साल 2023 बॉलीवुड के लिए बेहतरीन साल रहा. साल की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ” पठान ” की तगड़ी सफलता से हुई और अंत भी शाहरुख की फिल्म ” डंकी ” की सफलता से हुई .
वहीं इस साल कई फिल्मे आई जो सिनेमा बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर गई . जिनमे प्रमुख रही एनिमल, पठान, जवान और गदर 2.
साथ ही फिल्म 12th Fail भी दर्शकों और क्रिटिक्स की प्रशंसा बटोरने में कामयाब रही. इस साल रोमांटिक फिल्मे भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में पीछे नहीं रही. जिनमे करन जोहर की बनाई फिल्म ” Rocky aur Rani ki Prem Kahani ” और ” सत्य प्रेम की कथा ” प्रमुख रही .
तो साल 2023 खत्म हो चुका है. और अब कई अवार्ड्स की घोषणा की जाएगी. इसी बीच हाल ही में बॉलीवुड सिनेमा के सबसे बड़े अवार्ड्स फिल्मफेयर के नॉमिनीस की घोषणा हो गई है.
तो आइए जानते है साल 2024 में होने वाले ” FilmFare Awards ” में वो कौन सी फिल्मे जो नॉमिनेट हुई है. साथ ही बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस जैसी कई अन्य केटेगरी के लिए कौन कौन नॉमिनेट हुआ है .
साथ ही इस आर्टिकल में हम Filmfare awards 2024 Prediction की भी बात करेंगे .
Filmfare Awards 2024 Nominees Full List Hindi & Filmfare awards 2024 Prediction
- Filmfare Awards 2024 Nominees Full List Hindi & Filmfare awards 2024 Prediction
- Best Picture
- Best Picture ( critics )
- Best Actor in Leading Role ( Male )
- Best Actor in Leading Role ( Female )
- Best Actor ( Critics )
- Filmfare critics award for best actress
- Best Director
- Best Actor In supporting Role ( Male )
- Best Actor in supporting role ( female )
- Best Music Album
- Best Playback Singer ( male )
- Best Playback singer ( Female )
Best Picture
इस साल फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 में बेस्ट फिल्म कैटेगरी में 6 फिल्मे नॉमिनेट हुई है. जिनमे है एनिमल, 12th फेल, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, पठान, Omg 2, और जवान .
देखा जाए तो साल की बेस्ट पिक्चर उसे माना जाता है जो दर्शकों और क्रिटिक्स को पसंद आने के साथ साथ बॉक्स ऑफिस पर भी सफल साबित होती है और इन 6 फिल्मों में एनिमल, 12th Fail इस हिसाब से सबसे बड़ी दावेदार साबित हो सकती है साल की बेस्ट पिक्चर के लिए.
मुख्य रूप से ekarwaan की तरफ से पूर्णतया filmfare award for best film साल 2023 की तो वो है 12th Fail. जिसमे अच्छी कहानी है, बेहतरीन एक्टिंग है और उम्दा निर्देशन का मेल है.

Best Picture ( critics )
बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स कैटेगरी में उन फिल्मों को शामिल किया जाता है जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता प्राप्त नही कर पाई. मगर उनके बेहतरीन क्राफ्ट के कारण उनको दर्शकों और खासकर क्रिटिक्स की प्रशंसा मिली हो.
तो इस साल Best Picture Critics Category में कुल 7 फिल्में नॉमिनेट हुई है. जिनमे है देवाशीष मखीजा की जोराम, अनुभव सिन्हा को भीड़, अविनाश अरुण की थ्री ऑफ अस, नंदिता दास की Zwigato, मेघना गुलजार की सैम बहादुर, हंसल मेहता की फराज और विधु विनोद चोपड़ा की 12th फेल.
Note : ऊपर फिल्मों के नाम के साथ उनके निर्देशक का नाम इसलिए लिखा गया क्योंकि एक बेहतरीन क्राफ्ट बनाने में किस तरह निर्देशक अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करता है वो आपको जरूर ध्यान होना चाहिए .
तो देखा जाए तो फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 बेस्ट पिक्चर ( क्रिटिक्स ) कैटेगरी में ekarwaan के अनुमान से देवाशीष मखीजा की Joram को यह पुरुस्कार मिलना चाहिए. क्योंकि देखा जाए तो joram फिल्म को लगभग सभी क्रिटिक्स ने सराहा था.

Best Actor in Leading Role ( Male )
अवार्ड Goes to रणबीर कपूर . क्योंकि एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली.
मगर इस कैटेगरी में बाकी अन्य एक्टर्स भी नॉमिनेट हुए है. जिनमे है रणवीर सिंह ( रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ).
शाहरुख खान ( जवान और डंकी ),
सनी देओल ( गदर 2 )
विक्की कौशल ( सैम बहादुर ).

