Everything Everywhere All At Once movie Review in Hindi : मल्टीवर्स, कुंगफु और इमोशंस का बेहतरीन नमूना

बेशक़ Everything Everywhere All At Once फ़िल्म उतनी अच्छी नहीं है, जितनी बाकी कई ऑस्कर जीतने वाली फ़िल्में थी.

बेशक़ इसकी कहानी उतनी उम्दा नहीं है जितनी बाकी कई ऑस्कर जीतने वाली फ़िल्में थी.

तो फिर इस फ़िल्म में ऐसा क्या ख़ास था की यह दर्शकों द्वारा खूब सराही गयी. क्या ख़ास था Everything Everywhere All At Once फ़िल्म में की यह 95वां ऑस्कर अवार्ड जीत पाई.

आइये जानते है :-

Photo from ( Everything Everywhere All at Once HD Wallpaper (alphacoders.com)

1. Concept

Everything Everywhere All At Once फ़िल्म का मुख्य कांसेप्ट है multiverse. जैसा की इस फ़िल्म से पहले हम Doctor Strange : Multiverse of Madness में Multiverse के बारे मे देख चुके है. मगर doctor Strange फ़िल्म मे इस टॉपिक पर ठीक तरीके से बात नहीं की गयी थी. मगर इस फ़िल्म में Multiverse के कांसेप्ट को बहुत अच्छे तरीके से बताया है.

Multiverse अपने आप मे एक अनजाना सा रहस्य है और इस फ़िल्म मे इस रहस्य पर एक शानदार सी फ़िल्म बनाई गयी है जिसमे कॉमेडी है, एक्शन है, ड्रामा है. और कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग है.

Photo from ( Everything Everywhere All at Once 4k Ultra HD Wallpaper (alphacoders.com)

2. Emotions

Everything Everywhere All At Once फ़िल्म कहीं कहीं मार्वल्स की फिल्मो की तरह “मुख्यतः एक्शन मे” और कहीं कहीं pixar की फिल्मो की तरह “मुख्यतः इमोशंस मे” लगती है. इस फ़िल्म मे एक ऐसे अमेरिकन चीनी मूल के परिवार को मुख्य केंद्र मे लिखकर कहानी कही गयी है जो साथ होते हुए भी बिछड़े हुए है.

Evelyn जो की michelle yeoh ने किरदार निभाया है, परिवार का सारा काम सँभालने वाली महिला है, जिसका लांड्री बिजनिस है . जिसके पास अपने पति से दो वक़्त बैठकर बात करने का समय नहीं है, जिसे उसका पति Waymond, जो की ke huy quan ने किरदार निभाया है, तलाक देना चाहता है. जिसकी बेटी joy ( Stephanie Hsu ) का उनकी माँ से वैचारिक मतभेद है. जिसे लगता है उसकी माँ उसकी बातें नहीं समझ पाती. और इस परिवार के बुजुर्ग Gong गोंग ( James Hong ) जिन्हे सँभालने के लिए किसी के पास समय नहीं है.

रहने को तो सभी साथ रहते है मगर मन दूर दूर है. और इसीलिए इस परिवार के बनते बिगड़ते रिश्तो को फ़िल्म के कांसेप्ट Multiverse के द्वारा बड़ी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. और इस फिल्म के इमोशनस संभव ही आँखे नम कर देते है.

Photo from ( Everything Everywhere All at Once 4k Ultra HD Wallpaper (alphacoders.com)

3.Adventure

इस फ़िल्म का कांसेप्ट अच्छा है. मगर सिर्फ कांसेप्ट के नाम पर फ़िल्म नहीं चलती, खासकर ऑस्कर तो नहीं ही जीत सकती. मगर इस फ़िल्म के कांसेप्ट को कहानी मे बेहतरीन तरीके से पिरोया गया है. अलग अलग verse मे किस तरह जाया जाता है वो देखना मजेदार है.

इस फ़िल्म मे एक्शन बड़े जबरदस्त है. कुंगफु, कराटे के मेल जोल से बने इस फ़िल्म के एक्शन जैकी चैन की फिल्मो की याद दिलाते है. एक्शन कोरियोग्राफी एक दम मस्त है. पिछले कई सालो की ऑस्कर जीतने वाली फिल्मो की ओर नजर दौडाए तो पता चलता है की उनमे से अधिकतर फिल्मे वास्तविक मुद्दों और सीरियस मुद्दों पर बनी गंभीर फिल्मे है,मगर शायद इस फिल्म ने इस ऑस्कर के इस चक्र को तोड़ दिया. क्योकि यह फिल्म वास्तविक मुद्दे पर नही बल्कि एक वैज्ञानिक विषय बनी है. और यह सीरियस फिल्म भी नही है. इस फिल्म में एक्शन है,कॉमेडी है,और बेहतरीन ड्रामा है.

दरअसल इस फिल्म को ऑस्कर जीतने में इस फिल्रम का नयापन भी है. इस फिल्कम का कहानी कहने का तरीका नया है.

इस फिल्म में इसके कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग ने भी इस फिल्म को ऑस्कर जीतने में ख़ासा योगदान दिया है.

https://www.youtube.com/watch?v=wxN1T1uxQ2g&t=74s

Everything Everywhere All At Once फिल्म को ott चैनल SonyLiv पर देख सकते है.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.