From tv Series ( season 1-3 ) in hindi – review : अगर कोई मुझसे पूछे की कोई बढ़िया सी हॉरर थ्रिलर फिल्म या सीरीज बताओ तो मैं उन लोगो को एक ऐसी बेहतरीन टीवी सीरीज बताना चाहूँगा जिसे एक बार आप देखना शुरू करोगे तो हर एपिसोड के साथ आपके मन में कई प्रकार के सवाल उठने लगेंगे और उन सवालों का जवाब पाने के लिए आपकी जिज्ञासा और ज्यादा बढती जायेगी. सीजन दर सीजन, एपिसोड दर एपिसोड आपका दिमाग सवालों के घेरे में इस कदर उतर जाएगा की आपका दिमाग घूम जाएगा. और इस बेहद शानदार हॉरर थ्रिलर सीरीज का नाम है : फ्रॉम ( From ).

इन्स्ताग्राम चलाते हुए मुझे एक रील के माध्यम से इस सीरीज के बारे में पता चला था. मगर फिर भी मुझे शंस्य था की यह मुझे पूरी तरह संतुष्ट कर पाएगी की नहीं. और दोस्तों मैं आपको दावे के साथ कह सकता हूँ की जिस तरह से मुझे इस सीरीज को देखने में मजा आया, बेशक आपको भी उतना मजा आएगा. क्योकि इस सीरीज की कहानी जितनी बेहतरीन है, इसके किरदारों की लिखाई, उनको कलाकारों के द्वारा उतने ही बेहतरीन तरीके से निभाया गया है. जिससे की इस सीरीज की दुनिया में आप इस कदर घुस जाते हो की आपको उन किरदारों के इमोशनस, उस दुनिया के डर, माहौल से फरक पड़ने लगता है.
और जब कोई सीरीज, कोई फिल्म या कोई कहानी का प्रभाव इस कदर आपके इमोशनस पर पड़ने लगे तो समझ जाओ की इनसे जुड़े क्रिएटर्स की मेहनत सफल हो गयी. और हाल ही प्रचलन में आ रही फ्रॉम सीरीज के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. लगतार इसे प्रशंसा मिल रही है. इसकी कहानी की जितनी तारीफ हो रही है उतना ही उन कलाकारों की तारीफ हो रही है, जिन्होंने इस सीरीज के किरदारों को यथार्थ के करीब ला दिया है.
तो दोस्तों आइये From tv series season 1 in hindi – review के माध्यम से हम इस सीरीज के बारे में विस्तार से बात करते है. बात करते है उन कारणों, उन विशेषताओं की जो इसे एक बेहतरीन और गजब की सीरीज बनाते है.
From tv Series ( season 1-3 ) in hindi – review
एक रोज टेबिथा और जिम मेथेयु अपने दो बच्चो एथन मेथेयु और जूली के साथ कहीं जा रहे होते है. मगर रास्ते में एक पेड़ के कटे होने की वजह से उन्हें गाड़ी वापस घुमाना पड़ता है. और इस कारण वो जा पहुँचते है एक ऐसे सुनसान, दुनिया से अलग थलग छोटे से सुनसान शहर में, जहाँ कुछ गिने चुने लोग रह रहे है. जहाँ दिनचर्या सामान्य है. मतलब की लोग रेस्तौरेंट में खाना खा रहे है. जहाँ एक दारू का अड्डा है जहाँ दारु भी मिलती है. जहाँ पुलिस ऑफिसर है जो हर शाम होते ही सभी लोगो को घर के अन्दर जाने की हिदायत देता है. जिससे की लोग उन भूत पिसचो से बचे रहे जो रात में निकलते है.
यह देखकर टेबिथा और उसके परिवार को शुरुआत में आश्चार्य होता है , जैसे की दर्शको को होता है शुरुआत में. मगर जब धीरे धीरे कहानी आगे बढती है तो पता चलता है की लोग यहाँ पर कई समय से फसे हुए है. जो वापस अपने घर, अपने स्थान पर जाना चाहते है. मगर वापस जाने का कोई रास्ता नहीं है. कहानी धीरे धीरे उन लोगो की मनोदशा पर प्रकाश डालती है. उस जगह के प्रति कई सवालो को बुनती है. जिससे कहानी एपिसोड दर एपिसोड इंटरेस्टिंग होती जाती है.

यही कारण है की इस सीरीज की कहानी और स्क्रीनप्ले मजबूत पक्ष बन जाता है. जिसमे किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाती है. जो एक समझदार लेखन का उदहारण पेश करती है.
इस सीरीज में इसकी कहानी की जितनी तारीफ हो रही है. उतनी ही इसके एक्टर्स की तारीफ हो रही है. लगभग सभी एक्टर्स ने अपने अपने किरदार को मजबूती से पेश किया है. सभी ने इन किरदारों को अपने मजबूत अभिनय से वास्तविक बना दिया है. उनके इमोशनस, उनके भाव, उनके संवाद यथार्थ के करीब लगते है.
फ्रॉम टीवी सीरीज में कई सारे किरदार है. और सभी के किरदार को कहानी के अनुसार पर्याप्त समय और महत्व दिया गया है. जिसमे सबसे पहले हम बात करे तो Harold Perrineau की जिन्होंने इस सीरीज में बोयड नाम के पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है. जहाँ पहले सीजन में यह किरदार सारी समस्याओं के सामने डट कर खड़ा रहता है. वहीँ धीरे धीरे तीसरे सीजन आने तक यह भी टूटता सा दिखाई दिया है. बोयड जो इस टाउन में लोगो को सुरक्षित रखना चाहता है. मगर जब उसके सारे प्रयास विफल होते जा रहे है. तो वो टूटता जा रहा है. और इस किरदार की विरह व्यथा को हेरोल्ड ने बड़े ही जबरदस्त तरीके से अभिनीत किया है.
इसके अलावा भी कई सारे किरदार है. जिनकी लिखाई जितनी समझदार है उतनी ही मजबूत भी है. इसके लिए तारीफ करनी पड़ेगी इस सीरीज के क्रिएटर्स की. साथी ही इस तरह के बेहतरीन किरदारों को एक्टर्स से बहुत ही सही ढंग से निभाया है. इसकी भी तारीफ करना जरुरी है.

इस सीरीज मे कहानी बहुत ज्यादा उलझती जाती है. कई सारे किरदार, उनकी सोच, विचारों का टकराव, ज़िंदा रहने और इस रहस्यमई टाउन से बाहर निकलने की जद्दोजहद इस सीरीज मे बढे ही सही ढंग से दिखाई गयी है.
हा यह जरूर है की कई बार यह सीरीज थोड़ी स्लो हो जाती है. मगर इंटरेस्टिंग बनाये रखने के लिए क्रिएटर्स ने इस सीरीज मे कुछ भी उलजुलूल नहीं डाला है. सीरीज को एक सतह पर रखकर चले है. यही खासियते है जो इसे तारीफ के काबिल बनाती है. इसमें दिखाया गया छोटा सा टाउन खुबसूरत भी लगता है और डरावना भी. जिसे बैकग्राउंड म्यूजिक और भी ज्यादा गंभीर बनाने में पूरा योगदान देता है. फ्रॉम एक बेहतरीन सीरीज है जो डर का माहौल बनाये रखती है. जो आपका इंटरेस्ट बनाये रखती है. जिसे देखने में मजा आता रहता है.
यह सीरीज आप जरूर देखे. अमेज़न प्राइम पर मिल जायेगी.