Every Cannes Palm d’Or Winners 2011-2023 list in Hindi : फ्रांस मे कांस नाम का एक शहर है. जहाँ सिनेमा जगत का सबसे बड़ा फ़िल्म फेस्टिवल आयोजीत किया जाता है. जिसे कांस फ़िल्म फेस्टिवल ( Cannes Film Festival ) के नाम से जाना जाता है. जहाँ देश दुनिया के सेलिब्रिटीस, फिल्मों से जुड़े लोग आते है. कई फ़िल्में दिखाई जाती है. फिल्मों को बाते होती है. कई सेलिब्रिटीज स्टाइलिश कपड़े पहन कर रैंपवाक करते है. मगर इस फेस्टिवल मे सबसे मुख्य रहती है फ़िल्में.
जो फ़िल्म सबसे बेहतरीन रहती है उसे पाम डी ओर अवार्ड दिया जाता है.
हर साल कई सारी फ़िल्में इस फेस्टिवल मे दिखाई जाती है. इस साल भी कांस फ़िल्म फेस्टिवल मे कई बेहतरीन फ़िल्म मेकर्स की बेहतरीन फ़िल्में रिलीज़ होने जा रही है. जिसमे सबसे बड़ा नाम है Megapolis फ़िल्म का. जिसे बनाया मशहूर फ़िल्म निर्देशक फ्रांसिस फोर्ड कोपोला ने. जिन्होंने सिनेमा की महान फ़िल्में जैसे गोदफ़ादर और अपोकल्पस नाउ नाम की फ़िल्में बनाई है.
इसके अलावा इस बार मेड मैक्स फुरी रोड की अगली फ़िल्म मेड मैक्स फुरीसा भी दिखाई जानी है. दोस्तों आपको बता दूँ की जिसने भी MAD MAX : FURY ROAD नहीं देखी उनको यह धाँसू फ़िल्म जरूर देखनी चाहिए.
तो दोस्तों आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहा हूँ 2011 से लेकर 2023 की उन फिल्मों के बारे मे जो कांस पाम डी ओर अवार्ड मतलब की बेस्ट फ़िल्म जीत चुकी है. तो आइये देखते है वो कौनसी महान और धाँसू फ़िल्में थी जो बेस्ट फ़िल्म रही.
Every Cannes Palm d’Or Winners 2011-2023 list in Hindi
2011 – The Tree of Life
हॉलीवुड मे एक मशहूर फ़िल्म निर्देशक है. जिनका नाम है टेर्रेन्स मलिक. जिनकी फिल्मों मे गजब की सिनेमाटोग्राफी होती है. साथ ही वो अपनी हर फ़िल्म मे जीवन से जुड़े फलसफे को भी दिखाते है.
टेर्रेन्स मलिक की फ़िल्म ” द ट्री ऑफ़ लाइफ ” को बनने और रिलीज़ होने मे काफी समय लग गया था. मगर जब यह साल 2011 के कांस फ़िल्म फेस्टिवल मे दिखाई गयी तो लोगो ने इस फ़िल्म की खूब तारीफ की. यहाँ तक की हॉलीवुड के कुछ बड़े फ़िल्म रिव्युऱ ने तो इसे मास्टरपीस तक बता दिया.
एक परिवार से जुडी कहानी है ट्री ऑफ़ लाइफ. मगर सारांश मे इसकी कहानी को बताने से ज्यादा से फ़िल्म का मुख्य उदेश्य था जीवन जो हमें मिला है उसका सम्मान करने जैसी फलसफ़े पर यह फ़िल्म बात करती है. बहुत ही खूबसूरत फ़िल्म है जरूर देखो इसे.
2012 – Amour
Amour का मतलब होता है प्यार. माइकल हेनेके की फ़िल्म अमौर मे एक बुजुर्ग दम्पति के प्यार को दिखाया गया है. एने और जॉर्ज नाम का यह दम्पति एक अपार्टमेंट मे रहते है. ऐना के स्ट्रोक आ जाने के कारण जॉर्ज उसे संभालता है.बुढ़ापे मे कभी सनक तो कभी प्यार को बड़े ही खूबसूरत तरीके से दिखाया है.
2012 मे इस फ़िल्म को कांस फ़िल्म फेस्टिवल मे बेस्ट फ़िल्म पाम डी ओर अवार्ड दिया गया था. साथ ही इसने us साल की बेस्ट विदेशी भाषी फ़िल्म का ऑस्कर अवार्ड भी प्राप्त किया था.
2013 – Blue is the warmest Color
ब्लु इज़ द वार्मस्ट कलर फ़िल्म की कहानी है एडले नाम की टीनेजर लड़की की. जिसका अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेक हो जाता है. ब्रेकअप के बाद उसके जीवन मे एक ऐसी लड़की आती है जिससे उसे प्यार हो जाता है. दोनों के बीच प्यार पनपता है.
