उस स्वादिष्ट खाने से भी आपको नफरत होने लगती है. उसी तरह एक अच्छा फिल्ममेकर भी सब कुछ नही डाल देता अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए.

डेनिस विलेन्यू ने इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही किया है. क्योंकि कई दर्शकों को क्लाइमैक्स कमजोर रहने की शिकायत हो सकती है. मगर यही एक अनुभवी फिल्ममेकर का तरीका होता है. वो सब कुछ एक थाली में नही परोस देता.

ड्यून : पार्एट 2 एक बड़े स्तर की फिल्म है. जिसे आपको सिनेमहाल में देखना चाहिए. डेनिस विलेन्यू का सिनेमा देखना चाहिए. क्योंकि हॉलीवुड सिनेमा आज के दौर में जिस तरह नीचे लुढ़क रहा है. उस लुढ़कते हॉलीवुड सिनेमा को बचाने आया है हॉलीवुड फिल्म निर्देशक डेनिस विलेन्यू. और वो है एक असली मसीहा.

हाल ही में आई अजय देवगन की नई फिल्म ” शैतान ” का रिव्यु भी आप यहाँ पढ़ सकते है – Shaitaan Movie Review 2024 

क्या DUNE : पार्ट 2 देखने लायक है ?

बशर्ते आपने इसका पहला भाग देखा हो. वरना आपके DUNE2 समझ नहीं आएगी और आप बोर हो जाओगे. और अगर आपने इसका पहला भाग देखा है तो आपको dune : Part 2 देखकर मजा आ जाएगा.

क्या Dune 2 पहली वाली से ज्यादा अच्छी है ?

जी हाँ. Dune 1 थोड़ी स्लो थी. मगर इसका दूसरा भाग हर एक रूप से बेहतर है.

क्या Dune 3 बनेगी ?

जरुर. इसके तीसरे भाग पर काम चल रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.