Dunki Review : शाहरुख़ खान की फ़िल्म डंकि को मिल रहा है दर्शकों और क्रिटिक्स का भरपूर प्यार.

साल की शुरुआत मे पठान फ़िल्म से धमाका करने के बाद शाहरुख़ खान साल 2023 को एक खूबसूरत तरीके से अलविदा कह रहे है अपनी फ़िल्म Dunki के द्वारा.

Dunki फ़िल्म को निर्देशित किया है राजकुमार हीरानी ने . इसमें मुख्य किरदार मे SRK, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बॉमन ईरानी है.

तो आइये दोस्तों देखते है किस तरह जनता सोशल मीडिया पर Dunki फ़िल्म को रेस्पॉन्ड कर रही है.

DUNKI REVIEW

Dunki Twitter Response

Raja Babu नाम के एक ट्विटर यूजर ने फ़िल्म को एक परफेक्ट फॅमिली इंटरट्रेनिंग फ़िल्म बताया है.

sumit Kadel नाम के ट्विटर यूजर जो अक्सर फ़िल्म रिव्यु ड़ालते रहते है. उन्होंने #DunkiReview मे फ़िल्म को hillarious सोशल एंटरटेनमेंट फ़िल्म बताया है.

Amir Ansari नाम के ट्विटर यूजर ने फ़िल्म को फिनामिनल बताया है.

जहाँ एक ओर Dunki फ़िल्म की तारीफ हो रही है तो कहीं कहीं इस फ़िल्म की आलोचना भी सुनने को मिल रही है. कुछ लोग Dunki को 2023 की बेस्ट फ़िल्म बता रहे है तो कुछ लोग इसे राजकुमार हीरानी की सबसे कमजोर फ़िल्म बता रहे है.

खैर dunki फ़िल्म कैसी है वो तो आपको स्वयं जाकर देखनी चाहिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.