Fast X देखने के बाद मुझे कतई आश्चर्य नही होगा की अगली फिल्म में Dominic Torreto अपनी family को मंगल गृह पर ले जायेगा और वहाँ भी एलियंस से लड़ते हुए भसड़ मचा देगा. या फिर वो अगली फिल्म में रोबोट्स से लड़ता हुआ दिखाई देगा. या फिर भूतकाल में जाकर Dinosaur से भी पंगे ले सकता है. और इन सब Possibilities में एक बात तो पक्की है की भाई के झांट का बाल तक कोई नही पाड़ पायेगा. क्योकि सर पर तो है नी.
अशनीर ग्रोवर भी Fast X देखकर मेकर्स को बोलेगा ” भाई क्या कर रहा है तू ? “.
भेन्चो कोई भी किरदार कहीं से भी जिंदा होकर आ रहा है. कहीं से भी गाड़ियां उछल रही है. और डोमिनिक भाई इस बार भी जैसे मुंह में डीजल भर family को बचाते हुए दिखाई दे रहे है.
जहां पिछली फिल्म Fast and furious 9 में ये गाड़ी को अन्तरिक्ष में ले गये थे तो इस बार जो भसड़ होनी थी उसकी मुझे उम्मीद थी. उम्मीद थी मुझे की इस फिल्म के मेकर्ससे की वो पैसो के पीछे इतना पागल हो चुके है की उनको कहानी से घंटा लेना देना है, उनको क्रिएटिविटी से घंटा लेना देना है. उनको सिर्फ बनाना है पैसा.और वो कैसे बनेगा. वो यह बात जानते है. जैसे पिछली फिल्मो में कुछ भी दिखाने से पैसा बनाया यहाँ भी मेकर्स यही करने को तुले है.
यह फिल्म कितनी घटिया है उसे शब्दों में बयान नही किया जा सकता. और जो लोग कह रहे है की पिछली वाली से तो अच्छी ही है तो यह साफ़ साफ़ दोगलापन है.
तो मैं आपसे दोस्तों इस Fast X फिल्म के कुछ बिन्दुओ के बारे में बात करना चाहूँगा. जो की बेहद नीरस है. जिन्हें देखकर लगता है की मेकर्स को सिर्फ कमाई से मतलब है आर्ट से नही.
Fast X movie review
कहानी
इस फिल्म की कहानी की बात की जाए तो कहानी हमें Fast And Furious के भाग पांच के एंडिंग सीन की ओर ले जाती है. जहां डोमिनिक अपने साथियों के साथ ब्राज़ील में तिजोरी को कार से बांधकर ले जा रहा है. तब वहा एक शख्स मौजूद था जिसका सब कुछ बर्बाद हो गया था और वो था Fast X फिल्म का मुख्य विलन. इस पर गौर ना कीजियेगा की यह कहाँ से आया. आखिर इसे बदला लेने के लिए पिछली चार फिल्मे रिलीज़ होने का इंतेजार क्यों करना पड़ा.
फिल्म जब ख़ासा पैसा छाप रही हो तो कहानी में कोई सा भी किरदार कहीं से भी आ सकता है. Fast X का विलन फनी है, रंग बिरंगे कपड़े पहनता है, दिखाता है की उसे चीजों की परवाह नही मगर वो प्लानिंग करता है. वो बदला लेता है डोमिनिक से, उसके परिवार से, उसके साथियों से.
Fast X की कहानी बहुत ही सादा है जैसी उनकी पिछली फिल्मो की रही है. क्योकि जैसा मैंने बताया की बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपया.
एक्शन
Fast And Furious फिल्मों की सबसे बड़ी खासियत है उनका एक्शन. Fast And Furious फिल्म सीरीज की शुरूआती पांच फिल्मो तक यह अच्छा लगता था. कही कहीं लॉजिकल भी लगता था. मगर जैसे जैसे इसे आगे के पार्ट आते गए भसड़ मचती गयी. मतलब कुछ भी हो रहा है एक्शन के नाम पर. डोमिनिक भाई की गाड़ी जो शुरूआती फिल्मो में सिर्फ रेस लगाने तक सीमित थी धीरे धीरे तिजोरी लूटने, हेलीकाप्टर गिराने, पहाड़िया पार करने और तो और अन्तरिक्ष में जाने जैसे unbelievable काम भी करने लग गयी. Fast X में भी कुछ ऐसा ही रोल निभा रही है यह कार. जो इस बार एक नही दो दो हेलीकाप्टर को मुंह के बल ऐसे गिरा रही है जैसे गीता फोगाट ने अपने पिता को पटखनी दी थी दंगल फिल्म में.
