साल की शुरुआत मे पठान फ़िल्म से धमाका करने के बाद शाहरुख़ खान साल 2023 को एक खूबसूरत तरीके से अलविदा कह रहे है अपनी फ़िल्म Dunki के द्वारा.
Dunki फ़िल्म को निर्देशित किया है राजकुमार हीरानी ने . इसमें मुख्य किरदार मे SRK, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बॉमन ईरानी है.
तो आइये दोस्तों देखते है किस तरह जनता सोशल मीडिया पर Dunki फ़िल्म को रेस्पॉन्ड कर रही है.
DUNKI REVIEW
Dunki Twitter Response
Raja Babu नाम के एक ट्विटर यूजर ने फ़िल्म को एक परफेक्ट फॅमिली इंटरट्रेनिंग फ़िल्म बताया है.
sumit Kadel नाम के ट्विटर यूजर जो अक्सर फ़िल्म रिव्यु ड़ालते रहते है. उन्होंने #DunkiReview मे फ़िल्म को hillarious सोशल एंटरटेनमेंट फ़िल्म बताया है.
Amir Ansari नाम के ट्विटर यूजर ने फ़िल्म को फिनामिनल बताया है.
जहाँ एक ओर Dunki फ़िल्म की तारीफ हो रही है तो कहीं कहीं इस फ़िल्म की आलोचना भी सुनने को मिल रही है. कुछ लोग Dunki को 2023 की बेस्ट फ़िल्म बता रहे है तो कुछ लोग इसे राजकुमार हीरानी की सबसे कमजोर फ़िल्म बता रहे है.
खैर dunki फ़िल्म कैसी है वो तो आपको स्वयं जाकर देखनी चाहिए.