यह फ़िल्म है एक ऐसी लड़की के बारे मे जो कंफ्यूज है अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर. उसे समझ नहीं आता की उसे लड़के पसंद है या लड़किया. या फिर दोनों.
फ़िल्म मे दोनों के बीच के प्यार को सेक्स सीन्स के द्वारा बताया गया है. जब यह फ़िल्म रिलीज़ हुई तो इसकी खूब प्रशंसा की गयी. अगर इसके सेक्स सीन्स को लेकर कुछ लोग असहज भी हुए थे. फ़िल्म मे दोनों एक्ट्रेस मे बीच के अतरंग दर्शय है. जिस कारण फ़िल्म के साथ विवाद भी हुआ था.
मगर इन चीज़ो के परे ब्लु इज़ द वार्मस्ट कलर एक बेहतरीन फ़िल्म है. यह इसकी कहानी को खुलकर बताती है.
2014 – Winter Sleep
विंटर स्लीप एक तुर्कीश फ़िल्म है. जो साल 2014 मे कांस पाम डी ओर रही थी. इसकी कहानी आयडिन नाम के व्यक्ति के इर्द गिर्द घूमती है. जो बूढा हो रहा है. जो एक होटल चलाता है. जो अपने परिवार और किरायदारों, जिन्हे उसने रहने को घर दिया हुआ है, के विवाद के बीच फसा हुआ है.
विंटर स्लीप गरीब और अमीर के बीच के फरक, भेदभाव को बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाती है. इसकी बेहतरीन सिनेमाटोग्राफी और फ़िल्म मे एक्टर्स की गजब की एक्टिंग देखने लायक़ है.
भले ही यह एक स्लो फ़िल्म है. मगर यह जितना धैर्य करवाती है उससे ज्यादा आपको रिवॉर्ड दे जाती है.
2015 – Dheepan
श्रीलंका मे सिविल वार छिड़ जाने के कारण धीपन एक महिला और एक बच्ची के साथ फ्रांस आ जाता है. जहाँ वो उम्मीद करता है की वो फ्रांस मे एक अच्छा जीवन जियेगा. मगर यहाँ भी एक ड्रग कार्टल से भीड़ जाने के कारण उनका जीवन फिर से परेशानी मे पड़ जाता है.
धीपन एक धाँसू फ़िल्म है. धाँसू इसलिए क्योंकि इसके अंत के कुछ शणो मे शानदार एक्शन दर्शय है. धीपन आपको शरणार्थीयों की पीड़ा को बहुत अच्छे तरीके से दिखाती है. ऑडर्ड ( Audard ) की खूबसूरत सिनेमाटोग्राफी है इस फ़िल्म मे. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
2016 – I, Daniel Blake
आई. डेनियल ब्लैक फ़िल्म है ऐसे बुजुर्ग आदमी के बारे मे जिसका शरीर अब ठीक से काम नहीं करता. जिसे सरकारी अनुदान, सहायता की जरुरत है. मगर फिर भी उसे ये सब नहीं मिल रहा.
यह फ़िल्म आपको अहसास करवाती है की अकेलेपन मे जीवन बिताना कितना मुश्किल होता है. इस अकेलेपन के जीवन से परेशान डेनियल के जीवन मे केटी नाम की एक सिंगल मदर आती है, जो अपनी बेटी को लेकर रहने के लिए घर की तलाश में है. जिसे डेनियल रहने को जगह देता है. धीरे धीरे उसे एहसास होता है की जीवन मे कोई होना चाहिए जिसके साथ आप अपने दुःख दर्द बाँट सको.
बहुत ही उम्दा फ़िल्म है यह. आपको जरूर ही देखनी चाहिए. आपको पता लगेगा की कांस फ़िल्म फेस्टिवल मे किस तरह की उम्दा फ़िल्में दिखाई जाती है.
2017 – The Square
मेरे अनुमान से द स्क्वायर पिछले कई सालो मे कांस मे दिखाई गयी सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है. द स्क्वायर एक कटाक्ष करने वाली कॉमेडी फ़िल्म है. जो गरीब अमीर के फ़ासले पर कटाक्ष करती है.
इस फ़िल्म मे करीब 10 मिनट का म्यूजियम हॉल का सीन है. जो सिनेमा के क्राफ्ट के बेहतरीन दर्शयो मे से एक है.