Best Actor in Leading Role ( Female )
फिल्मफेयर अवार्ड 2024 की इस कैटेगरी में शामिल दीपिका पादुकोण ने पठान फिल्म से साल की शुरआत कर दी थी. और वहीं डंकी फिल्म से तापसी पन्नू ने साल का अंत किया. इनके अलावा आलिया भट्ट अपनी फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी के लिए नॉमिनेट हुई.
वहीं कियारा आडवाणी ने सत्य प्रेम की कथा से अपनी एक्टिंग से सभी को बता दिया की वो भी एक अच्छी एक्ट्रेस है. साथ ही Thank You For Coming film में भूमि पेडणेकर ने, रानी मुखर्जी ने Mr.&Mrs Chatterjee फिल्म में अपनी एक्टिंग से लोगो का दिल जीता.
मगर फिर भी देखा जाए तो साल 2023 में एक्ट्रेस की कोई बेस्ट एक्टिंग देखने को नही मिली. यही कारण है को इस category में ekarwaan के हिसाब से Kiara adwaani और आलिया भट्ट सबसे आगे है. और आलिया भट्ट जिसमे भी सबसे पहले है इस अवार्ड को दावेदार .

Best Actor ( Critics )
अभिषेक बच्चन ( घूमर ), विक्रांत मस्से ( 12th Fail ), मनोज वाजपेई ( Joram ), पंकज त्रिपति ( OMG 2 ), राजकुमार राव ( भीड़ ), जयदीप अहलावत ( थ्री ऑफ अस ), विक्की कौशल ( सैम बहादुर ).
इस लिस्ट में देखा जाए तो अभिषेक बच्चन सरपाइज के रूप में निकले है. क्योंकि भले ही घूमर फिल्म फ्लॉप रही मगर उनकी एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स ने पसंद किया. मगर फिर भी मेरे अनुसार इस साल का बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स अवार्ड दिया जाएगा विक्रांत और विक्की कौशल दोनो को एक साथ.
क्योंकि दोनो को ही जबरदस्त एक्टिंग थी. M
मगर फिर भी दोनो में से एक चुनना हो तो मैं विक्रांत मस्से को चुनुगा.

Filmfare critics award for best actress
देखा जाए तो फिल्मफेयर 2024 की इस कैटेगरी में विविधता सबसे ज्यादा है. जो की काबिले तारीफ है. क्योंकि इसमें उन एक्ट्रेस को उन फिल्मों के लिए चुना है शायद जिनकी फिल्मों को हमने इस साल देखा भी नहीं.
जैसे शेफाली शाह को 3 ऑफ अस के लिए चुना है. वहीं सैयामी खेर को घूमर के लिए, वहीं सहाना गोस्वामी को Zwigato के लिए, दीप्ति नवल को गोल्डफिश के लिए, फातिमा सना शेख को धक धक के लिए और रानी मुखर्जी को मिस्टर एंड Mrs Mukherjee के लिए.
filmfare award for best actress केटेगरी में जो मेरे अनुमान में पहला और महत्वपूर्ण दावेदार है वो है शेफाली शाह. उनकी थ्री ऑफ अस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के कारण.

Best Director
इस साल कई सुपरहिट फिल्मे आई. साथ ही उनके निर्देशक भी अपनी अपनी अलग अलग खासियतों के कारण सुर्खियों में रहे. जहां एक ओर संदीप रेड्डी वांगा अपनी फिल्म एनिमल को लेकर सुर्खियों में रहे. वही विधु विनोद चोपड़ा अपनी उम्र के इस पड़ाव में भी 12th fail जैसी बेहतरीन फिल्म लाकर सुर्ख़ियो में रहे.
वहीं सिद्धार्थ आनंद ने वार के बाद यशराज के खाते में एक और बड़ी सुपरहिट फिल्म पठान दी. वहीं शाहरुख की इस साल दूसरी बड़ी हिट फिल्म जवान से साउथ सिनेमा के निर्देशक Atlee भी खासे सुर्ख़ियों में रहे .
मगर जिस निर्देशक ने अपनी फिल्म से मुझे सबसे ज्यादा सरप्राईज किया वो है करन जोहर. जो अपनी फिल्म ” रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ” से फिर से लोगो को नजरों में आए. क्योंकि भले ही यह फिल्म करन जोहर के सिनेमा की तरह ही लार्जर देन लाइफ हो मगर इस बार करन जोहर के निर्देशन में कुछ नयापन लगा. उनके निर्देशन में एक परिपक्वता दिखी.