एक्शन के नाम पर गाड़ियां पलट रही है, बम धमाके हो रहे है मगर मजाल डोमिनिक डीजल के हलकी सी भी खरोंच आ जाए.
FastX नही देखना चाहते तो The Rock की Black Adam अपने घर पर परिवार के साथ देखी जा सकती है. उसका रिव्यु यहाँ पढ़ सकते है – Black Adam Movie Review
किरदार
इस फिल्म के सभी किरदारों को अपना अपना काम दे दिया गया है. जैसी की Fast And Furious की पिछली कुछ फिल्मों से होता आया है. जैसे किसी को कॉमेडी करनी है, किसी को रोमांस और किसी को परिवार की रक्षा. मगर Fast And Furious फिल्मों की जो मुझे आज भी एक बात सही लगती है वो है इन फिल्मों के विलन.
इस बार भी FastX फिल्म में Jason Momoa का किरदार फनी है, चालक है मगर दिखता नही है. प्लानिंग करता है मगर दिखाता नही है. इस किरदार को देखकर मुझे Batman वाले Joker की याद आ गयी.
पिछली कुछ फिल्मो की तरह Fast And Furious फ्रैंचाइज़ी की इस फिल्म ने भी किरदारों को फिर से जिन्दा कर देने की प्रथा को जिंदा रखा है. जो किरदार शुरू में डोमिनिक को मारने को उतारू रहते है वो फिल्म के अंत आते आते डोमिनिक के दाहिने बन जाते है. उसके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते है.
Fast And Furious की फिल्मो में किरदार मर कर जिंदा ऐसे हो रहे है जैसे कोई भारतीय टीवी सीरियल हो.
घिसा पिटा फार्मूला मगर खूब पैसा
Fast And Furious 10 की भारत में एडवांस बुकिंग बहुत पहले से ही शुरू हो चुकी थी. और एडवांस बुकिंग में फिल्म को अच्छा ख़ासा रिस्पांस मिल रहा था. और Fast And Furious की पिछली फिल्मो की अपार सफलता ,Specially भारत और चीन में, को देखते हुए फिल्म के मेकर्स को उम्मीद थी की इस बार भी फिल्म यहाँ सफलता के झंडे गाड़ेगी. और इसी कारण फिल्म को एक दिन पहले भारत में रिलीज़ कर दिया गया.
भारत में कहीं कहीं फिल्म के शो फुल जा रहे है. इससे यह अनुमान लगता है जनता फिल्म देखने तब ही आएगी जब उन्हें कोई Mass Entertaining मूवी दिखाई जायेगी. छोटे बजट की, आर्ट फिल्मे तो वो netflix, amazon prime जैसे ott platforms पर भी देख सकते है.
अगर पैसो के अलावा इस फिल्म की बात की जाए तो यह फिल्म ना इसकी कहानी में रिच है, न इसके बनने में रिच है और ना ही किसी ऐसी बात में की इस फिल्म को देखा जाए. बाकी अगर आपके पास पैसा ज्यादा और दिमाग कम है तो जरुर देख आइये.
Fast X से सम्बंधित कुछ सवाल और उनके जवाब भी आप यहाँ पढ़ सकते है .
क्या यह Fast And Furious फिल्मों की आखिर फिल्म है ?
नही. इसके बाद तीन और होगी.फ़िल्में आएगी. एक तरीके से वो दसवे भाग की Triology.
Fast X के एंड क्रेडिट सीन में क्या है ?
फिल्म के एंड क्रेडिट सीन में हमें एक बार फिर वो एक्टर इस फिल्म फ्रैंचाइज़ी में जुड़ता दिखेगा जो पहले भी Fast And Furious की फिल्म में दिख चुका है और जिसे हॉलीवुड का सलमान खान कहा जाता है. बाकी आप अनुमान लगा सकते है.