2018 – Shoplifters
शोपलिफ्टर्स कहानी परिवार की महत्वता को बताती है. एक परिवार जो दुकानों मे चोरी करके अपना जीवन यापन कर रहा है. एक दिन परिवार का मुखिया एक छोटी लड़की को घर ले आता है. और फिर कहानी आगे बढ़ती है. शुरुआत मे यह फ़िल्म साधारण सी लगती है मगर जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है इस परिवार के कई राज बाहर आने लगते है.
शोपलिफ्टर्स कई सारे छोटे छोटे मुद्दों को हमारे सामने प्रस्तुत करती है. कैसे जापान मे छोटे मजदूर बिलकुल कम तनख्वाह मे अपना जीवन बिता रहे है. साथ ही यह परिवार के महत्त्व को बताती है. सिर्फ खून के रिश्ते से ही परिवार नहीं बनता. बल्कि परिवार बनता है जहाँ आपका जीवन सही से बीते. जहाँ आप खुश रहो.
2019 – Parasite
वो दक्षिणी कोरियाई फ़िल्म जिसने कोरियाई सिनेमा को उसके सबसे उच्चत्म स्तर पर पहुंचा दिया. साल 2019 मे कांस पाम डी ओर जीतने वाली वो फ़िल्म जिसने विदेशी भाषा का बेस्ट फ़िल्म का ऑस्कर जीता.वो फ़िल्म है parasite.
परेसाईट फ़िल्म दक्षिणी कोरिया मे गरीबी और अमीरी के अंतर पर कटाक्ष करती है. किस तरह साउथ कोरिया मे लोगो को लोन के जाल मे फसा दिया जाता है. यह फ़िल्म कई बड़ी बाते सिर्फ इसके डायलॉगस से ही कह जाती है.
पेरेसाईट को आप अमेज़न प्राइम पर देखो सकते है.
2021 – Titane
साल 2021 मे कांस बेस्ट फ़िल्म अवार्ड जीतने वाली फ़िल्म टाइटेन फ़िल्म है एक ऐसी लड़की के बारे मे. जिसका बचपन मे एक्सीडेंट हो गया था. जिस कारण उसके गर्दन के पीछे एक टाइटन की रोड डली हुई रहती है.इस फ़िल्म को देश दुनिया मे बहुत तारीफ मिली. मगर कहीं कहीं इस फ़िल्म को ओवररेटेड फ़िल्म भी बताया गया है.
2022 – Triangle of Saddness
ट्रायगल ऑफ़ सेडनेस फ़िल्म के निर्देशक है रूबीन ओस्टलैंड. जिन्होंने फाॅर्स मजूर और द स्क्वायर जैसी गजब की फ़िल्में बनाई है. द स्क्वायर 2017 मे कांस पाम डी ओर जीत चुकी है.
ट्रायगल ऑफ़ सेडनेस की कहानी है एक युवा जोड़े के बारे मे. जो समुद्री जहाज पर घूमने जाते है. और तेज तूफ़ान के कारण जहाज से बचकर वो सुनसान आइलैंड पर पहुँच जाते है.
ट्रायगल ऑफ़ सेडनेस कटाक्ष करने वाली कॉमेडी फ़िल्म है. इस फ़िल्म के निर्देशक की फ़िल्म फोर्स मजूर भी आपको देखनी चाहिए.
2023 – Anatomy Of Fall
सिनेमा की दुनिया मे कई कोर्टरूम ड्रामा फ़िल्में आई है. अनाटॉमी ऑफ़ फॉल भी एक कोर्टरूम ड्रामा फ़िल्म है. जिसमे एक महिला पर उसके पति की हत्या का आरोप लगता है.
लम्बे लम्बे कोर्ट रूम ट्रायल वाले दर्शय है. कई दर्शकों को यह फ़िल्म धीमी लगेगी. मगर इस प्रकार की फ़िल्में आपका धैर्य की परीक्षा लेती है.
तो दोस्तों ये थी वो फिल्में जो साल 2011 से 2023 तक कांस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवार्ड की विजेता रही थी. बाकी ऐसे ही बढ़िया सिनेमा की खबरों के लिए पढ़ते रहिये एक कारवाँ.
कांस फिल्म फेस्टिवल इतना स्पेशल क्यों है ?
फ्रांस मे कांस नाम का एक शहर है. जहाँ सिनेमा जगत का सबसे बड़ा फ़िल्म फेस्टिवल आयोजीत किया जाता है. जिसे कांस फ़िल्म फेस्टिवल ( Cannes Film Festival ) के नाम से जाना जाता है. जहाँ देश दुनिया के सेलिब्रिटीस, फिल्मों से जुड़े लोग आते है. कई फ़िल्में दिखाई जाती है. फिल्मों को बाते होती है. कई सेलिब्रिटीज स्टाइलिश कपड़े पहन कर रैंपवाक करते है. मगर इस फेस्टिवल मे सबसे मुख्य रहती है फ़िल्में