Best Actor In supporting Role ( Male )
आदित्य रावल ( फ़राज़ )
अनिल कपूर ( एनिमल )
बॉबी देओल ( एनिमल )
इमरान हाश्मी ( टाइगर 3 )
टोटा रॉय चौधरी ( रॉकी और रानी की प्रेम कहानी )
विक्की कौशल ( डंकी )
इस बार फिल्मफेयर में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन एनिमल फिल्म को मिले है. बेस्ट सहायक कलाकार के लिए भी एनिमल फिल्म के लिए अनिल कपूर और बोबी देओल को नॉमिनेशन मिला है. देखा जाए तो बॉबी देओल filmfare award for best supporting actor प्रमुख दावेदार है मगर उनका रोल छोटा था तो शायद उनको यह अवार्ड ना मिल पाए. मगर मेरे अनुसार तो विक्की कौशल ही साल 2023 के बेस्ट सपोर्टिंग रोल ( मेल ) का अवार्ड जीत सकते है.

Best Actor in supporting role ( female )
जया बच्चन ( रॉकी और रानी की प्रेम कहानी )
रतना पाठक शाह ( धक् धक् )
शबाना आज़मी ( रॉकी रानी & घूमर )
तृप्ति धीमरी ( एनिमल )
यमी गौतम ( ओह माय गॉड 2 )
तृप्ति धीमरी भले ही एनिमल फिल्म के अपने छोटे से बोल्ड किरदार के लिए फेमस हुई. मगर मेरे अनुसार filmfare award for best supporting actress केटेगरी के लिए बेस्ट चॉइस है जया बच्चन . एक खडूस माँ के किरदार को उन्होंने इतने बेहतरीन ढंग से निभाया है की लगता है की यह उनका सत्य रूप है. ……क्या मतलब वो ऐसी ही है ?….सीरियसली ?
नोट : रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में एक दर्शय है. जहाँ रॉकी की फैमिली एक साथ खाना खा रहे होते है और अलिया भट्ट का किरदार रानी कुछ अपना भी इनपुट देती है. तब जया बच्चन जी का एक छोटा सा एक्सप्रेशन देखने को मिलता है. जिसे हमारे समाज में मुह बनाना कहते है. वो बहुत ही छोटा सा दर्शय है मगर हास्यास्पद जैसा लगता है.

Best Music Album
मुझे लगता है की filmfare award for best music director वाली केटेगरी में हमेशा ही तगड़ी प्रतिस्प्रधा रहती है. क्योकि हर साल कई ऐसी फिल्मे आती है जिनका म्यूजिक बहुत ही ज्यादा उम्दा होता है. और इस साल भी कई फिल्मे आई जिनका म्यूजिक बेस्ट था. जिनमे एनिमल के सारे गाने बहुत ही मधुरता वाले थे. साथ ही डंकी के गाने भी उतने ही मधुरता लिए हुए थे. तो मेरे अनुमान से इस साल बेस्ट म्यूजिक एल्बम का अवार्ड एनिमल फिल्म के म्यूजिक को मिलना चाहिए.
Best Playback Singer ( male )
अरिजीत सिंह ( सतरंगा & लुट पुट गया )
भूपिंदर बब्बल ( अर्जन वेल्ली )
शाहिद माल्या ( कुडमाई – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी )
सोनू निगम ( निकले थे कभी हम घर से )
इस केटेगरी में भूमिंदर बब्बल की सिंगिंग थोड़ी अलग है. उसी तरह सोनू निगम का गाया गाना ” निकले टे कभी हम घर से ” हमें उनके गाये गाने ” पंछी नदियाँ पवन के झोंके ” जैसा सुनाई पड़ता है. और उसी तरह खुबसूरत भी है. मेरे अनुमान में साल 2023 का बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भूपिंदर बब्बल को मिलना चाहिये. क्योकि उनके गाने में, उनकी आवाज़, उनकी सिंगिंग स्टाइल में नयापन है. बाकी तो देखते है की filmfare award for best male playback singer का अवार्ड किसको मिलता है.
Best Playback singer ( Female )
दीप्ती सुरेश ( Aararaari raaro – Jawan )
जोनिता गाँधी ( हे फिकर – 8 A.M )
शिल्पा राव ( बेशर्म रंग & छलेया )
श्रेया गौशाल ( तुम क्या मिले )
जितनी खुबसूरत ये स्त्रीयां है उतनी ही खुबसूरत इनकी आवाज़. बड़ा मुश्किल होता है इन जैसे टेलेंट में से एक को चुनना. मगर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के गाने ” तुम क्या मिले ” में श्रेया गौशाल द्वारा गाया भाग बहुत ही ज्यादा माधुर्यपूर्ण है. जैसे की आपके जेहन से आत्मा निकल कर आसमान में उड़ रही हो. तो मेरे अनुमान से इस साल filmfare award for best female playback singer की दावेदार श्रेया गौशाल है.
इनके अलावा और भी कई अन्य केटेगरी है नॉमिनेशन की. तो आप आगे लिंक पर क्लिक करके देख सकते है. और अपना अनुमान कमेंट बॉक्स पर लिखकर बता सकते है. – Filmfare Awards 2024 Nominees Full List
बाकी तो देखते है 28 जनवरी को की किसे मिलते है फिल्मफेयर अवार्ड्स और किसे नही . तब तक के लिए टाडा बाय बाय !!